Himachal Dental Collage: हिमाचल डेंटल कॉलेज का भव्य वार्षिकोत्सव सम्पन्न: शिक्षा, सेवा और संस्कार का अनूठा संगम

Himachal Dental Collage: हिमाचल डेंटल कॉलेज का वार्षिकोत्सव सम्पन्न: विद्यार्थियों की प्रतिभा,


Himachal Dental Collage: हिमाचल डेंटल कॉलेज का वार्षिकोत्सव सम्पन्न: विद्यार्थियों की प्रतिभा, संस्थान की सेवा भावना का अद्वितीय प्रदर्शन

हिमाचल डेंटल कॉलेज का वार्षिकोत्सव सम्पन्न: विद्यार्थियों की प्रतिभा
संस्थान की सेवा भावना का अद्वितीय प्रदर्शन
 छात्रों का सम्मान: अकादमिक और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
‘ह्यूज’ न्यूज़लेटर का विमोचन: संस्थान की उपलब्धियों का दस्तावेज
 सांस्कृतिक रंग में रंगा समारोह
कार्यक्रम की सफलता में योगदान

HimachalToday.in

सुंदरनगर | 19 जून 2025

हिमाचल डेंटल कॉलेज, सुंदरनगर ने गुरुवार को अपना वार्षिक समारोह भव्यता और गरिमा के साथ मनाया। इस अवसर पर एसपी मंडी श्रीमती साक्षी वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आयोजन संस्थान के निदेशक मंडल डॉ. अनिल सिंगला, डॉ. आशिमा सिंगला, डॉ. विकास जिंदल और डॉ. कनिका जिंदल के मार्गदर्शन और प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्रदर्शन और सेवाएं: स्वास्थ्य और शिक्षा का अद्भुत समागम

प्रदर्शन और सेवाएं: स्वास्थ्य और शिक्षा का अद्भुत समागम

प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कॉलेज की उपलब्धियों का उल्लेख किया, जिनमें शामिल हैं:

  • 1 लाख से अधिक मरीजों की ओपीडी स्क्रीनिंग

  • 6,000+ मरीजों की चिकित्सा शिविरों में जांच

  • 650+ रोगियों को मोबाइल डेंटल वैन से सेवा

  • कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में छात्रों के वैज्ञानिक शोध पत्र प्रकाशित

 छात्रों का सम्मान: अकादमिक और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • डॉ. इंदु ठाकुर (MDS, Orthodontics) और डॉ. प्रकृति शर्मा (MDS, Endodontics) ने यूनिवर्सिटी टॉप किया।

  • बीडीएस फाइनल ईयर में अंकिता पटिआल, थर्ड ईयर में सारा पुरी ने भी टॉप स्थान प्राप्त किया।

  • वार्षिक स्पोर्ट्स वीक के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया, जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लूडो, कैरम जैसे खेल शामिल थे।

    ‘ह्यूज’ न्यूज़लेटर का विमोचन: संस्थान की उपलब्धियों का दस्तावेज


 ‘ह्यूज’ न्यूज़लेटर का विमोचन: संस्थान की उपलब्धियों का दस्तावेज

समारोह के दौरान कॉलेज की तिमाही न्यूज़लेटर "ह्यूज" का विमोचन किया गया। इसमें कॉलेज की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया है।
मुख्य संपादक: डॉ. श्वेता वर्मा, सह-संपादक: डॉ. राजीव बिस्वासडॉ. आकाश अग्निहोत्री, छात्र संपादक: सिमरन कालिआ।

himachal-dental-college-annual-function-2025-sundernagar


 सांस्कृतिक रंग में रंगा समारोह

विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य, गायन व नाटक आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लोक कला और आधुनिक अभिव्यक्ति का संतुलित संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम की सफलता में योगदान

कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्था में डॉ. देवेंद्र शर्मा, डॉ. वसुंधरा पठानिया, डॉ. अंकिता गौर, डॉ. लीजा सचदेवा, डॉ. तमन्ना, और छात्र स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।

Read More: 

ह भी पढें :- Mandi News: सुंदरनगर के भीम सिंह बने श्रीलंका ट्रेनिंग कोर्स के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु, भारतीय सेना को दिलाया गौरव

ह भी पढें :-  Mandi News: हिमाचल विधानसभा कल्याण समिति ने मंडी जिले में बाल एवं वृद्ध देखभाल केंद्रों का किया निरीक्षण

ह भी पढें :- "OTP से राशन, अंगूठा हुआ बेकार – क्या अब तकनीक ही तय करेगी गरीब की भूख?"






Post a Comment

0 Comments