मंडी न्यूज़ अपडेट: बस रूट आवेदन की तारीख बढ़ी, आंगनबाड़ी साक्षात्कार में बदलाव, बारिश को लेकर अलर्ट
+ आंगनबाड़ी पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन
+ उपायुक्त ने किया नदी-नालों के किनारे न जाने का आग्रह
HimachalToday.in
Mandi News-बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई
मंडी, 22 जुलाई। हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा जिला मंडी के चयनित 12 बस रूटों पर स्टेज कैरिज वाहनों (टेम्पो ट्रैवलर) के संचालन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार ने आज यहां बताया कि इन बस रूटों के संचालन के लिए पहले 09 जून, 2025 से 21 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब विभाग ने इन रूटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 जुलाई, 2025 कर दिया है।
उन्होंने बताया कि चयनित रूटों की
सूची, नियम एवं शर्तें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://online.himachaltransport.hp.gov.in/publiclogin पर उपलब्ध हैं। इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर
सकते हैं।
-.-.-2-.-.-
आंगनबाड़ी पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन
मंडी, 22 जुलाई। बाल विकास परियोजना रिवालसर के
तहत आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथि में
परिवर्तन किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निदेशालय महिला एवं
बाल विकास, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत बाल विकास परियोजना रिवालसर, जिला मंडी द्वारा
संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अलग (खलाणू), माहन कोट व बड़गांव में आंगनबाड़ी
सहायिका तथा आंगनबाड़ी केंद्र सैण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों को भरने
के लिए पूर्व निर्धारित साक्षात्कार 23 जुलाई, 2025 को आयोजित होने थे।
प्रतिकूल मौसम एवं मार्गों की खराब
स्थिति को देखते हुए उपमंडलाधिकारी (ना.) कोटली द्वारा साक्षात्कार की तिथि में
परिवर्तन किया गया है। अब यह साक्षात्कार 19 अगस्त, 2025 को प्रातः 10 बजे उपमंडलाधिकारी
(ना.) कोटली, जिला मंडी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। विभाग ने संबंधित
सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे संशोधित तिथि व समयानुसार उपस्थित होना
सुनिश्चित करें।
-.-.-3-.-.-
उपायुक्त ने किया नदी-नालों के किनारे न जाने का आग्रह
मंडी, 21 जुलाई। मंडी जिला में गत दिनों से
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के दृष्टिगत उपायुक्त अपूर्व देवगन ने लोगों से
नदी-नालों के किनारे न जाने का आग्रह किया है।
उपायुक्त ने कहा कि मौसम विभाग की ओर
से पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई
है। ऐसे में नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ जाने की संभावनाएं बनी रहती हैं। ब्यास
नदी के जल संग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण जलाशयों का जल स्तर बढ़
जाने से बांधों से अतिरिक्त जल की निकासी भी करनी पड़ती है। ऐसे में उन्होंने आम
जनता, पर्यटकों एवं श्रमिकों से बरसात के मौसम में नदी-नालों के निकट न
जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश से भूस्खलन इत्यादि की
संभावनाएं भी बनी रहती हैं। ऐसे में अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
अपूर्व देवगन ने कहा कि जनता की
सुरक्षा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी
लोगों से जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन
करने का आग्रह किया। साथ ही मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम संबंधी चेतावनियों पर
विशेष ध्यान देने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में जिला
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टेलीफोन नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 तथा टॉल फ्री आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1077 पर सम्पर्क किया जा
सकता है।
Read More:
यह भी पढें :- Kullu News: सांसद बनकर मज़ा नहीं आया? तो बंद करो नौटंकी: कांग्रेस ने कंगना रनौत पर बोला तीखा हमला
0 Comments