NTPC के CSR सीएसआर के तहत 25 महिलाओं ने किया ड्रैस मेकिंग कोर्स

NTPC के CSR सीएसआर के तहत 25 महिलाओं ने किया ड्रैस मेकिंग कोर्स

NTPC के CSR सीएसआर के तहत 25 महिलाओं ने किया ड्रैस मेकिंग कोर्स

- एनटीपीसी के सीएसआर के तहत 25 महिलाओं ने किया ड्रैस मेकिंग कोर्स 
- प्रतिभागियों को भेंट किए गए सिलाई मशीनें और प्रमाण पत्र 
- CSR के  प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने सांझा किए अनुभव 

सुंदरनगर. 20 मई/हिमाचल टूडे टीवी।

एनटीपीसी (NTPC ) कोलडैम द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत मंडी जिले की बटवाड़ा पंचायत के गांव पंजोल्ठ में परियोजना प्रभावित परिवारों की महिलाओं हेतु शुरू किया गया छह माह का ड्रैस मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 मई को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण एनटीपीसी कोलडेम द्वारा राष्ट्रीय लघु उद्योग मंडी के सहयोग से संचालित किया गया। मंगलवार को आयोजित समापन समारोह में एनटीपीसी कोलडैम के अपर महाप्रबंधक (मा. सं.) सुगाता दासगुप्ता और वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) डॉ. अंजुला अग्रवाल एवं सहायक प्रबंधक (सीएसआर) श्री पूरन सिंह शामिल हुए और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सिलाई मशीनें प्रदान की गईं।

इस अवसर पर एनएसआईसी मंडी से जी.एम. श्री प्रवीन कुमार गांधी, मुख्य प्रबंधक श्री लोकेश भाटिया तथा गांव के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे। 

CSR के प्रशिक्षण से स्वरोजगार शुरु करने के लिए किया प्रेरित

इस CSR  के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 25 महिलाओं ने भाग लिया, जिन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रशिक्षण पूर्ण किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और उनको प्राप्त प्रशिक्षण से स्वरोजगार शुरु करने हेतु प्रेरित किया गया।

NTPC के CSR सीएसआर के तहत 25 महिलाओं ने किया ड्रैस मेकिंग कोर्स

CSR के  प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने सांझा किए अनुभव 

समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने एनटीपीसी कोलडैम का धन्यवाद करते  हुए अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार इस कोर्स ने उन्हें स्वरोजगार की राह दिखाई है। कई महिलाओं ने गर्व के साथ बताया कि अब वे अपने हुनर के बल पर सिलाई का कार्य करके आय अर्जित कर रही हैं और अपने परिवार के भरण-पोषण में सहयोग कर रही हैं। इस कोर्स ने न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बनाया है।  ...अंसारी

NTPC के CSR सीएसआर के तहत 25 महिलाओं ने किया ड्रैस मेकिंग कोर्स


Read More: 


Post a Comment

0 Comments