Eyes Hospital: विश्वस्तरीय आई अस्पताल मेरे पिता का सपना सुंदरनगर वासियों ने किया साकार : मल्लिका नड्डा
हिमाचल टुडे, सुंदरनगर।
अम्बा शर्मा रोटरी चेरिटेबल ट्रस्ट का वार्षिक अधिवेशन सुंदरनगर के महामाया पैलेस धनोटू में आयोजित किया गया। जिसमें मल्लिका नड्ढा प्रेजिडेंट स्पेशल ओलंपिक्स भारत और चेयरपर्सन एशिया पेसिफिक एडवाइजरी कौंसिल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ट्रस्ट के चेयरमैन इंजीनियर बी. बी. कौशल ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अभी तक किए गए कार्य का लेखा जोखा पेश किया । इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के चीफ पैटर्न अम्बा शर्मा ने उपस्थित लोगो से ज्यादा ज्यादा दान देने की अपील करते हुए कहा कि जितना पैसा ट्रस्टी एकत्रित करेंगे उसका डबल वह अस्पताल निर्माण के लिए दान करेंगे ।
गौरतलब है कि रोटरी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सुंदरनगर में तकरीबन पंद्रह करोड़ की लागत से आँखों का आधुनिक चेरिटेबल अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। जिसके भवन के सभी तलो के लेंटर का कार्य सम्पूर्ण हो चुका है।
अम्बा शर्मा अभी तक 2 करोड़ 70 लाख रुपए रोटरी हॉस्पिटल के लिए दान कर चुके हैं।
अस्पताल निर्माण को विधायक ने दिए पांच लाख तो नड्डा ने की 10 लाख देने की घोषणा
सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने चेरिटेबल ट्रस्ट को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की वही मल्लिका नड्डा ने दस लाख की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश में विश्वस्तरीय आई अस्पताल उनके पिता का सपना था जो आज सुंदरनगर वासियों की बदौलत साकार होने जा रहा है।
वही उन्होंने आश्वासन दिया की दो फ्लोर के संपूर्ण निर्माण के लिए सीएसआर फंड के तहत विभिन्न संस्थानों ने पेशकश की वही अन्य फ्लोर के सपूर्ण कार्य के लिए भी जेपी नड्डा जी के माध्यम से फंड उपलब्ध करवाया जाएगा। वही उन्होंने उपस्थित लोगो से अपील की वह विशेष बच्चों और नारी सशक्तिकरण के लिए आगे आए।
अस्पताल निर्माण के लिए विधायक ने सरकार से की जमीन उपलब्ध
बता दे कि विधायक राकेश पहले भी तकरीबन 8 लाख अस्पताल निर्माण के लिए देने के साथ सरकार से जमीन उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभा चुके है ।
लोगों ने खूब दी अस्पताल को आर्थिक सहायता
इस अवसर पर रोटेरियन के. डी निराश द्वारा 5 लाख रुपए , जय सिंह ठाकुर गवर्नमेंट कांट्रेक्टर द्वारा 5 लाख रुपए , सुरिंदर सेन, मनाली स्वीट्स द्वारा 2 लाख तथा डॉ. अनुपमा सिंह, अमृत पाल सिंह, सुधांशु कपूर मंडी, लीला चौहान साईं नर्सिंग कॉलेज सुंदरनगर, कुमारी भावना मित्तल, प्रवीण अग्र्वाल, चंपा ठाकुर द्वारा एक एक लाख रुपए अम्बा शर्मा रोटरी चेरिटेबल ट्रस्ट को दान दिए।
चेरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्य अतिथि का जताया आभार
रोटेरियन प्रवीण अग्रवाल, वाईस चेयरमैन अम्बा शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का इस समारोह में पधारने और आर्थिक सहायता देने के लिए धन्यबाद किया। इस समारोह में सभी ट्रस्टी को सर्टिफिकेट भी बांटे गए।
Read More:
- Kisan-Bagwan: बागवानी से प्रदेश की आर्थिकी होगी सुदृढ़- जगत सिंह नेगी
- बीपीएल से नाम भी काटे और अब मिल रही धमकियां
- NHAI-FOURLANE-KIRATPUR-MANALI: फोरलेन निर्माण में करोड़ों का घपला
- Bajaj Freedom 125 Launch : भारतीय बाजार में लॉन्च पहली CNG Bajaj Freedom 125 बाइक-2-लीटर का फ्यूल टैंक और दिया है 2kg का CNG टैंक