Mandi News: मंडी को मिली 10 में से 9 सीटें हारने की आर्थिक ‘राजदंड’ की सज़ा?

Mandi News: मंडी को सबसे पहले मिली 10 में से 9 सीटें हारने की  आर्थिक ‘राजदंड’ की सज़ा?-पहाड़ियों को मिला "3T पैकेज"

Mandi News: मंडी को मिली 10 में से 9 सीटें हारने 
की आर्थिक ‘राजदंड’ की सज़ा?


|(व्यंग्यात्मक समाचार )|  नोट: यह समाचार रिपोर्ट एक व्यंग्यात्मक शैली में प्रस्तुत की गई है, जिसका उद्देश्य जनता को वास्तविकताओं के प्रति जागरूक करना है। तथ्यों की पुष्टि संबंधित सरकारी विभागों से की जानी चाहिए। 

HimachalToday.in
सुंदरनगर/मंडी, हिमाचल प्रदेश|  हिमाचल प्रदेश में  जैसे ही सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पहाड़ों ने सोच लिया था — अब तो राहत की सांस मिलेगी। लेकिन किसे पता था कि वो सांस "पर्ची टैक्स", "ट्रांसफर लिफाफा स्कीम" और "1500 रूपए का छल" में दम तोड़ देगी?

"दानवीर कर्ण" कहलाने की राह पर अग्रसर सुक्खू 

"दानवीर कर्ण" कहलाने की राह पर अग्रसर कमरूनाग सुक्खू का राज शुरू होते ही मंडी को सबसे पहले सज़ा मिली — 10 में से 9 सीटें जो हार दी थीं! और फिर शुरू हुआ आर्थिक ‘राजदंड’:


Mandi News: मंडी को सबसे पहले मिली 10 में से 9 सीटें हारने की  आर्थिक ‘राजदंड’ की सज़ा?-पहाड़ियों को मिला "3T पैकेज"
Viral Letter.

नेताजी की जेब में घूमती ट्रांसफर रेट लिस्ट

इधर सरकारी कर्मचारियों को ‘ओपीएस सपना’ दिखा कर ट्रांसफर की सौदेबाज़ी शुरू कर दी गई — "रंग-बिरंगे लिफाफों" में घूमती उम्मीदें, और नेताजी की जेब में घूमती ट्रांसफर रेट लिस्ट

Mandi News: मंडी को सबसे पहले मिली 10 में से 9 सीटें हारने आर्थिक ‘राजदंड’ की सज़ा?-पहाड़ियों को मिला "3T पैकेज"
DH News 

विद्युत विभाग ने जलशक्ति विभाग को करोड़ों का बिजली बिल नोटिस थमा दिया

अब तो आलम यह है कि विद्युत विभाग ने जलशक्ति विभाग को करोड़ों का बिजली बिल नोटिस थमा दिया, और किसानों को मिलेगा सिर्फ "आंसू नोटिस"

दिल्ली में बिजली-पानी मुफ्त, और हिमाचल में —

"पानी तुम्हारा, बिजली तुम्हारी — लेकिन बिल दिल्ली से ज़्यादा!"

क्या यही "पहाड़ी न्याय" है?

पहाड़ियों को मिला 3 टैक्स, पैकेज

  • पर्ची टैक्स,

  • टेस्ट टैक्स,

  • टिकट टैक्स।


Mandi News: मंडी को सबसे पहले मिली 10 में से 9 सीटें हारने आर्थिक ‘राजदंड’ की सज़ा?-पहाड़ियों को मिला "3T पैकेज"

अब अस्पताल में ₹10 की पर्ची, बस में चढ़ते ही ₹10 का न्यूनतम किराया, और जल्द ही मुफ्त बिजली का सपना तोड़ता 125 यूनिट का नया बिल

इस छल के दो हिस्सेदार:

1500 की आस में बैठी पधर, सुंदरनगर और करसोग की महिलाओं को आज तक नसीब नहीं हुई एक भी किश्त।

  1. वो जनता जिसने ₹1500 के झांसे में वोट दे दिया।

  2. वो कर्मचारी वर्ग जिसने ओपीएस के नाम पर चुप्पी साध ली।


  1.      दिल्ली की सरकार बिजली-पानी मुफ्त कर सकती है, लेकिन हिमाचल की सरकार ने पहाड़ियों के हिस्से में पर्ची टैक्स, टेस्ट टैक्स और टिकट टैक्स भेजा है।

    कमाई शिमला के "दानवीर कर्ण" करेंगे और भुगतेंगे पहाड़ों के लोग।

    अब अस्पताल में दस रूपए की पर्ची, टेस्ट के नाम पर शुल्क, बस में चढ़ते ही दस रूपए का टिकट और जल्द ही मुफ्त बिजली की जगह 125 यूनिट का बिल भी हाजिर होगा।

    Mandi News: मंडी को सबसे पहले मिली 10 में से 9 सीटें हारने आर्थिक ‘राजदंड’ की सज़ा?-पहाड़ियों को मिला "3T पैकेज"
    DH News


नरेंद्र सिंह राजपूत का तीखा तंज:

"हिमाचलियों ने खुद अपने लिए 'छल नीति' चुनी है — अब भुगतना भी इन्हें ही पड़ेगा।"
"पानी के बिल शुरू, दवाओं के दाम दुगने, और बस किराया मिनिमम ₹10 — सुक्खू सरकार का विकास मॉडल पहाड़ों पर भारी!"

Read More: 

ह भी पढें :- Mandi News: कश्मीर या स्विटजरलैंड की वादियों को टक्कर देता है मंडी का देवीदढ़- विक्रमादित्य सिंह

ह भी पढें :- विशाल मेगा मार्ट मंडी में 9 पदों के लिए इंटरव्यू, वेतन का कोई खुलासा नहीं – बेरोजगारों में असमंजस
ह भी पढें :- हिमाचल में शिक्षा का सशक्तिकरण: 6,000 से अधिक शिक्षक भर्ती, 3100 और पदों पर जल्द होगी नियुक्ति – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
ह भी पढें :- सुंदरनगर के दक्ष ठाकुर ने कराटे प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक, राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
ह भी पढें :- सुंदरनगर में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी भवन को निजी कॉलेज को सौंपने पर विवाद, NSUI ने जताया विरोध 









Post a Comment

0 Comments