रोजगार व पर्यटन विकास को लेकर कांग्रेस सरकार ने उठाए बड़े कदम: इंदु पटियाल

Kullu News: रोजगार व पर्यटन विकास को लेकर कांग्रेस सरकार ने उठाए बड़े कदम: इंदु पटियाल
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष इंदु पटियाल

रोजगार और पर्यटन विकास को लेकर कांग्रेस सरकार ने उठाए बड़े कदम: इंदु पटियाल

Himachaltoday.in

कुल्लू, बंजार, (हिमाचल प्रदेश), बुधवार: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष इंदु पटियाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सरकार का उद्देश्य हर गांव के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है।

इंदु पटियाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के समय भी पैरा टीचर, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायत सचिव, मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत रोजगार सेवकों की नियुक्ति के माध्यम से व्यापक स्तर पर ग्रामीण युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया था।

शिक्षा और पशुपालन में नए पदों का सृजन

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इस नीति को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग में प्री-नर्सरी टीचर्स के 6200 पद सृजित किए गए हैं जिन्हें आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा।
वहीं पशुधन की सुरक्षा और संवर्धन के लिए पशु मित्रों के सैकड़ों पद भी सृजित किए जा चुके हैं। इसके अलावा सभी विभागों से रिक्त पदों का ब्यौरा लिया गया है और उन्हें भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है, जिससे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

मुख्यमंत्री का तीर्थन घाटी दौरा: पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इंदु पटियाल ने जानकारी दी कि व्यवस्था परिवर्तन की यह मुहिम हर क्षेत्र तक पहुंचे, इसके लिए मुख्यमंत्री दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में बंजार विधानसभा क्षेत्र की तीर्थन घाटी में स्थित नेचर पार्क में एक विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री सुक्खू ने संबोधित किया।

जनसभा के बाद मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में निर्धारित है, जहां वे दुर्गम घाटी में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
इसके साथ ही तीर्थन घाटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए जाएंगे। 
...डोला सिंह महंत की रिपोर्ट.  

Read More: 

    यह भी पढें :-https://www.himachaltoday.in/2025/05/banjar-tour-cm-sukhu-indira-gandhi-nidhi-check-distribution.html

Post a Comment

0 Comments