"PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Mandi: "मंडी में पीएम किसान योजना को लेकर विशेष ग्राम सभा बैठकें 25 और 29 मई को"
- "मंडी में पीएम किसान योजना"
- "विशेष ग्राम सभा बैठकें 25 और 29 मई को"
- "विशेष ग्राम सभा बैठकें 25 और 29 मई को"
HimachalToday.in
मंडी, 21 मई। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत पात्र किसानों को जागरूक करने तथा लाभार्थियों के डाटा को अपडेट करने के उद्देश्य से विशेष ग्राम सभा बैठकों के आयोजन के निर्देश जारी किए हैं। यह विशेष बैठकें मंडी जिला की सभी ग्राम पंचायतों में 25 मई एवं 29 मई 2025 को आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त ने बताया कि इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य ऐसे पात्र किसानों को योजना से जोड़ना है, जो किसी कारणवश अभी तक इसका लाभ नहीं ले पाए हैं। इसके अतिरिक्त, उन लाभार्थी किसानों की पहचान करना भी इस अभियान का हिस्सा है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। इन जानकारियों को संबंधित पटवारियों के सहयोग से एकत्र कर 31 मई 2025 से पूर्व पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य योजना को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाना है ताकि वास्तविक लाभार्थियों को इसका पूरा लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों से इस विशेष अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि योजना का लाभ जन-जन तक पहुँचाया जा सके। Read More:
यह भी पढें :-India's global image strong: अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर | मंडी में 'ड्रग फ्री' अभियान की शुरुआत"
यह भी पढें :-Lahaul-Hydropower-Protest-Pdaipur-Rally-2025: "लाहुल स्पीति में जल परियोजना विरोध उदयपुर रैली 2025" 23 मई को
यह भी पढें :-No Salary to GRS: हिमाचल में ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित वेतन नहीं, सुक्ख सरकार पर उठे सवाल
यह भी पढें :-Himachal Pradesh Govt. Jod: एक वर्ष में पूरी होगी करूणामूलक आधार पर लम्बित भर्ती प्रक्रिया
यह भी पढें :-Bhuttico traind 30 weavers: भुट्टिको ने 30 बुनकरों को प्रदान की बुनकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा बुनाई सामग्री
यह भी पढें :-HRTC's NCMC card is becoming the choice of bus passengers: बस यात्रियों की पसंद बन रहा एचआरटीसी का एनसीएमसी कार्ड