Dev darshan Suket Devta Mela 2025 सुंदरनगर सुकेत देवता मेले से देवताओं की विदाई
- Suket Devta Mela 2025 सुंदरनगर सुकेत देवता मेले से देवताओं की विदाई
- उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने की देवी देवताओं की पूजा
- काफी तेबल बुक का किया विमोचन
- उत्सव की बहुमूल्य परम्पराओं को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखा जाना चाहिए
- नशा मुक्त सुंदरनगर थीम की पहल की सराहना
Himachaltoday.in
सुंदरनगर का चैत्र माह के नवरात्रों में आयोजित होने वाला पांच दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला 2025, रविवार को देवताओं के पूजन और शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हो गया।
भाजपा विधायक के विरोध के दबाव में समापन समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने की।
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने की देवी देवताओं की पूजा
उन्होंने महामाया मंदिर में देवी देवताओं की पूजा अर्चना की तथा महामाया मंदिर से जवाहर पार्क मेला मैदान तक देवी देवताओं की भव्य शोभायात्रा में भी शामिल हुए। तत्पश्चात नवमी के अवसर पर कृषक प्रशिक्षण केंद्र कम्युनिटी हाॅल में कंजक पूजन किया।
सुकेत देवता पर प्रकाशित काफी तेबल बुक का किया विमोचन
उन्होंने राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के अवसर पर प्रकाशित काफी तेबल बुक का भी विमोचन किया और कहा कि यह एक सराहनीय पहल है और मेले में आए सभी देवी देवताओं को चादरें भी भेंट की।
उत्सव की बहुमूल्य परम्पराओं को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखा जाना चाहिए
उपायुक्त ने प्रदेशवासियों को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मेले एवं त्यौहार अपने में अनूठे होेते हैं और यह राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए हैं। सुकेत देवता मेला की बधाई देते हुए कहा कि इस उत्सव की बहुमूल्य परम्पराओं को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखा जाना चाहिए, क्योंकि यह एक राज्य के रूप में हमारी पहचान की पुष्टि करती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष भर उत्सव एवं त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। देव संस्कृति और इसकी विरासत हमारी राष्ट्रीय पहचान को परिभाषित करने के साथ ही हमारे मूल्यों, आस्था और आकांक्षाओं को प्रदर्शित एवं आकार भी प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार लोगों में नव उर्जा का संचार करते हैं और हमें इनमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।
नशा मुक्त सुंदरनगर थीम की पहल की सराहना
उन्होंंने मेले की नशा मुक्त सुंदरनगर थीम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य होती है। युवा पीढ़ी अगर नशे के चक्रव्यूह में फंस जाए तो हमारा देश व समाज आगे नहीं बढ़ सकेगा। इसलिए हमें युवाओं को हमेशा पढ़ाई ,खेल तथा सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस दौरान पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल, निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लालसिंह कौशल, मेला कमेटी अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण, तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, बीडीओ विवेक चौहान, ईओ नगरपरिषद सुंदरनगर हितेश शर्मा, मिसिज़ डीसी मंडी श्वेता देवगन, मिसिज़ एसडीएम सुंदरनगर एवं एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी, तहसील कल्याण अधिकारी धर्मशीला, सीडीपीओ पूनम चौहान, प्रधान सुकेत देवता कमेटी अभिषेक सोनी, देवी देवताओं के साथ आए देवलू, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Resd More:
- यह भी पढें :- मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अगुवाई में सुंदरनगर सुकेत देवता मेला 2025 का भव्य आगाज
- यह भी पढें :-Dev Mela 2025 Mul Mahunag bukhari: प्रगाढ़ आस्था का केंद्र श्री मूल माहूनाग जी
- यह भी पढें :- एनएच 305 संघर्ष समिति करेगी सड़कों पर हल्ला बोल आंदोलन
- यह भी पढें :-National Orthodontic Workshop: हिमाचल डेंटल कॉलेज में सिखाई बारिकियां
- यह भी पढें :-Sundernagar Nalwad Mela 2025 परम्परागत शोभा यात्रा के साथ सम्पन्न
- यह भी पढें :-Himachal Congress Govt. Don Best: सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का कार्य बेहतर
- यह भी पढें :- Baba-Balaknath-mandir: 65 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बाबा बालकनाथ मंदिर के लिए रोपवे