NSUI: कालेजों में दाखिले की तिथि बढ़ाए एसपीयू (SPU) : एनएसयूआई (NSUI)
सुंदरनगर। महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक (MLSM) महाविद्यालय सुंदरनगर की एनएसयूआई (NSUI) इकाई ने एसपीयू (SPU) से कालेजों में दाखिले की तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है।
मंगलवार को एनएसयूआई (NSUI) सुंदरनगर इकाई के उपाध्यक्ष कर्ण सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय के प्राचार्य डा कामेश्वर कुमार के माध्यम से सरदार पटेल विश्वविद्यालय (SPU) मंडी के कुलपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में एनएसयूआई (NSUI) ने विश्वविद्यालय प्रशासन से यूजी कोर्सेज में दाखिले की तिथि को बढ़ाने की मांग की।
एनएसयूआई (NSUI) के इकाई उपाध्यक्ष कर्ण सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा महाविद्यालयों में दाखिला लेने की जो तिथि निर्धारित की गई थी वो समाप्त हो चुकी है और महाविद्यालयों (COLLAGES) में दाखिला प्रक्रिया रुक चुकी है, जिस कारण से विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कालेजों में दाखिला लेने से वंचित न रहे कोई भी विद्यार्थी
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय (SPU) प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करके दाखिला लेने की तिथि को बढ़ाया जाए ताकि महाविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके तथा कोई भी विद्यार्थी दाखिला लेने से वंचित न रहे। इस अवसर पर मोहित कुमार, दिव्या, तमन्ना, रोहित व अन्य एनएसयूआई
Read More:-