सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद

सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद

सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं टेक्नोलॉजी से अपने ज्ञान को निरंतर अद्यतन रखना समय की मांग

Himachaltoday.in

मंडी, हिमाचल प्रदेश।
हिमाचल प्रदेश के निदेशक अभियोजन माननीय महेंद्र सिंह चौहान, जो कि 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ने अपनी सेवानिवृत्ति से पूर्व जिला मंडी का दौरा किया। इस अवसर पर मंडी न्यायिक विभाग की ओर से एक सादे व गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह 19 जुलाई को मंडी में आयोजित किया गया है। 

मुख्य अतिथि श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि कानून में समय-समय पर हो रहे बदलावों और न्यायालयों के नवीनतम निर्णयों से अद्यतन रहना अभियोजन प्रणाली की सफलता के लिए आवश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीकों को अपनाना वर्तमान समय की अनिवार्यता बन चुका है, जिससे पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने में सहायता मिल सकती है। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं टेक्नोलॉजी से अपने ज्ञान को निरंतर अद्यतन रखना समय की मांग

उन्होंने अपने अमूल्य अनुभव साझा करते हुए कहा कि बदलती परिस्थितियों एवं हाईटेक युग में सभी सरकारी वकीलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं टेक्नोलॉजी से अपने ज्ञान को निरंतर अद्यतन रखना समय की मांग है। 

न यादगार पलों के दौरान माननीय निदेशक अभियोजन के मंडी आगमन पर जिला मंडी की ओर से जिला न्यायवादी मण्डी श्री विनोद भारद्वाज द्वारा उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।

 न्यायिक अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत

इस अवसर पर मंडी जिला न्यायवादी श्री विनोद भारद्वाज ने माननीय निदेशक अभियोजन का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में कई विशिष्ट अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • सयुक्त निदेशक अभियोजन (उत्तरी क्षेत्र) श्री संजीव कटोच

  • जिला न्यायवादी धर्मशाला श्री एन.एस. चौहान

  • जिला न्यायवादी (आयुक्त कार्यालय मंडी) श्री जितेन्द्र गोस्वामी

  • जिला न्यायवादी (पीटीसी डरोह) श्री कपिल

  • जिला न्यायवादी (विजिलेंस) श्री उदय सिंह

इसके अतिरिक्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी श्री सागर चंद ने भी निदेशक अभियोजन का स्वागत किया।

सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद

कर्मचारियों से संवाद और रात्रि भोज का आयोजन

इस अवसर पर माननीय निदेशक अभियोजन ने जिला मंडी के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से जिला न्यायवादी कार्यालय में मुलाकात की। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए चाय की व्यवस्था भी की गई थी।

उक्त कार्यक्रम के उपरांत माननीय निदेशक महोदय के सम्मान में होटल वैली व्यू, मंडी में रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अभियोजन अधिकारी सपरिवार समिल्लित हुएस इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सयुक्त निदेशक अभियोजन श्री एन.के. शर्मा, सेवानिवृत्त सयुक्त निदेशक अभियोजन, श्री आर.एल. सैनी  तथा सेवानिवृत्त जिला न्यायवादी श्री विनोद बहल ने भी सहभागिता की

शाल व टोपी पहनाकर तथा हिमाचल प्रदेश का पारंपरिक स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित 

इस सादे एवं गरिमामय समारोह में जिला न्यायवादी मंडी द्वारा निदेशक अभियोजन महोदय को शाल व टोपी पहनाकर तथा हिमाचल प्रदेश का पारंपरिक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, माननीय निदेशक अभियोजन की धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी चौहान जी को भी महिला अभियोजकों द्वारा शाल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में श्री विनोद भारद्वाज ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद करते हुए, जिला भर से आए अपने सभी सहयोगियों का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। स्रोत-डीपीआरओ

Tag: #महेंद्रसिंहचौहान #निदेशकअभियोजन #मंडीसमाचार #हिमाचलन्यायपालिका #सेवानिवृत्तसमारोह #AIinLaw #हिमाचलसमाचार #विनोदभारद्वाज

Read More: 

ह भी पढें :- Kullu News: सांसद बनकर मज़ा नहीं आया? तो बंद करो नौटंकी: कांग्रेस ने कंगना रनौत पर बोला तीखा हमला 

Post a Comment

0 Comments