महाराणा प्रताप जयंती पर सुंदर नगर में भव्य रैली, राजपूत समाज की एकजुटता व श्रद्धांजलि सभा



महाराणा प्रताप जयंती पर सुंदर नगर में भव्य हवन, शस्त्र पूजन व श्रद्धांजलि सभा, रैली में उमड़ा राजपूत समाज


@Himachaltodaytv

सुंदर नगर (हिमाचल प्रदेश), 29 मई : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 485वीं जयंती के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर शहर में राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश एवं राजपूत सभा जिला मंडी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह आयोजन महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एक विशाल रैली में तब्दील हुआ।

रैली और आयोजन: श्रद्धा या शक्ति प्रदर्शन?

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष हवन, शस्त्र पूजन और पुष्पांजलि सभा से हुई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए। तत्पश्चात, एक शक्ति प्रदर्शन स्वरूप रैली निकाली गई, जिसमें “महाराणा प्रताप अमर रहें” के जयघोष, बैंड-बाजे और पारंपरिक परिधान प्रमुख आकर्षण रहे।

शहरवासियों का ध्यान खींचने वाली इस रैली ने जहां एक ओर गौरव और एकता का संदेश दिया, वहीं दूसरी ओर एक वर्ग विशेष की प्रमुखता को लेकर सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं में इसे “सांस्कृतिक राजनीति” की संज्ञा दी जाने लगी है।

 विशिष्ट अतिथि और प्रमुख उपस्थिति:

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन रणवीर सिंह पठानिया (पूर्व अध्यक्ष, पंजाब राजपूत कल्याण बोर्ड) रहे। उनके साथ मंच साझा किया:

  • जितेंद्र सिंह डढवाल, अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय राजपूत वेलफेयर सोसाइटी

  • अनिल ठाकुर, महासचिव, राजपूत वेलफेयर सोसाइटी

कार्यक्रम में हमीरपुर, बिलासपुर, और अन्य जिलों से आए राजपूत संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय सामान्य वर्ग के लोग भी उपस्थित रहे।

राजपूत महासभा हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष के.एस. जम्वाल ने अपने संबोधन में महाराणा प्रताप जी के शौर्य और बलिदान की गौरवगाथा सुनाते हुए कहा कि "महाराणा प्रताप ने देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका जीवन आज भी सभी जाति व समुदायों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।"

कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने भी भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • मेजर जनरल डी.वी.एस. राणा (प्रधान, एक्स-सर्विसमैन विंग)

  • समाजसेवी राजा ठाकुरडी.के. चंदेलविजय चंदेल

  • युवा विंग के अध्यक्ष अनिल ठाकुर, डॉ. रमेश मन्हास

  • हमीरपुर से उप प्रधान डी.एस. ढटवालियासुमित ठाकुर

  • ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश कौलजितेंद्र वशिष्ठ

  • महाजन सभा के प्रधान वीरेंद्र गुप्ताजेपी गुप्ता

  • अहलूवालिया सभा के प्रधान बालचंद वालिया

  • रोटरी अध्यक्ष घनश्याम गुप्ताएन.एस. खरबंदा

  • व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवालसुरेश कौशल

  • विश्व जागृति मिशन से विक्की खरबंदा 

  • अन्य गणमान्यजन जैसे अदालत सिंह ठाकुरहेम सिंह ठाकुरप्रेम लाल वर्मासुनील सेनराजेंद्र सेनसुदेश जम्वालपारुल ठाकुरपृथ्वी सेननरोत्तम रावतरमेश मेहतासुरेंद्र मिश्रा और नरोत्तम ठाकुर ने भी विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराई।

Read More: 


    ह भी पढें :-https://www.himachaltoday.in/2025/05/banjar-tour-cm-sukhu-indira-gandhi-nidhi-check-distribution.html

    Post a Comment

    0 Comments