"सांसद बनकर मज़ा नहीं आया? तो बंद करो नौटंकी: कांग्रेस ने कंगना रनौत पर बोला तीखा हमला"
बालीचौकी / मंडी, हिमाचल प्रदेश।
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं। प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता इंदु पटियाल ने एक तीखी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कंगना पर आपदा के समय "गायब" रहने, संवेदनहीन बयान देने और जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है।
इंदु पटियाल ने कहा, "देवभूमि की भोली-भाली जनता हर बार भावनाओं में बहकर वोट दे देती है, लेकिन जब आपदा आती है, तो उनके नुमाइंदे सत्ता के सिंहासन पर बैठकर आंख मूंद लेते हैं।"
“सांसद बनकर मज़ा नहीं आया” – तो मैदान क्यों संभाला?
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर कंगना को ये जिम्मेदारी पसंद नहीं आ रही तो उन्हें “ये नौटंकी बंद कर देनी चाहिए।”
उन्होंने सवाल उठाया – “अगर सांसद बनकर मज़ा नहीं आ रहा तो आप आई क्यों थीं मैदान में? अभिनय छोड़ जनता की सेवा करने की कसम खाई थी या प्रचार स्टंट करने की?”
आपदा में गायब, बयानों में ज़हर?
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मंडी संसदीय क्षेत्र में आपदा के समय कुल्लू के समेज गांव का ज़मींदोज होना, तांदी गांव में आगजनी, मणिकर्ण, डोभी और गड़सा घाटी की तबाही – सबकुछ हुआ, लेकिन सांसद कंगना रनौत सिर्फ “हावभाव दिखाकर लौट जाती हैं” और फिर गायब हो जाती हैं।
इंदु पटियाल ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में आपदा के दौरान कुल्लू का समेज गांव जमींदोज हो गया, तांदी गांव में आग ने सबकुछ खाक कर दिया, सैंज, मणिकर्ण, डोभी और गड़सा घाटी तक में तबाही मची – मगर सांसद कंगना रनौत केवल “हावभाव दिखाकर लौट जाती हैं” और फिर लापता हो जाती हैं।
“ड्राइवर और कुक पर चला जाता है मानदेय” – सांसद के बयान पर तंज
इंदु पटियाल ने सांसद कंगना के उस बयान को हास्यास्पद बताया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका मानदेय तो ड्राइवर और कुक पर ही खर्च हो जाता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि "ऐसे बयान न केवल संवेदनहीन हैं बल्कि हिमाचल की जनता का अपमान भी हैं।"
न सांसद निधि दी, न आवाज़ उठाई” – जनता के नाम पर राजनीति?
पटियाल ने कंगना पर आरोप लगाया कि वह अपनी सांसद निधि भी प्रदेश के विकास के लिए जारी नहीं कर रहीं क्योंकि उन्हें डर है कि इसका फायदा प्रदेश सरकार को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सरासर जनविरोधी सोच है क्योंकि सांसद निधि का उपयोग तो उन्हीं की अनुशंसा पर होता है, न कि राज्य सरकार के विवेक पर।
“साहिबजादे” और “जननायक” की तुलना
पटियाल ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की सराहना की, जिन्हें कंगना अक्सर तंज में “साहिबजादे” कहती हैं।
“आज वही साहिबजादे केंद्र में हिमाचल के लिए सशक्त पैरवी कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को उन्होंने सीमित संसाधनों में भी राहत कार्यों के लिए “जननायक” कहा। ...Report- D.S.Mahant
Read More:
यह भी पढें :- Mandi News: “2023 की तबाही का हिसाब बाकी, अब 2025 की बरसात से नुकसान की जांच पर फिर मंडी में आई टीम ?“
यह भी पढें :- नशे में डूबता हिमाचल: अब महिलाएं और किशोर भी बने निशाना, कब्रिस्तान-श्मशान तक बना अड्डा!यह भी पढें :- 2023 की आपदा रिलीफ के 10 हजार करोड के बदले केंद्र ने दिए 1500 करोड : नरेंद्र मोदी आपदा पर भी मौनयह भी पढें :- मुख्यमंत्री सुक्खू का मंडी दौरा: आपदाग्रस्तों को मिलेगा घर, किराया भत्ता और पुनर्वास योजनायह भी पढें :- NTPC की मनमानी और सरकार की चुप्पी पर गरजा पंचायती राज संगठन, चुनाव से पहले गांव-गांव दौरे की चेतावनीयह भी पढें :- Kullu-कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल का . कंगना रनौत पर तगडा हमलाः 2023 की आपदा में किया धोखाः अबभी बहाने!यह भी पढें :- आपदा प्रभावित सराज क्षेत्र में 24 मेडिकल टीमें सक्रिय, 9 गर्भवती महिलाएं सुरक्षित अस्पताल पहुंचाई गईंयह भी पढें :- सुंदरनगर की तमन्ना ने पास की GATE परीक्षा, IIT दिल्ली में पाया प्रवेश | बेटी ने रचा नया इतिहास
यह भी पढें :- बगस्याड से पैदल थुनाग पहुंचे मंत्री विक्रमादित्य, आपदा में टूटे लोगों का थामा हाथ
यह भी पढें :- आपदा में हिमाचल को छोड़ गए नेता! – हीरा पाल सिंह का JP नड्डा और सांसदों पर तगड़ा हमला