Congress Seva Dal- सेवा दल ने मनाई स्व. डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती

Congress Seva Dal- सेवा दल ने मनाई स्व. डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती

Congress Seva Dal- सेवा दल ने मनाई स्व. डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती  

  • सेवा दल ने पाकिस्तान में आंतक पर हवाईहमले पर भारतीय सेना को दी बधाई  
  •  सुंदरनगर में सेवा दल ने मनाई स्व. डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती  
HimachalToday.in

सुंदरनगर, 7 मई।   हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल मंडी जिला के अध्यक्ष प्रेम लाल गुडडू के नेतृत्व में हार्डिकर की जयंती मनाई। कार्यक्रम के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पद्म भूषण महान स्वतंत्रता सेनानी पूर्व राज्यसभा सांसद तथा सेवादल के संस्थापक स्व. डॉक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी है। इस अवसर पर हार्डिकर के देश सेेवा के मार्ग पर चलत का संकल्प लिया है। 

सेवा दल ने पाकिस्तान में आंतक पर हवाईहमले पर भारतीय सेना को दी बधाई  

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल मंडी जिला के अध्यक्ष प्रेम लाल गुडडू के नेतृत्व में हार्डिकर की जयंती मनाई। इस अवसर पर प्रेम लाल गुडडू ने सेना को बधाई देते हुए कहा कि सेना के सौर्य को हम नमन करते है। हमारे देश की सेवा के जवान देश के दुश्मनों को मुहतोड जबाव देते हैं। देश हित में भारत सरकार जोे भी कदम उठाती है, कांग्रेस पार्टी उनको पूर्ण समर्थन देेती है। 

इस अवसर पर बंसी लाल, दिला राम शास्त्री, कृष्ण लाल, जय सिंह, गंभीर सिंह, पियुष, वैेभव, मनीष, राहुल, दलीप सिंह, मांगलू राम, साहिल, इंदिरा देवी, सुमन देवी, पंकज रानी, अंजू देवी, शीला देवी, कमला देवी और मीरा देवी शामिल रहे।   

 Read More: 

Post a Comment

0 Comments