NTPC कोलडैम ने CSR के तहत सुंदरनगर के 11 स्कूलों को दिए 420 डेस्क

NTPC कोलडैम ने CSR के तहत सुंदरनगर के 11 स्कूलों को दिए 420 डेस्क

NTPC कोलडैम ने CSR के तहत सुंदरनगर के 11 स्कूलों को दिए 420 डेस्क

+ NTPC कोलडैम ने CSR के तहत सुंदरनगर के 11 स्कूलों को दिए 420 डेस्क
+ स्कूलों में ज़मीन या टाट-पट्टी पर बैठकर विद्यार्थियों को करनी पड़ती थी पढ़ाई 
+ विद्यार्थियों की मुस्कान बनी गवाह
+ स्थानीय पंचायतों और स्कूल प्रबंधन की सराहना

Himachaltoday.in

सुंदरनगर, हिमाचल टुडे टीवी। मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में कोलडैम परियोजना का संचालन कर रही एनटीपीसी (NTPC) ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत एक सराहनीय पहल की है। परियोजना से प्रभावित पंचायतों के 11 सरकारी स्कूलों को कुल 420 डेस्क भेंट किए गए हैं, जिससे छात्रों को अब बेहतर और सुविधा जनक तरीके से पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।

स्कूलों में ज़मीन या टाट-पट्टी पर बैठकर विद्यार्थियों को करनी पड़ती थी पढ़ाई 

लंबे समय से स्कूल प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधि इन स्कूलों में डेस्क की कमी की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, कई स्कूलों में विद्यार्थियों को ज़मीन या टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी, जिससे न केवल असुविधा होती थी बल्कि उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ता था।

पंचायत प्रतिनिधियों के आग्रह पर एनटीपीसी कोलडैम ने तत्काल संज्ञान लिया और अपने CSR विभाग के माध्यम से डेस्क उपलब्ध करवा दिए। इस सराहनीय कार्य से न केवल छात्र बल्कि अभिभावक और शिक्षक भी काफी खुश हैं। Report-An.

विद्यार्थियों की मुस्कान बनी गवाह

डेस्क मिलने के बाद छात्रों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें एक सम्मानजनक और आरामदायक माहौल में पढ़ाई करने को मिलेगा, जिससे उनका ध्यान पढ़ाई में और अधिक केंद्रित रहेगा।

स्थानीय पंचायतों और स्कूल प्रबंधन की सराहना

पंचायत प्रतिनिधियों और स्कूल प्रबंधकों ने एनटीपीसी कोलडैम का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक वास्तविक सामाजिक सरोकार का उदाहरण है। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसे प्रयासों से ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और बच्चे बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हो सकेंगे। 

Read More: 


Post a Comment

0 Comments