Bhuttico traind 30 weavers: भुट्टिको ने 30 बुनकरों को प्रदान की बुनकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा बुनाई सामग्री

 


Bhuttico traind 30 weavers: भुट्टिको ने 30 बुनकरों को प्रदान की बुनकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा बुनाई सामग्री

Bhuttico traind 30 weavers: भुट्टिको ने 30 बुनकरों को प्रदान की बुनकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा बुनाई सामग्री 

  • भुट्टिको ने सिडबी के उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत टेंड किए 30 बुनकर 
  • तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद की विदाई 

HimachalToday.in

जिला कुल्लू की भुट्टिको बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड में सिडबी के उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय सहयोग से नये 30 बुनकरों को तीन महीने का (90) दिनों का प्रशिक्षण देने के उपरांत विधिवत विधाई समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

      इस विदाई समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अभिनव प्रताप सिंह सिडबी विकास अधिकारी (चंडीगढ़) मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण विदाई समारोह की अध्यक्षता भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने की। सभा के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने मुख्य अतिथि अभिनव प्रताप सिंह का पारंपरिक कुल्लवी (ताज) टोपी मफलर शाल से पहना कर स्वागत किया 

    इस प्रशिक्षण विदाई कार्यक्रम में 30 बुनकरों को बुनकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा बुनाई सामग्री आदि मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बुनकरों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से हुए लाभ के वारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर उन्हें भविष्य में किस प्रकार सिडबी द्वारा सूक्ष्म उद्योगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे भी जानकारी दी।

Bhuttico traind 30 weavers: भुट्टिको ने 30 बुनकरों को प्रदान की बुनकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा बुनाई सामग्री


       इस अवसर पर भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने मुख्य अतिथि अभिनव प्रताप सिंह सिडबी विकास अधिकारी का सभा की ओर धन्यवाद् व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बुनाई प्रशिक्षण से नए बुनकरों को इस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करके अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का मौका मिलेगा, ओर बुनकर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती हैं, सभा के उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर ने आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी लगाए जाए ताकि कुलव्वी पारंपरिक बुनाई कला को संरक्षित कर आगे बढ़ाया जा सके ओर  भविष्य में नए बुनकरों को तैयार किया जाए। इस प्रशिक्षण विदाई कार्यक्रम के दौरान सभा के प्रशिक्षु बुनकरों ने कुल्लवी नाटी डाल कर पहाड़ों गाने गा कर सभी लोगों को नाचने पर मजबुर किया।

        इस अवसर पर भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा के निदेशक मंडल के सदस्य निर्मला देवी,इंद्रा देवी, आत्मा राम, कलावती, टिकम राम, मुख्य महा प्रबंधक विजय ठाकुर, मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर महा प्रबंधक सुरती देवी, दिनेश ठाकुर, अनुज ठाकुर, लेख राम, सोमवती, वविता देवी, रमेश व अन्य बुनकर प्रशिक्षु उपस्थित रहे,   ...रिपोर्टः बंजार से डोला सिंह महंत। 

Read More: 

Post a Comment

0 Comments