Himachal News: गमोहू में पहाड़ी दरकने से पांच मकान और मिडल स्कूल को खतरा
![]() |
विधायक राकेश जम्वाल |
हिमाचल टूडे न्यूज। सुंदरनगर।
भारी बारिश से सुंदरनगर के सलवाणा पंचायत में गमोहू में पहाड़ी दरकने से पांच मकान और मिडल स्कूल खतरे की चपेट में आ गए। घटना का पता चलने पर सरकारी तंत्र के कारवाई अमल में लाने से पहले ही विधायक राकेश जम्वाल ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के संग जायजा लिया।
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत सलवाना के गमोहू गांव में भारी वर्षा से प्राथमिक और मिडल स्कूल सहित ग्रामीणों के पांच मकानों को पहाड़ी के मलबे की जद में आने का खतरा बना हुआ है।
![]() |
Gumohu SNR-1 |
गुरुवार को खतरे में मद्देनज़र विधायक राकेश जम्वाल ने अधिकारियों के संग जायजा लिया और स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल में छुट्टी कर दी है।
पहाड़ी दरकने से जहां पर भारी मलबा आने से सड़क बंद हो गई है। वही पर दोनों स्कूलों और पांच घरों का रास्ता भी अवरुद्ध हुआ है।
सूचना मिलने पर विधायक राकेश जम्वाल मौके पर पहुंचे और जायजा लेते हुए प्रभावित लोगों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत की और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सुरक्षात्मक अतिआवश्यक कार्यवाई अमल में लाते हुए बंद रास्ते व सड़क को बहाल करने की बात कही।
![]() |
Gumohu SNR-2 |
इसके साथ विधायक राकेश जम्वाल ने एसडीएम सुंदरनगर से मामले को लेकर अतिआवश्यक कार्यवाई अमल में लाने हेतु बात की।
हरसंभव सहायता करने का दिया आश्वासन
विधायक राकेश जम्वाल ने पांचों घरों के मुखिया लालमन, इंद्र देव, लता देवी, देशराज सहित परिवारजनों से बातचीत करते हुए हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल के साथ पंचायत प्रधान चम्पा देवी, कंदार पंचायत के उपप्रधान प्रकाश, मंडल प्रवक्ता देशराज ठाकुर और क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Read More:-
- -KickBoxing: गोवा से किक बाक्सिंग में मैडल लाने पर सुंदरनगर के कनैड में जोरदार स्वागत
- -HP PWD WI: एचपी पीडब्लयूडी निरीक्षक 12 साल से पे स्केल के लाभ से वंचित
- -Baba-Balaknath-mandir: 65 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बाबा बालकनाथ मंदिर के लिए रोपवे