Bhuttico will celebrate Cooperative and Handloom Day: भुट्टिको मनाएगी सहकारिता तथा हथकरघा दिवस

Bhuttico will celebrate Cooperative and Handloom Day: भुट्टिको मनाएगी सहकारिता तथा हथकरघा दिवस 

Bhuttico will celebrate Cooperative and Handloom Day


  • Bhuttico will celebrate Cooperative and Handloom Day:
  • भुट्टिको मनाएगी सहकारिता तथा हथकरघा दिवस 
  • सहकारिता क्षेत्र में  Bhuttico अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिए योगदान के लिए दिए जाएंगे सम्मान 
  • प्रसिद्ध पहाड़ी गायक धर्मेंद्र शर्मा होंगे मुख्य अतिथि 
  •  21 अप्रैल सुबह   Bhuttico   भुट्टिको सभागार में होगा सम्मान समारोह

Himachaltoday.in

सहकार शिरोमणी  Bhuttico   भुट्टिको बुनकर सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व बागवान मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने जारी बयान में कहा कि 21 अप्रैल को सहकारिता तथा हथकरघा की मशाल को अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रज्वलित करने वाले शख्सियत स्वर्गीय ठाकुर वेद राम का जन्म दिन भुट्टिको के सभागार में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।


Bhuttico  सहकारिता क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिए योगदान के लिए दिए जाएंगे सम्मान 

Bhutiko     भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा समिति के प्रबंध निदेशक मण्डल में लिए गए निर्णय के अनुसार वर्ष 2024-2025 के लिए सहकारिता क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिए गए योगदान के लिए शंभु प्रसाद घिमरे काठमांडू नेपाल को सहकारिता क्षेत्र का अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार, महादेव पलसाना सी, ए, एस, सीकर राजस्थान व श्रीमति विमला मल उत्तराखंड चमोली, वेली राम सिंह न्यूल व श्रीमति चंद्रमणि भुट्टी कालोनी को बुनकर क्षेत्र में उनकी विशिष्ट उपलब्धियों व योगदान के लिए, एस,आर, हरनौत शिमला को साहित्य क्षेत्र के लिए, पंकज भार्गव इंडिया टी.बी,आई,बी, एन, 7 को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्षेत्र के लिए, आदित्य कांत शर्मा संवाददाता स्टेटमेन चंडीगढ़ को प्रिंट मीडिया क्षेत्र के लिए, नेम चंद ठाकुर अर्की सोलन को पुरोहित चन्द्र शेखर वेबस, लोक साहित्य राष्ट्रीय पुरस्कार, रामदेव कपूर, सेवानिवृत क्,च्,त्,व्, लाहुल को चांद कुलव्वी लाल चन्द प्रार्थी पहाड़ी कला संस्कृति राष्ट्रिय पुरस्कार, यादव किशोर गौतम नालागढ़ सोलन, व वीरेंद्र वीर ज्वालामुखी हिमाचल प्रदेश, को ठाकुर मोलू राम पहाड़ी भाषा साहित्य राष्ट्रिय पुरस्कार व सतपाल भटनागर कुल्लू व सुदर्शन विशिष्ट शिमला को लाइफ टाइम एचीवमेंट, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


प्रसिद्ध पहाड़ी गायक धर्मेंद्र शर्मा होंगे मुख्य अतिथि 

Bhuttico  इस अंतराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में पुरोहित चन्द्र शेखर वेबस की स्मृति में 19 अप्रैल को सायंकाल एक काव्य सन्ध्या का आयोजन होगा। इस आयोजन में प्रतिष्ठित कविगण अपना -2 काव्य पाठ करेंगे, और इस काव्य सन्ध्या के लिए पूर्व नायब तहसील दार, व प्रसिद्ध पहाड़ी गायक धर्मेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

 21 अप्रैल सुबह  Bhuttico   भुट्टिको सभागार में होगा सम्मान समारोह

21 अप्रैल की सायंकाल में चांद कुलव्वी लाल चन्द प्रार्थी सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री मति चारु प्रार्थी होंगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सोनम पूर्व कस्टम अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इन सभी विभिन्न कार्यक्रमों की अध्यक्षता सहकार शिरोमणि भुट्टिको के अध्यक्ष पूर्व बागवान मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश द्वारा की जाएगी।
Read More:   

Post a Comment

0 Comments