NTPC-Koldam-Swachhta-Pakhwada: एनटीपीसी कोलडैम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन


 NTPC-Koldam-Swachhta-Pakhwada: एनटीपीसी कोलडैम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन

Himachaltoday.in

कोलडैम, 21 मई 2025 — एनटीपीसी कोलडैम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा (16 मई से 31 मई 2025) के तहत आज परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता एवं सफाई अभियानों का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय समुदाय की सहभागिता देखते ही बनती थी।

 प्रभात फेरी का आयोजन

एनटीपीसी-साई और ड्रीम 11 कबड्डी अकादमी के सहयोग से नहर हर्नोड़ा क्षेत्र में एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया, जो हाथों में स्वच्छता के नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इसका उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

 विशेष स्वच्छता अभियान

इसके साथ ही विस्थापित कालोनी, शेरपा एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में:

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

  • स्थानीय महिला मंडलों की सदस्याएं

  • अन्य ग्रामीण महिलाएं व युवा

मिलाकर कुल लगभग 80 लोगों ने भाग लिया और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। इस अभियान ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि स्वच्छता केवल सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है।

  पखवाड़े का उद्देश्य

एनटीपीसी कोलडैम द्वारा मनाया जा रहा यह स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 मई 2025 तक जारी रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य है:

  • स्वच्छता को जन-सामान्य की आदत में शामिल करना

  • स्थानीय स्तर पर सफाई के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना

  • सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना

एनटीपीसी प्रबंधन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन-भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को एक आंदोलन का रूप दिया जा सकता है।

एनटीपीसी कोलडैम ने स्वच्छता पखवाड़ा (16-31 मई 2025) के तहत नहर हर्नोड़ा में प्रभात फेरी और विस्थापित कॉलोनी व शेरपा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। 80 से अधिक लोगों ने लिया भाग।

Post a Comment

0 Comments