NHAI हिमाचल विवाद. किरतपुर नेरचौक फोरलेन जाम. चंडीगढ मनाली फोरलेन टोल टैक्स.
Kiratpur Manali Four Lane: मंडी से चंडीगढ़ सिर्फ तीन घंटे में...प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali Four Lane) का पुंघ (सुंदरनगर) तक हरियाणा के गुरुग्राम से March 2024 सोमवार को वर्चुअली उद्घाटन किया था। 69.203 किलोमीटर लंबे फोरलेन के निर्माण कार्य पर 3375 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई थी।
NHAI-मंडी से चंडीगढ़ सिर्फ तीन घंटे में....बन गई आफत
HimachalTodayTv
मंडी हिमाचल (ब्यूरो)।
नौलखा से डेडौर चौक तक घरों में घुस रहा फोरलेन का पानी
प्रदेश कांग्रेस के युवा महासचिव शशिकांत ने कहा कि सुंदरनगर के कनैड और भौर पंचायत के नौलखा से डेडौर चौक तक निकासी के प्रबंध नहीं किए जाने के कारण फोरलेन का पानी घरों में घुस रहा है। उन्होंने कहा कि अधूरे और मोड वाले फोरलेन पर कई जाने चली गई है, लेकिन प्राधिकरण की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस मुददे को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू केे समक्ष रखा जाएगा। ताकि बेवजह किसी को जान न देनी पडें।
मंडी में फोरलेन निर्माण की लापरवाही, बारिश ने खोली कंपनी की पोल
Mandi Land Slide: मंडी जिले के पधर क्षेत्र में फोरलेन निर्माण कर रही गावर कंपनी की लापरवाही से कुन्नू में भारी बारिश के कारण गजौन रोड का कटाव हो गया. कंपनी की लापरवाही के चलते गजौन रोड़ के हुये भूमि कटाव के कारण लोग कंपनी की कार्यप्रणाली पर सड़क निर्माण की गुणवता पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं, बीती रात हुई भारी बारीश ने कंपनी की लापरवाही का पर्दाफाश कर दिया है, बरसात के पानी का सही तरीके चौनलाईजेशन ना होने के कारण, बरसात के पानी ने सड़क के बीच गहरी खाई पैदा कर दी है और लोगों के रोष ओर विरोध को देखते हुये कंपनी अब आनन फानन में गहरी खाई को गटके से भरने का प्रयास कर रही है ताकि रोड़ पर आवाजाही को सुनिश्चित किया सके.
टोल की वसूली के लिए भी हो रही चिलमचीली
टोल की वसूली के लिए भी चिलमचीली की स्थिति बन गई है। हिमाचल सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण साफ निर्णय नहीं ले पा रहा है या कहा जा रहा है कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के दबाव में कार्य कर रहा है। फोरलेन पर भूस्खलन और क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं के सामने आने के बाद वाहनों के जाम लगने से आमजन की हालत खराब हो गई है।
चंडीगढ मनाली फोरलेन पर घंटो जाम में फंस रहे लोग
चंडीगढ मनाली फोरलेन पर दर्जनों ऐसे स्पाट है जहां लोग घंटो जाम में फंस रहे। लोगों की सडक में फंसने से भारी परेशानी झेलनी पड रही है। एनएचएआई द्वारा लोगों की कोई सहायता नहीं की जा रही है। मार्ग में फंसे लोगों को प्रदे सरकार या स्थानीय लोग ही मदद कर रहे है।
विधानसभा में गूंजा चंडीगढ से मनाली फोरलेन पर लगे जाम का मामला
कुल्लू से मंडी, और मंडी से बिलासपुर के बीच भूस्खलन से आवाजाही आधित होने के अवाला जाम लगने से भी नुकसान हो रहा है। चंडीगढ से मनाली फोरलेन पर लग रहे जाम का मामले पर हाल ही में विधानसभा में भी सवाल पूछे गए। वहीं लाहौल स्पिति तथा कुल्लू जिले से किसानों का उत्पाद सब्जी आदि बगैरह लेकर आने वाले छोटे बडे वाहनों को भी बहुत नुकसान झेलना पड रहा है।
बारिश और भूस्खलन से कीरतपुर नेरचौक फोरलेन को हुआ काफी नुक्सान
हाल ही में हुए भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने कीरतपुर नेरचौक फोरलेन को काफी नुक्सान पहुंचाया था। विशेष तौर पर थापना, समलेटू और मंडी-भराड़ी क्षेत्रों में बड़े-बड़े पत्थर गिरने और मलबा जमा हो जाने से सड़क पर यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया था, जिससे वाहनों की आवाजाही लंबे समय तक प्रभावित रही। जिला प्रशासन ने 20 अगस्त को बलोह और गरामोड़ा टोल प्लाजा पर टोल वसूली को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। जिसे 23 अगस्त को बहाल कर दिया है।
निलंबन के बाद उपायुक्त के निर्देशों पर सदर, स्वारघाट, घुमारवीं और झंडूता के उपमंडलाधिकारियों द्वारा पूरे मार्ग का गहन निरीक्षण और मूल्यांकन किया गया। हाल ही में जिला प्रशासन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने बलोह से गरामोड़ा तक का दौरा किया। निरीक्षण कि बाद जो सड़क का हिस्सा यातायात के लिए सुचारू हो चुका है, लेकिन लगभग 0.83 किलोमीटर लंबा एक हिस्सा अभी भी मुरम्मत चल रही है। इस कारण इस हिस्से को टोल योग्य कुल दूरी में शामिल नहीं किया गया है।
खास बात हैः घटाई गई लंबाई के अनुसार ही वसूला जाएगा टोल
एनएचएआई और आपदा प्राधिकरण ने खराब सडकों के बावजूद टोल वसूल करने की जुगाड भी कर लिया है। एनएचएआई ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि कुछ स्थानों पर यातायात अभी भी चार लेन की बजाय दो लेन पर संचालित हो रहा है, जबकि अधिकांश जगह ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है। मूल्यांकन के बाद यह तय किया गया है कि अब टोल योग्य सड़क की कुल लंबाई घटकर 48.935 किलोमीटर रह गई है। अब नए आदेश के अनुसार पुराना आदेश रद्द कर दिया गया है और टोल शुल्क सिर्फ घटाई गई लंबाई के अनुसार ही वसूला जाएगा।
साइन बोर्ड, हैल्पलाइन नंबर और यातायात नियंत्रण व्यवस्था सुनिश्चित करे एनएचएआई
उपायुक्त राहुल कुमार ने एनएचएआई और टोल प्लाजा प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त साइन बोर्ड, हैल्पलाइन नंबर और यातायात नियंत्रण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे यात्रियों को किसी भी स्थिति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। Read More:
यह भी पढें :- Mandi-बालीचौकी में भूस्खलन से 60 परिवार प्रभावित, 19 घर खाली, भुगर्भीय अध्ययन की मांग
यह भी पढें :- Mandi: टकोली, पनारसा और नगवाईं में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही
यह भी पढें :- नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट होगा अटल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
यह भी पढें :- घटिया फोरलेन निर्माण और NHAI की लापरवाही पर उठे सवाल
यह भी पढें :- हिमाचल में वोटों की चोरी पर गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी उठाए सवाल
यह भी पढें :- Mandi-Kullu-Highway: भारी बारिश और भूस्खलन के बीच यात्रियों का सहारा बनी आर्मी की 133 ईको टास्क फोर्स
यह भी पढें :- बंजार वैली में NH-305 की खस्ता हालत पर भड़के हेम राज शर्मा, कहा – ‘पर्यटन और जनजीवन खतरे में’
यह भी पढें :- Old age Penson: मंडी जिले में 10 हजार बुजुर्गों की पेंशन लटकी, सरकार के वादे हवा हवाई
यह भी पढें :- नशे में डूबता हिमाचल: अब महिलाएं और किशोर भी बने निशाना, कब्रिस्तान-श्मशान तक बना अड्डा!
यह भी पढें :- 2023 की आपदा रिलीफ के 10 हजार करोड के बदले केंद्र ने दिए 1500 करोड : नरेंद्र मोदी आपदा पर भी मौन
0 Comments