कुल्लू मे बाढ प्रभावितों को बांटी राशन किट और सामग्री
क्रयाश और एच.एस.जे. डेंटल कॉलेज रोटारैक्ट क्लब ने मदद को बढाए हाथ
Next 2News Himachal
क्रयाश समाजिक संस्था और एच.एस.जे. डेंटल कॉलेज के रोटारैक्ट क्लब ने ,राशन डोनेशन ड्राइव-हेल्प हिमाचल प्रदेश, योजना के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। इस कडी में संस्था ने कुल्लू घाटी की 100 पात्र लोगों को जरूरत की सामग्री प्रदान की है। जिसके तहत संस्था ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से सैंज घाटी, जिला कुल्लू मे प्रभावित स्थानीय लोगों को राशन किट, सेनेटरी, टूथपेस्ट टूथब्रश, साबुन सहित मेडिकल किट और तिरपाल की चादरें का वितरण किया।
हमारे संगठन मे विशेष रूप से डॉ. धर्मेश, डॉ साक्षी, आशीष, मनीष, अजय, डॉ लिजा सचदेव और डॉ. विवेक कपूर, राशन डोनेशन ड्राइव-हेल्प हिमाचल प्रदेश के कार्यक्रम अधिकारी, और सुरेश कुमार, व्यापार समिति सैंज, कुल्लू के समर्पित प्रयासों और अटूट प्रतिबद्धताओं के साथ ये पूरा हुआ है।