Mandi: टकोली, पनारसा और नगवाईं में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही

Mandi-टकोली-पनारसा-और-नगवाईं-में-फ्लैश-फ्लड-से-भारी-तबाही

टकोली, पनारसा और नगवाईं में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही

HimachalTodayTv

मंडी (हिमाचल प्रदेश), 17 अगस्त।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में औट तहसील के टकोली, पनारसा और नगवाईं क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश से फ्लैश फ्लड की घटनाएं सामने आईं। तेज बारिश और पहाड़ी से आए मलबे के कारण कई घरों और दुकानों में पानी व कीचड़ भर गया। कई वाहन बह गए और नेशनल हाईवे बाधित हो गया। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई हैं। मंडी जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट जारी करते हुए नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

विस्तृत समाचार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर से भारी बारिश ने कहर बरपा दिया है।  रविवार तड़के कुल्लू जिले के मौहल क्षेत्र के छारशू नाले में बादल फटने से भारी बाढ़ आई, जिसने पिरड़ी होते हुए मंडी और कुल्लू के कई इलाकों को प्रभावित कर दिया। इस प्राकृतिक आपदा ने दोनों जिलों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। औट तहसील के टकोली, पनारसा और नगवाईं क्षेत्र में बीती रात और सुबह तड़के हुई मूसलाधार बारिश के बाद फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पहाड़ों से बहकर आया मलबा और पानी गांवों और बाजार तक आ पहुंचा, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

फ्लैश फ्लड के कारण कई घरों में पानी और कीचड़ घुस गया, दुकानों का सामान खराब हो गया और सड़क किनारे खड़े वाहन मलबे में दब गए। कुछ वाहन तेज बहाव में बह भी गए हैं। पनारसा और नगवाईं बाजार में भारी नुकसान की खबर है।

नेशनल हाईवे-21 (मंडी-कुल्लू मार्ग) पर जगह-जगह मलबा आने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई घंटों तक सड़क बंद रहने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बादल फटने और मूसलाधार बारिश से 21 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 28 गाड़ियां मलबे में दब गईं या बह गईं। कुल्लू के पाहनाला, खोखन और पिरड़ी क्षेत्रों में घरों में पानी घुस गया।

पिरड़ी में तीन गाड़ियां बह गईं, वहीं भुंतर बाजार की दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। शुरढ़ चौक के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे नौ वाहन बीच रास्ते में फंस गए। मलाणा डैम को भी नुकसान पहुंचा है।

दूसरी ओर, मंडी जिले में फ्लैश फ्लड ने तबाही मचा दी। कटौला और देवब्रडता क्षेत्र में भारी बारिश के बाद आए मलबे से 14 घर पूरी तरह बर्बाद हो गए।

साथ ही सात गौशालाएं और एक पैदल पुल बह गया। तीन कारें और 15 दोपहिया वाहन मलबे में दब गए। औट बाजार, टकोली सब्जी मंडी और माहौर पुल क्षेत्र में भी जगह-जगह मलबा फैल गया है।

प्रशासन ने बताया कि मंडी जिले में ही एनएच-21 के अलावा कुल 201 सड़कें बंद हो चुकी हैं। प्रदेशभर में अब तक मानसून के चलते 352 सड़कें, 1067 ट्रांसफार्मर और 116 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं।

प्रदेश सरकार के अनुसार, इस मानसून सीजन में अब तक 263 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 332 लोग घायल हुए हैं। भारी बारिश और भू-स्खलन से राज्य को अब तक 2,173 करोड़ से अधिक का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

प्रशासन की कार्रवाई

आपदा प्रबंधन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी मशीनों की मदद से सड़कों पर आए मलबे को हटाने का काम जारी है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

चेतावनी और अपील

मंडी जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।  -डोला सिंह महंत। 

Read More: 

ह भी पढें :-  Old age Penson: मंडी जिले में 10 हजार बुजुर्गों की पेंशन लटकी, सरकार के वादे हवा हवाई

ह भी पढें :- Mandi News: सत्य प्रकाश शर्मा: अनाथ बच्चों के मसीहा, 700 से अधिक जीवन संवारे"  
ह भी पढें :- मंडी न्यूज़ अपडेट: बस रूट आवेदन की तारीख बढ़ी, आंगनबाड़ी साक्षात्कार में बदलाव, बारिश को लेकर अलर्ट
ह भी पढें :-  सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद
ह भी पढें :- सुंदरनगर की नर्वदा शर्मा बनीं मिसेज़ फैशनेबल – नौकरी और मॉडलिंग में रचा नया इतिहास
ह भी पढें :- I.T.I. पास युवा 400 रु. दिहाडी पर मजबूर! मंडी में रोजगार की हकीकत से उठा परदा
ह भी पढें :-  नशे में डूबता हिमाचल: अब महिलाएं और किशोर भी बने निशाना, कब्रिस्तान-श्मशान तक बना अड्डा!
ह भी पढें :-  2023 की आपदा रिलीफ के 10 हजार करोड के बदले केंद्र ने दिए 1500 करोड : नरेंद्र मोदी आपदा पर भी मौन

 




Post a Comment

0 Comments