HP Board Result 2025: प्रदेश भर में दसवां स्थान पर रही वर्धमान महावीर स्कूल की कोमल Komal of Mahavir School tenth in the state

HP Board Result 2025: प्रदेश भर में दसवां स्थान पर रही वर्धमान महावीर स्कूल की कोमल Komal of Mahavir School tenth in the state

HP Board Result 2025: प्रदेश भर में दसवां स्थान पर रही वर्धमान महावीर स्कूल की कोमल Komal of Mahavir School tenth in the state

  • प्रदेश भर में दसवां स्थान पर रही वर्धमान महावीर स्कूल की कोमल 
  • HP Board Result 2025: और CBSC 2025 का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत 


HimachalToday.in
सुंदरनगर. 14 मई/हिमाचल टूडे टीवी। वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल, सुंदर नगर की छात्रा कोमल राणा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HP Board Result 2025) की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 98.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में दसवां स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 

कोमल राणा सरकाघाट की मूल निवासी है। कोमल के पिता किशन चंद राणा भारतीय सेना में कार्यरत हैं और माता श्रीमती लता देवी एक गृहिणी हैं। कोमल महावी स्कूल के छात्रावास में ही रहकर पढ़ाई करती हैं।
कोमल राणा ने कहा कि उनका सपना एक सफल (Software Engineer) सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है। इनको यह सफलता कठिन मेहनत, आत्मानुशासन और विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल के रूप में हासिल हुई है। 

खास बात है कि महावीर स्कूल के छात्रावास में प्रदेश के दूर दराज जैसे लाहोल स्पिति और लददाख तथा किनौर के दायरे के छात्र में शिक्षारत है। 

विद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा जैन ने कोमल की सफलता पर मिठाई बांटकर कोमल को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “कोमल की यह उपलब्धि समस्त विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उसने यह सिद्ध किया है कि लग्न और परिश्रम से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है।”
कोमल ने बताया कि वह रोज़ाना 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करती हैं और स्कूल के साथ-साथ कोचिंग कक्षाओं में भी नियमित रूप से भाग लेती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और महावीर पब्लिक स्कूल के सहयोगी वातावरण को दिया है।
विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे महावीर पब्लिक स्कूल का शैक्षणिक स्तर और प्रतिष्ठा दोनों को मजबूती मिली है।
00

CBSC Result 2025: सीबीएसई के दसवीं के परिणाम में भी अव्वल रहे महावीर स्कूल के होनहार

CBSC Result 2025: सीबीएसई के दसवीं के परिणाम में भी अव्वल रहे महावीर स्कूल के होनहार

CBSC Result 2025: सीबीएसई के दसवीं के परिणाम में भी अव्वल रहे महावीर स्कूल के होनहार


CBSC Result 2025: सीबीएसई के दसवीं के परिणाम में भी अव्वल रहे महावीर स्कूल के होनहार 

सुंदरनगर के महावीर पब्लिक स्कूल का (CBSC Result 2025) सीबीएसई का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने बताया कि ऋषिका ने विज्ञान संकाय में 95.6 प्रतिशत से स्कूल में टॉप किया। जबकि कला संकाय में कोमल ने 95.3 प्रतिशत से टॉप किया है। ऋषिका का सपना एक सफल कंप्यूटर इंजीनियर बनने का है। उसकी माता एक शिक्षक शिक्षिका है और पिता कारोबारी है। 

वही कला संकाय से कोमल शर्मा ने 95.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोमल प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है और इसी लक्ष्य के साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई की दिशा निर्धारित की। इसके लिए उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला पाने के लिए परीक्षा भी दी है। उनके माता-पिता दोनों शिक्षक है। ...अंसारी

Read More: 


Post a Comment

0 Comments