पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक: सुरेश ठाकुर का निष्कासन उचित, लेखराज राणा तीसरे विकल्प के रूप में उभरे
+ कुनिहार में सुरेश ठाकुर का निष्कासन उचित.
+ पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेंट्रल जोन की सुंदरनगर बैठक में बड़ा फैसला.
+ कुनिहार में उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर का निष्कासन सही.
+ हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेंट्रल जोन ने लिया निर्णय,
+ खींचतान रही तो लेखराज राणा होंगे तीसरे विकल्प.
HimachalToday.in
सुंदरनगर, 24 मई (हिमाचल प्रदेश) । हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेंट्रल जोन की एक अहम बैठक आज शुक्रवार को सुंदरनगर में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कुनिहार में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर का निष्कासन पूरी तरह से उचित और संगठन के संविधान के अनुरूप है।
खींचतान रही तो लेखराज राणा होंगे तीसरे विकल्प
बैठक में स्पष्ट किया गया कि यदि प्रदेश नेतृत्व को लेकर संगठन में इसी प्रकार की खींचातानी जारी रही, तो मंडी केंद्रीय ज़ोन की ओर से लेखराज राणा को प्रदेश उपप्रधान पद के लिए तीसरे विकल्प के रूप में मैदान में उतारा जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान हरीश शर्मा ने कहा कि किसी भी संस्था में संविधान सर्वोपरि होता है और सुरेश ठाकुर के विरुद्ध निष्कासन का निर्णय अनुशासनहीनता के चलते लिया गया है।
प्रदेश में आगामी चुनाव पुरानी कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही संपन्न होंगे।
महासचिव हुकम सिंह ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में आगामी चुनाव पुरानी कार्यकारिणी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही संपन्न होंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रदेश के सभी जिलों एवं खंडों की कार्यकारिणी ने यह भरोसा दिलाया है कि चुनाव जब और जहां होंगे, वे उसमें सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
कुल्लू जिला अध्यक्ष शेष राम ठाकुर ने भी प्रदेश नेतृत्व को पूरा समर्थन देने की घोषणा की। वहीं, बिलासपुर जिला अध्यक्ष जगदीश दिनेश ने संगठन को सोशल मीडिया के माध्यम से कमजोर करने के प्रयासों की आलोचना करते हुए सुरेश ठाकुर की निंदा की।
लाहौल-स्पीति के जिला अध्यक्ष रामनाथ बोध ने भी सेंट्रल जोन के निर्णयों का समर्थन करते हुए कहा कि उनका जिला संगठन के निर्णयों के साथ खड़ा है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला महामंत्री रोशन लाल कपूर ने सेंट्रल ज़ोन से आए सभी जिला पदाधिकारियों का स्वागत किया।
अंत में, वरिष्ठ उपप्रधान व मंडी जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा ने चारों जिलों के प्रधानों की ओर से यह प्रस्ताव रखा कि यदि संगठन में असहमति बनी रही तो मंडी से लेखराज राणा को प्रदेश अध्यक्ष पद का तीसरा संभावित उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।
प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेंट्रल जोन वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में कुलदीप गुलेरिया (बल्ह खंड), रेवती राम शर्मा (मंडी सदर), बृजलाल ठाकुर (सुंदरनगर), कृष चंद (महासचिव), गोपाल शर्मा, नरोत्तम धीमान, लेख राम कौंडल, प्रेम लाल शर्मा सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
Read More:
- यह भी पढें :-Bilaspur Bandli Hydro Engg. कॉलेज में यौन उत्पीड़न का मामला: निदेशक पर FIR, प्रबंधन की भूमिका पर उठे सवाल
- यह भी पढें :-NTPC-Koldam-Swachhta-Pakhwada: एनटीपीसी कोलडैम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन
- यह भी पढें :-India's global image strong: अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर | मंडी में 'ड्रग फ्री' अभियान की शुरुआत"
- यह भी पढें :-NTPC के CSR सीएसआर के तहत 25 महिलाओं ने किया ड्रैस मेकिंग कोर्स
- यह भी पढें :-Mandi-Pandoh-News: राइफल लोड करते समय गोली लगने से व्यक्ति की मौत-