Mandi Volvo Accident: दिल्ली से कसोल जा रही वोल्वो बस पहाड़ी से टकराकर पलटी, 17 यात्री घायल; दो की हालत गंभीर
Himachaltoday.in
Mandi Raod Accident: दिल्ली से कसोल जा रही वोल्वो बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस में 32 यात्री सवार थे। हादसे में 17 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मंडी पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब चार बजे पेश आया। बिंद्रावणी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस पहाड़ी से टकराकर पलट गई। घटना के बाद पंडोह पुलिस ने जख्मी चालक और परिचालक समेत 17 यात्रियों का मेडिकल करवाया है। इसके बाद उन्हें भेज दिया है। दो घायलों को नेरचौक के लिए ले जाया गया है, जहां हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
जख्मी हुए यात्रियों की सूची
जख्मी हुए यात्रियों की पहचान चालक प्यार चंद (55) बिलासपुर घुमारवीं, सुनील कुमार (29) कांगड़ा रक्कड़, एश्ली सिहांता (23) पंजाब मोगा, प्रथम जैन अंबाला कैंट (22), प्रशांत महाराष्ट्र (39), अभिजीत चौधरी चांदगढ़, प्रणय सरवांगी गुरुग्राम, मुस्कान हिसार हरियाणा, पलक्षा गुरुग्राम, शिवांगनी गुरुग्राम, हरिहरण महाराष्ट्र, रौनक परमार महाराष्ट्र, इंद्रजीत गाजियाबाद यूपी, धनंजय महाराष्ट्र ईस्ट मुंबई, सूरज रावत उस्मानावाद महाराष्ट्र के रूप में हुई है। शेष अन्य 16 को मामूली चोटें आने से उनका मेडिकल नहीं करवाया है।
Read More:
- यह भी पढें :-Mangalore bridge collapsed: बंजार को जोड़ने वाला एनएच 305 पर बना मंगलौर का पुल टूटा
- यह भी पढें :-Wine Shop: 134 ठेकों में से 64 ठेके 30 प्रतिशत वृद्धि के साथ 33.27 करोड़ रुपये में नीलाम
- यह भी पढें :-Bhuttico will celebrate Cooperative and Handloom Day: भुट्टिको मनाएगी सहकारिता तथा हथकरघा दिवस
- यह भी पढें :-BBMB Employees Union will continue agitations : मांगों का समाधन होने तक संघर्ष जारी रखेगी बीबीएमबी ईम्पलाइस यूनियन