Mandi News: हिमाचल विधानसभा कल्याण समिति ने मंडी जिले में बाल एवं वृद्ध देखभाल केंद्रों का किया निरीक्षण


हिमाचल विधानसभा कल्याण समिति ने मंडी जिले में बाल एवं वृद्ध देखभाल केंद्रों का किया निरीक्षण

Himachaltoday.in

सुंदरनगर, (हिमाचल), 13 जून। हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कल्याण समिति ने आज जिला मंडी के विभिन्न बाल एवं वृद्ध देखभाल संस्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। समिति का नेतृत्व सभापति श्री मोहन लाल ब्राक्टा ने किया, उनके साथ समिति सदस्य विधायक श्री विनोद कुमार, श्रीमती रीना कश्यप, श्री लोकेंद्र कुमार, श्री दीप राज, श्री चंद्रशेखर एवं श्रीमती अनुराधा राणा भी उपस्थित रहे।

समिति ने दिव्य मानव ज्योति बाल देखभाल केंद्र, डैहर, बालिका देखभाल केंद्र, सुंदरनगर और वृद्ध आश्रम, देहरी सुंदरनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों एवं वृद्धजनों को दी जा रही सुविधाओं, रहन-सहन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन किया गया।


निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने बच्चों से संवाद स्थापित कर उनकी दिनचर्या, आवश्यकताओं और समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। समिति ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सुझाव दिए।

कल्याण समिति ने निरीक्षण के पश्चात संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि इन संस्थानों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली एवं मानवीय बनाया जा सके।

इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, तहसीलदार अंकित शर्मा, डीएसपी दिनेश कुमार, एक्सईएन जल शक्ति विभाग रजत गर्ग, एसडीओ दिनेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ...Ansari

 Read more: ह भी पढें :- "OTP से राशन, अंगूठा हुआ बेकार – क्या अब तकनीक ही तय करेगी गरीब की भूख?"

Post a Comment

0 Comments