नशे की रोकथाम को लेकर सरकार को महिलाओं ने भेजा मांगपत्र
खाली आवासों में गैर सम्माजिक गतिविधियों पर नहीं लगी रोक
Next 2 news Himachal
सुंदरनगर, अंसारी।
सुंदरनगर के बीबीएमबी कालोनी स्थित तुनाही महिला मंडल की बैठक आयोजन कमला देवी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नशे की रोकथाम और बीबीएमबी कालोनी में खाली कर्मचारी आवासों में गैर सम्माजिक गतिविधियों तथा बीबीएमबी के अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के रवैये को लेकर चिंता जताई गई। महिला मंडल ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित का सरकार को भेजा है।
कार्यकारिणी की बैठक में नशे की रोकथाम के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेेजा गया है। महिला मंडल का कहना है कि बीबीएमबी कालोनी में खाली पडे कर्मचारी आवास नशेडियों का अडडा बने हुए है। खाली आवासों में गैर सम्माजिक गतिविधयां अंजाम दी जा रही है और बीबीएमबी प्रबंधन शिकायत के बावजूूद कार्रवाई करने में नाकाम रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार बीबीएमबी कालोनी में नशे तथ उक्त गतिविधियों सेे निजात दिलाने के आदेश करें, अन्यथा महिलाएं सडकों पर उतर कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगी।
नीलम पटियाल दोबारा बनी प्रधान -बीबीएमबी की लापरवाही पर भड़की महिलाए
इससे पहले बीबीएमबी कालोनी स्थित तुनाही महिला मंडल की आम सभा हाउस पारित किया। हाउस में 29 में से 24 सदस्यों ने भाग लिया। कोषाध्यक्ष ठाकरी देवी ने मंडल का लेेनदेन का ब्योरा रखा। जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। सर्वसम्मति से नीलम पटियाल को दोबारा प्रधान चुना गया। जबकि संतोश कुमारी को वरिष्ठ उपप्रधान, गंगा देवी को उपप्रधान, चंपा अंजू को महासचिव व रेखा देवी को सह सचिव चुना गया है। जबकि रश्मी वर्मा को कोषाध्यक्ष तथा मीना देवी को मीडिया प्रभारी सहित सीमा देवी को सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई।
0 Comments