SSC परीक्षा घोटाले के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

SSC परीक्षा घोटाले के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

SSC परीक्षा घोटाले के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का फूं
का पुतला


सुंदरनगर कॉलेज में NSUI कार्यकर्ताओं ने SSC परीक्षा घोटाले और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला जलाया गया और उनके इस्तीफे की मांग की गई।

HimachalToday.in

सुंदरनगर, मंडी — देशभर में शिक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों में असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका स्पष्ट उदाहरण आज सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में देखने को मिला। यहां भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की इकाई ने SSC (Staff Selection Commission) परीक्षा में हुई भारी धांधली के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन न केवल छात्रों के भविष्य की चिंता को दर्शाता है, बल्कि शिक्षा मंत्रालय की जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंक कर आक्रोश प्रकट

SSC परीक्षा घोटाले के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश प्रकट किया। NSUI कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता नहीं लायी जाती और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।

प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि "छात्र विरोधी सरकार होश में आओ", "शिक्षा तंत्र की हत्या बंद करो", जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन लाठीचार्ज जैसी घटनाओं को लेकर छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा।

एनएसयूआई ने केंद्र सरकार पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा प्रणाली में भारी गड़बड़ी, पेपर लीक, पारदर्शिता की कमी और उसके बाद छात्रों व शिक्षकों पर किया गया बर्बर लाठीचार्ज लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा प्रहार है।

एनएसयूआई की मांगें:

* SSC परीक्षा घोटाले की न्यायिक जांच हो

* दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो

* छात्रों पर लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं

* केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तत्काल इस्तीफा दें

एनएसयूआई नेताओं ने दो टूक कहा: "जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा, यह आंदोलन रुकेगा नहीं। यह सिर्फ विरोध नहीं, शिक्षा की पवित्रता और छात्र अधिकारों की रक्षा की लड़ाई है।"

नेताओं का बयान: छात्रों की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता

एनएसयूआई के छात्र नेता मोहित कुमार ने कहा, 

 "हम केवल अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। जब देश की सबसे बड़ी परीक्षाएं भी घोटालों की भेंट चढ़ जाएं, तो समझ लेना चाहिए कि यह केवल प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है।"

वहीं जुबैर अख्तर ने कहा,

 "शिक्षा मंत्री को इस विफलता की जिम्मेदारी लेकर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। लाठीचार्ज करके छात्रों की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।"

दिव्या ठाकुर, अनुराग राणा, सिमरन, हेमलता, संजय, संजना, शुभम, जहान्वी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर स्पष्ट किया कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा, यह आंदोलन थमेगा नहीं।

 शिक्षा व्यवस्था के गिरते स्तर पर चिंता

एनएसयूआई ने यह भी कहा कि आज की तारीख में सरकारी शिक्षा संस्थानों की स्थिति लगातार गिर रही है। परीक्षा प्रणाली में बार-बार हो रहे पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले केवल एक परीक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह पूरे तंत्र की विफलता को दर्शाते हैं।

कई छात्रों का मानना है कि यदि आज कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाली पीढ़ियों के पास सरकारी नौकरियों और ईमानदारी से हासिल की गई शिक्षा की कोई गारंटी नहीं बचेगी।

शांतिपूर्ण आंदोलन के विरुद्ध बल प्रयोग: लोकतंत्र पर सवाल 

इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि पहले की घटनाओं में सरकार ने इसी तरह के शांतिपूर्ण आंदोलनों को कुचलने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया। यह स्थिति केवल छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं, बल्कि देश में बनते दमनकारी माहौल की चेतावनी है।

इस विरोध प्रदर्शन में मोहित कुमार, जुबैर अख्तर, दिव्या ठाकुर, हर्ष कुमार, अनुराग राणा, संजय, संजना, हेमलता, सिमरन, शुभम, जहान्वी सहित कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Read More: 

ह भी पढें :-  नई ट्रेनी पॉलिसी से दो साल में नियमित होंगे नियुक्त कर्मचारी: Congress

ह भी पढें :- Kullu News: बिजली महादेव रोपवे के नाम पर 202 पेड़ों की बलि! संघर्ष समिति का बड़ा आरोप, जंगल हक़ हकूक पर हमला
 
ह भी पढें :-  हिमाचल की ट्रेनी पॉलिसी पर भड़की NSUI, छात्रों की आस्था टूटी, सरकार से किया बदलाव का अनुरोध

ह भी पढें :- चार गुना मुआवज़ा में देरी-जबरन बेदखली से भड़के किसान, 29 जुलाई को शिमला में जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी   
ह भी पढें :- Mandi News: सत्य प्रकाश शर्मा: अनाथ बच्चों के मसीहा, 700 से अधिक जीवन संवारे"  
ह भी पढें :- मंडी न्यूज़ अपडेट: बस रूट आवेदन की तारीख बढ़ी, आंगनबाड़ी साक्षात्कार में बदलाव, बारिश को लेकर अलर्ट
ह भी पढें :-  सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद
ह भी पढें :- सुंदरनगर की नर्वदा शर्मा बनीं मिसेज़ फैशनेबल – नौकरी और मॉडलिंग में रचा नया इतिहास
ह भी पढें :- I.T.I. पास युवा 400 रु. दिहाडी पर मजबूर! मंडी में रोजगार की हकीकत से उठा परदा
ह भी पढें :-  नशे में डूबता हिमाचल: अब महिलाएं और किशोर भी बने निशाना, कब्रिस्तान-श्मशान तक बना अड्डा!
ह भी पढें :-  2023 की आपदा रिलीफ के 10 हजार करोड के बदले केंद्र ने दिए 1500 करोड : नरेंद्र मोदी आपदा पर भी मौन
ह भी पढें :-  मुख्यमंत्री सुक्खू का मंडी दौरा: आपदाग्रस्तों को मिलेगा घर, किराया भत्ता और पुनर्वास योजना
ह भी पढें :- NTPC की मनमानी और सरकार की चुप्पी पर गरजा पंचायती राज संगठन, चुनाव से पहले गांव-गांव दौरे की चेतावनी
ह भी पढें :-  Kullu-कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल का . कंगना रनौत पर तगडा हमलाः 2023 की आपदा में किया धोखाः अबभी बहाने!



Post a Comment

0 Comments