माता भद्रकाली मंदिर पर विवाद! सिंगार कक्ष पर ताला, लाखों के दान पर भी बवाल

bhadrakali-bharari-mandir-singar-room-controversy-sundernagar

माता भद्रकाली मंदिर पर विवाद! सिंगार कक्ष पर ताला, लाखों के दान पर भी बवाल 

HimachalTodayTv.

सुंदरनगर(मंडी)। 

सुंदरनगर के स्थित माता भद्रकाली भराड़ी मंदिर में नवरात्रों में माता के सिंगार को लेकर चौकीदार के कारण ससया का सामना करना पडेगा। माता के सिंगार के कमरे में चौकीदार का बिस्तर लगा कर लगाया ताला अभी तक नहीं खोला गया है। नवरात्रों को लेकर मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु सहित कुलजू चिंतित हो रहे है। माता भद्रकाली भराड़ी मंदिर कमेटी और माता के पुजारियों के बीच माता के सिंगार कक्ष पर लगा ताले का मामला अभी थमा नहीं है। अब माता के दालियों के द्वारा मिले दान को लेकर नया विवाद खडा हो गया है। 

मंदिर कमेटी को हटाने की मांग 

आरोप है कि आरटीआई के तहत दानियों के नाम की जानकारी मांगी गई। कमेटी प्रबंधन ने सरकार फंड नहीं मिलने के कारण आरटीआई के दायरे से नहीं आने का बहाना बनाया है। जबकि लाखों की राशि मंदिर को दान के रूप में सरकार से प्राप्त हुई है। इससे क्षेत्र वासी और श्रद्धालु भडक गए है और मंदिर कमेटी को हटाने की मांग कर रहे है। 

एसडीएम को मंदिर कमेटी ने सौंप दी झूठ जानकारी 

स्थानीय करीब दस श्रधालुओं ने हाल ही में एसडीएम सुंदरनगर से मंदिर कमेटी के दानियों के नाम की जानकारी मांगी है। सुंदरनगर एसडीएम को मंदिर कमेटी ने झूठ जानकारी सौंप दी कि उन्हे सरकार से कोई फंड प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके चलते कमेटी आरटीआई के दायरे में नहीं आती। 

मंडी डीसी से चार लाख की राशि मंदिर को दान के रूप में प्राप्त 

स्थानीय समाजसेवी अरून शर्मा, भुषण शर्मा और मंदिर के पुजारी सौरभ शर्मा ने कहा कि कमेटी ने गलत जानकारी देकर एसडीएम को गुमराह किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी डीसी से चार लाख सहित विभिन्न रूप से सरकारी लाखों की राशि मंदिर को दान के रूप में प्राप्त हुई। 

गर्भ गृह के साथ लगते माता के सिंगार व शयन कक्ष पर ताला 

 उन्होंने आरोप गलाया कि इससे पहले कमेटी प्रबंधन द्वारा मंदिर के गर्भ गृह के साथ लगते माता के सिंगार व शयन कक्ष पर ताला लगा दिया और यह कमरा करीब पांच महीने से पूर्व चौकीदार को दे दिया। शिकायत पर एसडीएम सुंदरनगर ने 10 जून को पुजारी और कमेटी की बैठक बुला कर कमेटी को 19 जुलाई तक चौकीदार से कमरा लेकर पूजा के लिए देने को आदेश किए थे। आदेश का दरकिनार कर कमेटी कमरे में लगा ताला नहीं खोल रही और दोबारा नवरात्रें आने वाले है। स्थानीय लोगों ने बैठक का आयोजन कर रोष जताया कि कमेटी धार्मिक आस्था के खिलाफ जा कर कार्य कर रही है। 

 फर्जी चुनाव करके बनी कमेटी को रदद करने के निर्देश 

अरून शर्मा ने कहा कि कमेटी प्रबंधन व्यक्तिगत स्वार्थ के चक्कर में सुंदरनगर एसडीएम को भी झूठी जानकारी देकर गुमराह कर रहा है। मंदिर को सरकार की ओर लाखों की राशि प्राप्त होने के बावजूद कमेटी ने छुपाई है। इसके हम लोगों ने अपने स्तर पर सारे सवूत जुटा लिए है। उन्होंने कहा कि फर्जी चुनाव करके बनी कमेटी को रदद करने के निर्देश के बावजूद न जांच की जा रही है और न ही कार्रवाई की जा रही है। पुजारी सौरभ शर्मा ने कहा कि माता के सिंगार कक्ष को चौकीदार को दे कर कमेटी द्वारा धार्मिक आस्थाओं के साथ जानबूझ कर छेडछाड की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर में तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है और करीब 45 लाख की सामग्री लाई गई है। लेकिन माता के सिंगार कक्ष को नहीं खोला जा रहा है। 

भूषण शर्मा ने कहा कि माता के शयन सिंगार कक्ष में चौकीदार का बिस्तर लगाना गलत धार्मिक आस्था और भावनावों से खेल है। 

कमेटी को दोबारा बुला कर आदेश किए जाएंगे

एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने मामला संज्ञान में आया है और नवरात्रे भी आ रहे है। कमेटी को दोबारा बुला कर आदेश किए जाएंगे। पहले भी मंदिर मामले में दोनों पक्षों की बैठक बुलाई थी औश्र सिंगार कक्ष के ताले को खोलने के आदेश किए गए थे। 

Read More: 

ह भी पढें :- सुंदरनगर में पार्किंग-नो पार्किंग विवाद, अटल पार्किंग और कार आगजनी बनी वजह

ह भी पढें :-NHAI हिमाचल विवाद. किरतपुर नेरचौक फोरलेन जाम. चंडीगढ मनाली फोरसेल टोल टैक्स.

ह भी पढें :- मंडी में मीर बख्श को 92 बीघा जमीन देने पर बवाल, नाचन विधायक ने जताया विरोध

ह भी पढें :- Mandi-बालीचौकी में भूस्खलन से 60 परिवार प्रभावित, 19 घर खाली, भुगर्भीय अध्ययन की मांग
ह भी पढें :-  Mandi:  टकोली, पनारसा और नगवाईं में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही
ह भी पढें :- नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट होगा अटल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
ह भी पढें :- घटिया फोरलेन निर्माण और NHAI की लापरवाही पर उठे सवाल
यह भी पढें :- हिमाचल में वोटों की चोरी पर गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी उठाए सवाल

ह भी पढें :-  Old age Penson: मंडी जिले में 10 हजार बुजुर्गों की पेंशन लटकी, सरकार के वादे हवा हवाई

ह भी पढें :- Mandi News: सत्य प्रकाश शर्मा: अनाथ बच्चों के मसीहा, 700 से अधिक जीवन संवारे"  

Post a Comment

0 Comments