HRTC: सुंदरनगर में चरमराई एचआरटीसी बस सेवा, लोकल रूटों पर घंटों इंतजार में यात्री

HRTC: सुंदरनगर में चरमराई एचआरटीसी बस सेवा, लोकल रूटों पर घंटों इंतजार में यात्री
सुंदरनगर एचआरटीसी वर्कशॉप में मरम्मत के लिए खड़ी निगम की बसें। (फोटो HtTv)

HRTC: सुंदरनगर में चरमराई एचआरटीसी बस सेवा, लोकल रूटों पर घंटों इंतजार में यात्री

एचआरटीसी की अनदेखी का शिकार सुंदरनगर ।  सुंदरनगर में एचआरटीसी की बस सेवा अव्यवस्थित हो गई है। लोकल रूटों पर बसें नहीं चलने से यात्री परेशान हैं। कई बसें वर्कशॉप में मरम्मत के लिए खड़ी हैं, जिससे रूटों पर संचालन प्रभावित हो गया है। 3 से अधिक लाख किलोमीटर दूरी पूरी कर चुकी है, आधा दर्जन से अधिक इन बसों को भी सडकों से हटाया नहीं जा रहा।  

HimachalTodayTv.

सुंदरनगर/(मंडी)। सुंदरनगर क्षेत्र में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सेवा इन दिनों पूरी तरह चरमरा गई है। शनिवार को बस अड्डे पर सैकड़ों यात्री अपने-अपने रूट की बस का इंतजार करते नजर आए। कई लोग घंटों तक बसों की जानकारी लेने के लिए अड्डे के चक्कर काटते रहे।

वहीं, दूसरी ओर अड्डा प्रभारी और चालक-परिचालक भी वर्कशॉप के चक्कर लगाते रहे। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर डीपो की कई लोकल रूटों पर चलने वाली बसें तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई हैं। इन बसों को मरम्मत के लिए निगम की वर्कशॉप में भेजा गया है, लेकिन मरम्मत कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।

मौजूदा समय में सुंदरनगर डीपो की करीब आधा दर्जन बसें अपने-अपने रूट पर खराब होकर खड़ी हैं। इनमें धवाल रूट की एचपी 72 4088, बल्द्वाड़ा रूट की एचपी 31 3781, सध्याणी की एचपी 31 7320, बोबर की एचपी 31 9854 और जाहु रूट की एचपी 31 5171 बसें शामिल हैं। जाहु की बस की मरम्मत के बाद उसे बल्द्वाड़ा के रास्ते वापस लाया जा रहा है।

एचआरटीसी की अनदेखी का शिकार सुंदरनगर 

 सुदरनगर बस डिपो को 139 रूट आवंटित किए गए है। इसके लिए निगम ने सुंदरनगर को पूर्व में दी बसों की संख्या घटते हुए सभी तरह की कुल 83 रह गई है। वतर्मान में इन 83 बसों भी लंबे समय से 21 बसों को बडी मरम्मत के लिए हटाया गया है। खास पहलु है कि 139 बस रूट पर 62 बसों को दौडाया जा रहा है। 

बता दें कि पूर्व की सरकार के दौरान भी एचआरटीसी ने सुंदरनगर डिपो की अनदेखी की है और निकट के विभिन्न डिपो को नई बसें आवंटित की गई थी। बीते समय सिराज थुनाग आपदा की चपेट में आया था, उस समय से निगम ने सुंदरनगर डिपों की जंजैहली से हरिद्वार और जंजैहली से दिल्ली तथा सुंदरनगर से पठानकोट जैसे पुराने और महत्वपूर्व कमाउ माने जाने वाले रूट पर बस सेवा बंद कर दी है। 

डिपो में बसों की कमी पर कोई चर्चा तक नहीं 

हिमाचल सरकार नई बसों को शीघ्र निगम को देने जा रही है। लेकिन सुंदरनगर डिपो में बसों की कमी पर कोई चर्चा तक नहीं है। 83 बसों में बेहद पुरानी बसें जो 3 से अधिक लाख किलोमीटर दूरी पूरी कर चुकी है, आधा दर्जन से अधिक इन बसों को भी सडकों से हटाया नहीं जा रहा।  

इस विषय पर सुंदरनगर डीपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अजेंद्र चौधरी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं, अड्डा प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि वर्कशॉप में बसों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जैसे ही मरम्मत पूरी होगी, बसों को तुरंत रूट पर भेज दिया जाएगा।

मंडी मंडल के मंडलीय प्रबंधक उत्तम सिंह ने कहा कि सुंदरनगर डीपो में आ रही समस्या को लेकर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि लोकल यात्रियों को फिर से सामान्य बस सेवा मिल सके।

Read More: 

ह भी पढें Kullu News: सहकारिता के मसीहा स्वर्गीय ठाकुर वेद राम को श्रद्धांजलि | ठाकुर सत्य प्रकाश ने दिलाई निष्ठा की शपथ
ह भी पढें Shimla Masjid: शिमला की पांच मंजिला मस्जिद पर अदालत का फैसला: वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज
ह भी पढें सुंदरनगर में ‘द ग्लैमोर सैलून’ का भव्य उद्घाटन | हिमाचली सितारों की रही खास मौजूदगी
यह भी पढेंःPara Workers: हिमाचल में जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने मांगा सम्मानजनक वेतन
ह भी पढें :-- KVK Sundernagar: किसानों के लिए कृषि एवं पशुपालन संबंधी सुझाव
ह भी पढें :-- CM Sukhu: सुख सरकार का ‘व्यवस्था परिवर्तन’ निकला सिर्फ सैलरी परिवर्तन
ह भी पढें :-- Mandi News: अवैध कब्जों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय: चमन राही
ह भी पढें :--Mandi News: दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले में पहाड़न स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
ह भी पढें :-- CM Sukhu: सुक्खू की कन्यादान योजना से मंडी की 327 बेटियों के हुए हाथ पीले
यह भी पढेंः-  Total Mandi News: मंडी-15 अक्तूबर। जिला मंडी से चार खास समाचार
यह भी पढेंः- BJP News: भाजपा जिला किसान मोर्चा जिला सुंदरनगर ने किसे दी कमान
यह भी पढेंः- CM सुक्खू का भाजपा पर हमलाः एडिशनल बॉरोइंग में अड़ंगे लगा विकास में रोड़ा डाल रही है भाजपा
यह भी पढेंः- Himachal Panchayat Elections Postponed , पंचायत सचिवों को सौंपी जाएगी कमान
यह भी पढेंः- लद्दाख हिंसा पर हिमाचल वीर कल्याण समिति ने जताई नाराजगी, सोनम वांगचुक की रिहाई की उठाई मांग
यह भी पढेंः-  HPSSC Recruitment 2025: हिमाचल में नवंबर से शुरू होंगे रिटन एग्जाम, हजारों अभ्यर्थियों को राहत
यह भी पढेंः-  Action On Sonam Wangchuk: हिरासत में लिए पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक
यह भी पढेंः- Bjp News: कंगना रनौत और विधायक राकेश जमवाल ने शुरू किया बचत उत्सव
यह भी पढेंः- Mandi DC-अपूर्व देवगन : आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
यह भी पढेंः- Mandi: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मंडी जिले में लिया संकल्प
यह भी पढेंः- माता भद्रकाली मंदिर पर विवाद! सिंगार कक्ष पर ताला, लाखों के दान पर भी बवाल

Post a Comment

0 Comments