HRTC's NCMC card is becoming the choice of bus passengers: बस यात्रियों की पसंद बन रहा एचआरटीसी का एनसीएमसी कार्ड
- कैशलेस भुगतान के लिए बस यात्रियों की पसंद बन रहा एचआरटीसी का एनसीएमसी कार्ड
- मैट्रो की तर्ज पर एचआरटीसी उपलब्ध करवा रहा सुविधा, दिल्ली, मुंबई में भी HRTC's NCMC मान्य
- डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते हुए शुरू की कैशलैस सेवा
- एनसीएमसी कार्ड के लिए नहीं इंटरनेट की जरूरत
- कार्ड एक सुविधाएं अनेक
- पांच साल होगी HRTC's NCMC कार्ड की वैधता
- महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट के अलावा दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अब यात्री यूपीआई, क्रेडिट व डेबिट कार्ड सहित नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से भी टिकट राशि का भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है। मैट्रो की तर्ज पर निगम की बसों में यह HRTC's NCMC कार्ड चलेगा। वहीं यह कार्ड देश के अन्य राज्यों में भी एचआरटीसी की सभी बसों में चलाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त इस कार्ड से यात्री पार्किंग फीस सहित शॉपिंग भी सुविधा उपलब्ध की जा रही है। जिसका कोई भी उपभोक्ता फायदा उठा सकता है।
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते हुए शुरू की HRTC's NCMC कैशलैस सेवा
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते हुए कैशलैस सेवा को आसान बनाने के लिए एचआरटीसी की बसों में एनसीएमसी कार्ड HRTC's NCMC की सुविधा शुरू की गई है। अब मैट्रो की तरह यात्री इस कार्ड का प्रयोग निगम की बसों में भी कर सकेंगे। वहीं यह कार्ड मुम्बई, दिल्ली में भी चलेगा, जिससे यात्रियों को बसों व मेट्रो में किराया देने के लिए कैश की जरूरत नहीं होगी।
एनसीएमसी कार्ड के लिए नहीं इंटरनेट की जरूरत
विशेष बात यह कि इस HRTC's NCMC कार्ड को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है। यह कार्ड सबसे अधिक वहां काम आएगा जहां इंटरनेट सेवा धीमी रहती है या इंटरनेट सुविधा ही नहीं है। ऐसे में यात्री बिना इंटरनेट के भी टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। निगम की बसों में चलने वाला यह एनसीएमसी कार्ड पहली बार मात्र 100 रुपए में बनेगा। इसके बाद व्यक्ति इसे अपने बैंक अकाउंट से रिचार्ज कर सकता है या फिर निगम के किसी भी बस काऊंटर में जाकर टॉप अप (रिचार्ज) करवा सकते हैं।
HRTC's NCMC कार्ड एक सुविधाएं अनेक
यह एक अंतर-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट कार्ड है। परिवहन कार्ड उपयोगकर्ता को यात्रा, टोल शुल्क (टैक्स), पैसे निकालने और खुदरा खरीद के लिए भुगतान करने में भी सक्षम है। इस तरह यह एक छतरी के नीचे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को एक साथ लाने के प्रयास के रूप में सामने आया है।
HRTC's NCMC पांच साल होगी कार्ड की वैधता
हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट के कार्यकारी क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कश्यपने बताया कि सरकाघाट डिपो में 19 अक्तूबर, 2024 को पहली बार उपभोक्ताओं को बिक्री के लिए यह कार्ड उपलब्ध करवाया गया। अभी तक 138 कार्ड यहां बनाए जा चुके हैं। यह कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से जारी किये जा रहे हैं। सरकाघाट बस स्टैंड में 100 रुपये की कीमत पर यह उपलब्ध हैं। यह कार्ड कम से कम से सौ रुपये तथा अधिक एक हजार रुपये तक रिचार्ज किया जा सकता है। कार्ड की वैधता 5 साल की होगी।
महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट के अलावा दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा
निगम द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। ग्रीन व स्मार्ट कार्ड तथा महिलाओं को निगम की बसों में किराए में 50 प्रतिशत छूट के अलावा दिव्यांगजनों को निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। यात्रियों के लिए एटीएम सुविधा भी आरंभ की गई है और यात्री कैश काउंटर पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
यात्रियों ने गिनाईं एनसीएमसी कार्ड की खूबियां
सरकाघाट क्षेत्र से संबंध रखने वाले सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें अपने व्यवसाय के लिए परिवहन निगम की बसों में हिमाचल के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश से बाहर भी जाना पड़ता है। निगम द्वारा संचालित HRTC's NCMC एनसीएमसी कार्ड से हमें काफी सुविधा मिल रही है, जिसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करता हूं।
क्षेत्र के एक अन्य व्यवसायी अशोक कुमार ने बताया कि हमें अपने कारोबार के कारण प्रदेश के बाहर जाना पड़ता है, जिसके लिए निगम की बस सेवाओं का प्रयोग करता हूं। राज्य सरकार द्वारा निगम की बसों मेंHRTC's NCMC कैशलैस सुविधा से हमें काफी फायदा हो रहा है, जिसके लिए प्रदेश सरकार का धन्यवादी हूं।
Read More: