Colonel Sofia: कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री को हटाया जाए: Congress



Colonel Sofia: कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री को हटाया जाए


Colonel Sofia: कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री को हटाया जाए: Congress

HimachalToday.in

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने एक प्रेस बयान में मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मांग की कि ऐसे मंत्री को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाना चाहिए।

इंदु पटियाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया भारत की वीरांगना हैं, और उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर मंत्री ने न केवल महिला सम्मान को ठेस पहुंचाई है, बल्कि सेना के मनोबल को भी आघात पहुंचाया है।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि भले ही उच्च न्यायालय ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है, लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार ने अब तक इस पर चुप्पी साध रखी है।

उन्होंने कहा कि देश को चुनाव जीतने के लिए हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटा जा सकता है, लेकिन युद्ध में जीत पाने के लिए देश को कर्नल सोफिया जैसी बहादुर बेटियों की जरूरत है।

इंदु पटियाल ने भाजपा पर लोकतंत्र की मर्यादा भंग करने और कोरोना काल में दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप भी लगाया। साथ ही कांग्रेस नेताओं द्वारा आपदा के समय राहत पहुंचाने और सैनिकों के बीच जाकर मनोबल बढ़ाने के प्रयासों का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब “संविधान बचाओ अभियान” चलाने के लिए प्रतिबद्ध है और देश की बहादुर बेटियों व सैनिकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ...डोला सिंह महंत 

Read More: 




Post a Comment

0 Comments