Mandi News: बल्ह के विधायक गांधी पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी का सीधा वार
Himachal Today Tv.
मंडी/बड़सू।
बल्ह विधानसभा की ग्राम पंचायत बड़सू में मंगलवार को पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मंच पर राजनीतिक बयानबाजी उस समय चरम पर पहुंच गई। जब मुख्यातिथि और पूर्व ग्रामीण विकास एव पंचायती राज मंत्री प्रकाश चौधरी ने स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी पर तीखे आरोपों की बारिश कर दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बड़सू के प्रधान गोविंद राम बर्धन ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में संजीव गुलेरिया, चेयरमैन एपीएमसी मंडी, तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही मौजूद रहे।
प्रकाश चौधरी के बयान से गरमाया माहौल
मंच से बोलते हुए पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहाः मेरे कार्यकाल में जिन विकास कार्यों की नींव डाली और कार्य किए गए हैं, आज उनकी रिपेयर तक नहीं हो पा रही। स्थानीय विधायक पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। उन्होंने विधायक निधि की प्राथमिकताओं को ठंडे बस्ते में पड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक जनता को बताएँ कि निधि का उपयोग कहाँ हो रहा है।
इसके साथ ही भाजपा के मंडी के विधायकों पर निशाना साधते हुए चौधरी बोले-
जिन 9 भाजपाई विधायकों ने एम्स को बिलासपुर ले जाने के लिए स्वयं लिखकर दिया था, आज वही लोग हड़ताल में ड्रामे कर रहे हैं।
इस अवसर पर विशेष अतिथियों ने भी साधा विधायक पर निशाना है। एपीएमसी चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने भी बयानबाजी को और गर्माते हुए कहा कि बल्ह क्षेत्र में बहुउद्देशीय सब्जी मंडी भवन का शिलान्यास जल्द करवाया जाएगा।
एपीएमसी चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने स्थानीय विधायक पर सीधा हमला बोलते हुए कहा-
विधायक मानसिक संतुलन खो चुके हैं और सरकार पर अनर्गल बयान दे रहे हैं।
पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही ने हमला बोलते हुए कहा-
वहीं इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन राही ने भी मंच से कहा-जाति-पाति और बिरादरी के आधार पर विधायक चुनने से आज बल्ह के विकास पर ग्रहण लग गया है।
इन बयानों ने कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग दिया।
इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकार्पण अवसर पर मुख्यातिथि ने कई गणमान्य व्यक्तियोंकृजैसे कर्म सिंह सैनी, कुलदीप गुलेरिया, गौरव मरवाह, परमानंद आजाद, महिला मंडलों की प्रतिनिधियों और कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया।
विजय मेमोरियल कॉलेज के छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में पंचायत प्रधान गोविंद राम बर्धन ने मुख्यातिथि का शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया और पंचायत की उपलब्धियां व आगामी मांगें रखीं।
Read More:
यह भी पढें : - BJP News: कांग्रेस पर हमला: बंद हुई जनसुविधाएं, भाजपा दोबारा शुरू करेगी — राकेश जमवाल
यह भी पढें : - औट टनल फिर बनी हादसे का कारण, स्कूली बच्चों की बस बुलडोजर से टकराई — बड़ा हादसा टला
यह भी पढें : -Kullu News: भुट्टिको में NCDC का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
यह भी पढें : - Mandi News: हिमालय बचाओ जन सम्मेलन: बढ़ती आपदाओं पर गहन चर्चा

0 Comments