हिमाचल में वोटों की चोरी पर गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी उठाए सवाल


हिमाचल में वोटों की चोरी पर गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी उठाए सवाल

हिमाचल में वोटों की चोरी पर गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी उठाए सवाल

HimachalTodayTv


सुंदरनगर (हिमाचल प्रदेश), 13 अगस्त (ब्यूरो)।

वोटो की चोरी के उठे संदेह अब हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा रहे हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सुंदर नगर में मीडिया से बात करते हुए वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों को अप्रत्याशित करार दिया। उन्होंने कहा कि उस चुनाव में चार-चार लाख वोटों का अंतर किसी भी रूप में समझ नहीं आ रहा था।

मंत्री ने यह भी जोड़ा कि ढाई साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में भी गड़बड़ियों के संकेत मिले थे, जिससे वोटों की चोरी की पूरी संभावना सामने आती है।

कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह के बयान का समर्थन करते हुए ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर जनता के बीच जाएगी और देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए इसे एक जन आंदोलन बनाएगी।

यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष चुनाव आयोग की निष्पक्षता और बिहार में वोटर लिस्ट में नामों को काटने की कबायत के खिलाफ सडकों पर उतर आया है। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग या बीजेपी की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मंडी जिला के आपदा प्रभावित विद्यालयों की मरम्मत के लिए खर्च होंगे 9 करोड़ रुपये

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों को गहरी चोट पहुंचाई है, लेकिन इसका सबसे अधिक असर मंडी जिले पर पड़ा है। भूस्खलन, भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं ने न केवल सड़कों, पुलों और घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि शिक्षा के ढांचे को भी बुरी तरह प्रभावित किया है।

मंडी जिले में कुल 300 शिक्षण संस्थान प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 29 संस्थानों को भारी क्षति पहुंची है। इनकी मरम्मत के लिए प्रदेश की कुल 16 करोड़ रुपये की प्रावधान राशि में से 9 करोड़ रुपये अकेले मंडी जिले में खर्च होंगे

प्रदेश में शिक्षा ढांचे को भारी क्षति

रोहित ठाकुर ने बताया कि इस आपदा ने शिक्षा विभाग को पूरे प्रदेश में नुकसान पहुंचाया है। कुल 523 शिक्षण संस्थान क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 109 को भारी क्षति हुई है। प्रथम चरण में इन भारी क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत के लिए 16 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

मंडी जिला के आपदा प्रभावित विद्यालयों की मरम्मत के लिए खर्च होंगे 9 करोड़ रुपये — शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

बरसात समाप्त होते ही हिमुडा के माध्यम से शुरू किया जाएगा मरम्मत कार्य

रोहित ठाकुर ने कहा कि बरसात समाप्त होते ही मरम्मत कार्य हिमुडा (हिमाचल अर्बन डेवेलपमेंट अथॉरिटी) के माध्यम से शुरू किया जाएगा। इसका उद्देश्य है कि प्रभावित स्कूल जल्द से जल्द दोबारा शिक्षण कार्य के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें।

मंडी के प्रमुख क्षतिग्रस्त स्कूलों की सूची

मंडी जिले के जिन 29 स्कूलों को भारी क्षति पहुंची है, उनमें शामिल हैं —

राजकीय प्राथमिक विद्यालय: भेखली, भलवाड़, रुचार, निहरी सुनाह, शिल्ली बागी, सरोगी, कुलथणी, मजद्वार, खौली, बागीभनवास, सुमना, सुराह, कुटी, हुकल, केहरी।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय: भलवाड़।

राजकीय उच्च विद्यालय: अनाह, दबेहड़, हेलन, हुकल, केहरी।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय: बागीभनवास, लंबसफर, नारायणगढ़, निहरी सुनाह, कुफरी, सेरी बटवाड़ा, खन्नी, अहजू।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन सभी विद्यालयों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित न हो।

आपदा के बावजूद शिक्षा को प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि हाल की आपदा से उबरना आसान नहीं है, लेकिन सरकार शिक्षा को अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं में रख रही है।

मरम्मत कार्य को जल्द शुरू करने की योजना बनाई जा चुकी है।

 स्कूलों के ढांचे को पहले से अधिक मजबूत और सुरक्षित बनाने पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से नुकसान कम से कम हो।

शिक्षा विभाग में नई नियुक्तियां और पदोन्नतियां

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सुंदरनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि शिक्षा विभाग में अब तक लगभग 6000 पद भरे जा चुके हैं। इसके अलावा प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक और PGT शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी।

यह कदम इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी छात्रों की पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

शिक्षा में नए बदलाव और आधुनिक विषयों का समावेश

रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में  महत्वपूर्ण और दूरगामी निर्णय लिए जा रहे हैं। इनमें शामिल हैं

प्रारंभ से ही अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई।

स्थानीय भाषा का संरक्षण और उसका पाठ्यक्रम में समावेश।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस और बागवानी जैसे आधुनिक और रोजगारमुखी विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करना।

उन्होंने कहा कि यह बदलाव छात्रों को न केवल अकादमिक रूप से मजबूत बनाएंगे, बल्कि उन्हें भविष्य के रोजगार बाजार में प्रतिस्पर्धी भी बनाएंगे।

मंडी जिला के आपदा प्रभावित विद्यालयों की मरम्मत के लिए खर्च होंगे 9 करोड़ रुपये — शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

राष्ट्रीय रैंकिंग में हिमाचल की उपलब्धि

शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय परख सर्वे (National Achievement Survey) का जिक्र करते हुए बताया कि हिमाचल की शिक्षा रैंकिंग 2021 में 21वें स्थान से बढ़कर 5वें स्थान पर पहुंच गई है।

खास बात यह है कि  कक्षा तीसरी के परिणाम  इतने बेहतर रहे हैं कि हिमाचल ने  केरल को भी पीछे छोड़कर देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है।

यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि हिमाचल में शिक्षा की गुणवत्ता लगातार सुधर रही है और राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम असरदार साबित हो रहे हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी

इस मौके पर कार्यक्रम में 'पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर' कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी चेतरात ठाकुर, नरेश चौहान, चंपा ठाकुर, महेश राज, जगदीश रेड्डी, ब्रह्म दास चौहान, निखिल,, निदेशक कॉलेज कॉडर डॉ. अमरजीत सिंह, निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली और उपनिदेशक शिक्षा यशवीर कुमार मौजूद रहे।

इन सभी ने आपदा प्रभावित स्कूलों की मरम्मत में तेज़ी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

सरकार का संकल्प: शिक्षा ढांचे को फिर से खड़ा करना

रोहित ठाकुर ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ टूटी दीवारें और छतों को ठीक करना नहीं है, बल्कि बच्चों के लिए एक सुरक्षित, आधुनिक और बेहतर शिक्षण वातावरण तैयार करना है।”

उन्होंने भरोसा दिलाया कि मंडी जिला सहित पूरे हिमाचल में आपदा प्रभावित सभी स्कूलों को जल्द से जल्द पुनर्स्थापित किया जाएगा, ताकि छात्र निर्बाध रूप से अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

Read More: 

ह भी पढें :-  Old age Penson: मंडी जिले में 10 हजार बुजुर्गों की पेंशन लटकी, सरकार के वादे हवा हवाई

ह भी पढें :- Kullu News: बिजली महादेव रोपवे के नाम पर 202 पेड़ों की बलि! संघर्ष समिति का बड़ा आरोप, जंगल हक़ हकूक पर हमला
 
ह भी पढें :-  हिमाचल की ट्रेनी पॉलिसी पर भड़की NSUI, छात्रों की आस्था टूटी, सरकार से किया बदलाव का अनुरोध

ह भी पढें :- चार गुना मुआवज़ा में देरी-जबरन बेदखली से भड़के किसान, 29 जुलाई को शिमला में जोरदार प्रदर्शन की चेतावनी   
ह भी पढें :- Mandi News: सत्य प्रकाश शर्मा: अनाथ बच्चों के मसीहा, 700 से अधिक जीवन संवारे"  
ह भी पढें :- मंडी न्यूज़ अपडेट: बस रूट आवेदन की तारीख बढ़ी, आंगनबाड़ी साक्षात्कार में बदलाव, बारिश को लेकर अलर्ट
ह भी पढें :-  सेवानिवृत्ति से पूर्व मंडी पहुंचे निदेशक अभियोजन महेंद्र सिंह चौहान, किया अधिकारियों से संवाद
ह भी पढें :- सुंदरनगर की नर्वदा शर्मा बनीं मिसेज़ फैशनेबल – नौकरी और मॉडलिंग में रचा नया इतिहास
ह भी पढें :- I.T.I. पास युवा 400 रु. दिहाडी पर मजबूर! मंडी में रोजगार की हकीकत से उठा परदा
ह भी पढें :-  नशे में डूबता हिमाचल: अब महिलाएं और किशोर भी बने निशाना, कब्रिस्तान-श्मशान तक बना अड्डा!
ह भी पढें :-  2023 की आपदा रिलीफ के 10 हजार करोड के बदले केंद्र ने दिए 1500 करोड : नरेंद्र मोदी आपदा पर भी मौन

Post a Comment

0 Comments