Koldam accident averted: कोलडैम हादसा टला: एनटीपीसी की तत्परता से दो बच्चों की बची जान
एनटीपीसी प्रबंधन की पहल से कोलडैम में पानी में डूबते दो बच्चों की बचाई जान
कोलडैम हादसा टला: एनटीपीसी की तत्परता से दो बच्चों की बची जान
एनटीपीसी कोलडैम की त्वरित और मानवीय पहल से बुधवार को खंगड़ गांव में एक बड़ा हादसा टल गया। पानी में डूब रहे दो बच्चों को समय पर बचा लिया गया, जिससे इलाके में राहत और प्रशंसा की लहर दौड़ गई है।
घटना के समय एनटीपीसी प्रबंधन ने बिजली उत्पादन रोककर मानवीय निर्णय लिया और पानी के बहाव को नियंत्रित किया, जिससे स्थानीय तैराक राजेंद्र कुमार को बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद मिली।
इस सराहनीय कार्य में पंचायत सदस्य अंजना कुमारी, स्थानीय ग्रामीण कृष और अनुज, तथा तीसरी बच्ची की सूझ-बूझ की भी अहम भूमिका रही, जिसने समय रहते मदद की सूचना दी।
परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए सभी से सतर्कता बरतने की अपील की। एनटीपीसी द्वारा दिखाई गई तत्परता और समर्पण की हर ओर सराहना हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एनटीपीसी ने यह साबित किया है कि उनके लिए इंसानी जिंदगी सर्वाेपरि है।
HimachalToday.in
एनटीपीसी प्रबंधन की पहल से कोलडैम में पानी में डूबते दो बच्चों की जान बचाने में सफलता हासिल हुई है। विद्युत उत्पादन की बजाय बच्चों की जान बचाने की पहल के लिए परिजनों तथा कोलडैम प्रभावित ग्रामीणों और प्रतिनिधियों ने सहित जिसे भी पता चल रहा है एनटीपीसी प्रबंधन के सहयोग के लिए आभार जताते नहीं थक रहा है।
दरअसल शाम के समय कोलबांध में पानी छोडने से पहले बजाए गए सायरन पर ध्यान नहीं दिया और यह तीनों बच्चे खेलते हुए नदी की बहाव की चपेट में आ गए। इस दौरान जलस्तर बढ गया और बच्चे कोलबांध में पानी के बीच एक टिले पर चढ गए। इनमें लडकी ने खतरे को निकट देख अपनी जान बचाई और किनारे पर पहंुच गई।
बता दें कि पनविद्युत परियोजना के उत्पादन को रोक कर एनटीपीसी के अधिकारियों ने अपने मानविय सोच के चलते कोलबांध के गेट बंद करके जलस्तर को घटाया है। जिससे लोकल एक तैराक ने बच्चों को दो घंटे की कडे संघर्ष के बाद सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने बच्चों का
मनोबल बढ़ाया तथा सतर्कता बरतने और ऐसे घाटनाओं से बचने की अपील की है। इस अवसर पर
स्थानीय ग्रामीण तैराक राजेंद्र कुमार का भी सम्मान किया, जिन्होंने अपनी
जान की परवाह न करते हुए बच्चों को पानी से बाहर निकाला है। वहीं राजेंद्र कुमार
ने सुभाष ठाकुर का समय पर पानी रोकने के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि कैसे पानी
का बहाव कम होने के बाद उन्होंने बच्चों को एक-एक कर बाहर निकालना संभव हो पाया
है।
बुधवार को बिलासपुर जिले के खंगड़ गांव में शाम के समय एनटीपीसी कोलडैम के त्वरित कार्रवाई कर मानवीय निर्णय के चलते यह एक बड़ा हादसा टल गया। समय पर पानी का बहाव नियंत्रित नहीं होता, तो बच्चों को बचा पाना नामुमकिन था। गांव वासियों ने कहा कि एनटीपीसी ने साबित किया कि उनके लिए मानवीय जीवन सर्वाेपरि है।
प्रोडक्शन रोक नुकसान सहकर भी एनटीपीसी कोलडैम ने दी बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता
प्रोडक्शन को रोक अपना नुकसान सहकर भी एनटीपीसी कोलडैम ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी। शाम करीब पांच बजे बच्चों में से एक तीसरी बच्ची ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए स्वयं किनारे पहंच कर दो बच्चों के पानी में फंसे होने की सूचना स्थानीय वासी कृष और अनुज को दी। जहां एक ओर निचली भटेड़ की वार्ड नंबर तीन की पंचायत सदस्य अंजना कुमारी ने एनटीपीसी प्रबंधन को सचेत किया और राजेंद्र कुमार ने पानी के बहाव को भांपते हुए सही समय पर छलांग लगाई और एक-एक कर बच्चों को बचा लिया।
परिजनो ने की एनटीपीसी की तत्परता की भी सराहना
बच्चों की जान बचाने के लिए परिजनो ने एनटीपीसी की
तत्परता की भी सराहना की तथा तैराक राजेंद्र कुमार ने भी एनटीपीसी का विशेष
धन्यवाद किया। जबकि पंचायत सदस्य अंजना कुमारी ने कहा कि वह एनटीपीसी के सहयोग की
आभारी हैं कि उन्होंने बच्चों को बचाने में हर संभव मदद प्रदान की।
Rad More:
- यह भी पढें :-HP Board Result 2025: प्रदेश भर में दसवां स्थान पर रही वर्धमान महावीर स्कूल की कोमल Komal of Mahavir School tenth in the state
- यह भी पढें :-"Karsog Mandi News: बोर्ड ने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए दी ₹84,000 की आर्थिक सहायता | Govt Scheme Update"
- यह भी पढें :-Himachal Pradesh Govt. Jod: एक वर्ष में पूरी होगी करूणामूलक आधार पर लम्बित भर्ती प्रक्रिया
- यह भी पढें :-Bhuttico traind 30 weavers: भुट्टिको ने 30 बुनकरों को प्रदान की बुनकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा बुनाई सामग्री
- यह भी पढें :-HRTC's NCMC card is becoming the choice of bus passengers: बस यात्रियों की पसंद बन रहा एचआरटीसी का एनसीएमसी कार्ड
- यह भी पढें :-Bhuttico Weavers sold Rs. 13.22 crores products this year: भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा ने इस वर्ष 13,22, करोड़ रुपए के बेचे अपने प्रोडेक्ट
- यह भी पढें :-Sansad Anurag Thakur: सुंदरनगर में बोले अनुराग सिंह ठाकुर : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मां भारती के सच्चे सपूत
- यह भी पढें :-Chess Champion सुलेमान बने शतरंज नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 चैम्पियन, जीता स्वर्ण पदक