बिलासपुर में पूर्व पीएम राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, दिव्यांग बच्चों संग मनाई जयंती

बिलासपुर-में-पूर्व-पीएम-राजीव-गांधी-को-दी-श्रद्धांजलि,-दिव्यांग-बच्चों-संग-मनाई-जयंती

बिलासपुर में पूर्व पीएम राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, दिव्यांग बच्चों संग मनाई जयंती

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)।
भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती को आज बिलासपुर जिला में विशेष और प्रेरणादायक ढंग से मनाया गया। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने इस अवसर पर समाजसेवा को प्राथमिकता देते हुए अपराजिता चाइल्ड केयर सेंटर पहुंचकर मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों के बीच फल वितरित किए

इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने की। मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक और हमीरपुर लोकसभा प्रभारी ठाकुर हीरा पाल सिंह तथा संगठन के संरक्षक और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण चंदेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
बिलासपुर-में-पूर्व-पीएम-राजीव-गांधी-को-दी-श्रद्धांजलि,-दिव्यांग-बच्चों-संग-मनाई-जयंती

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज प्रणाली को न सिर्फ सशक्त बनाया बल्कि तीन स्तरीय व्यवस्था लागू कर ग्रामीण भारत को लोकतंत्र की असली ताकत सौंपी। महिलाओं को आरक्षण देकर उन्होंने राजनीति और समाज में नई दिशा दी। साथ ही आईटी क्षेत्र में उनका दूरदर्शी कदम भारत को नई तकनीकी क्रांति की ओर ले गया।

इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पुनर्गठन, उनके जीवन दर्शन और बलिदान पर भी प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने का श्रेय राजीव गांधी को ही जाता है।
बिलासपुर-में-पूर्व-पीएम-राजीव-गांधी-को-दी-श्रद्धांजलि,-दिव्यांग-बच्चों-संग-मनाई-जयंती

बैठक में ब्लॉक सदर अध्यक्ष प्रकाश चंदेल, ब्लॉक कुमारवी अध्यक्ष प्यारचंद, जिला महासचिव जगदीश संख्या, अरुण ठाकुर, अंजना ठाकुर, उर्मिला शर्मा, सविता देवी, नंदलाल वर्मा, सतीश शर्मा, सुनील शर्मा, रामपाल मलावर, सोहनलाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समारोह ने यह संदेश दिया कि अगर हम राजीव गांधी के सपनों और विचारों को व्यवहार में लाएं तो देश और समाज में सशक्त लोकतंत्र और तकनीकी प्रगति की नींव और मजबूत होगी। 
Read More: 

ह भी पढें :-  Old age Penson: मंडी जिले में 10 हजार बुजुर्गों की पेंशन लटकी, सरकार के वादे हवा हवाई

ह भी पढें :- Mandi News: सत्य प्रकाश शर्मा: अनाथ बच्चों के मसीहा, 700 से अधिक जीवन संवारे"  
ह भी पढें :- मंडी न्यूज़ अपडेट: बस रूट आवेदन की तारीख बढ़ी, आंगनबाड़ी साक्षात्कार में बदलाव, बारिश को लेकर अलर्ट
ह भी पढें :-  सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद
ह भी पढें :- सुंदरनगर की नर्वदा शर्मा बनीं मिसेज़ फैशनेबल – नौकरी और मॉडलिंग में रचा नया इतिहास
ह भी पढें :- I.T.I. पास युवा 400 रु. दिहाडी पर मजबूर! मंडी में रोजगार की हकीकत से उठा परदा
ह भी पढें :-  नशे में डूबता हिमाचल: अब महिलाएं और किशोर भी बने निशाना, कब्रिस्तान-श्मशान तक बना अड्डा!
ह भी पढें :-  2023 की आपदा रिलीफ के 10 हजार करोड के बदले केंद्र ने दिए 1500 करोड : नरेंद्र मोदी आपदा पर भी मौन

Post a Comment

0 Comments