Mandi: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मंडी जिले में लिया संकल्प
हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान का जिले के 400 स्कूलों में बच्चों व अध्यापकों ने लिया संकल्प
शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में दिलाई गई शपथ
मौसम खराब रहने के कारण 10 दिन देरी से किया गया यह कार्यक्रम
मंडी जिला के 400 स्कूलों में ली गई शपथ
विद्यालय के संपदा संसाधनों और समय को राष्ट्र धन मान करेंगे संरक्षण
हिमाचल प्रदेश / सुंदरनगर, (मंडी)।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सौजन्य से पाठशाला को स्वच्छ अनुशासित और हरित बनाने की शपथ ली गई। आयोजित समारोह में देश के करीब चार लाख स्कूलों में करीब चौर सौ बच्चे और अध्यापक शिमल हुए। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन लाल ने जारी बयान में कहा कि ,हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान, कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश भर के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौसम खराब रहने के कारण 10 दिन देरी से किया गया यह कार्यक्रम
महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन लाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहने के कारण यह कार्यक्रम एक सितंबर की बजाय 11 सितंबर को किया गया। इसमें प्रदेश के दस हजार स्कूलों में शपथ ली गई। इस कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के साथ निजी पाठशालाएं भी शामिल रही। उन्होंने कही कार्यक्रम में देश की 24 राज्यों की इकाइयों के बैनर तले 5 लाख स्कूलों में यह शपथ ली गई है। इस कार्यक्रम का आायेजन स्वच्छ, हरित, अनुशासित और प्रेरणास्पद बनाने के उदेश्श्य से किया गया है।
All India National Educational Federation: ‘ मंडी जिला के 400 स्कूलों में ली गई शपथ
इस क्रम में जिला मंडी इकाई के अध्यक्ष प्रकाश कौशल के साथ विशेष रूप से पूर्व प्रदेश महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर जिला महमंत्री वीरेंद्र चंदेल जय सिंह विशाल आजाद के सामूहिक सहयोग से मंडी जिला के 400 स्कूलों में शपथ ली गई जिसमें बच्चों के साथ शिक्षकों ने पाठशाला को स्वच्छ, हरित, अनुशासित और प्रेरणास्पद बनाने की शपथ ली।
विद्यालय के संपदा संसाधनों और समय को राष्ट्र धन मान करेंगे संरक्षण
उन्होंने कहा खास पहलु है कि इसी के साथ विद्यालय के संपदा संसाधनों और समय को राष्ट्र धन मानते हुए उनका संरक्षण और विवेक पूर्वक उपयोग करने का संकल्प लिया गया। मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ मानते हुए। बच्चों और शिक्षकों द्वारा पाठशालाओं को भेदभाव मुक्त बनाने के साथ समभाव से सीखने सिखाने के पथ पर अग्रसर रहने की शपथ ली।
बच्चों और अध्यापकों ने शपथ ली कि –
✔ विद्यालय की संपदा और संसाधनों को राष्ट्रधन मानकर उसका संरक्षण करेंगे।
✔ समय और अनुशासन को सर्वोपरि रखेंगे।
✔ विद्यालय को स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक बनाने में सहयोग देंगे।
📌 यह कार्यक्रम मौसम खराब रहने के कारण 10 दिन देरी से आयोजित हुआ, लेकिन बच्चों और शिक्षकों की भागीदारी पूरे उत्साह के साथ रही।
📍 इस ऐतिहासिक पहल का मकसद है विद्यार्थियों में *शिक्षा, जिम्मेदारी और राष्ट्रप्रेम* की भावना जगाना।
👉 क्या आपके विद्यालय में भी ऐसा संकल्प कार्यक्रम होना चाहिए? अपनी राय कमेंट में लिखें।
Read More:
यह भी पढेंः- माता भद्रकाली मंदिर पर विवाद! सिंगार कक्ष पर ताला, लाखों के दान पर भी बवाल
यह भी पढें :- सुंदरनगर में पार्किंग-नो पार्किंग विवाद, अटल पार्किंग और कार आगजनी बनी वजह
यह भी पढें :-NHAI हिमाचल विवाद. किरतपुर नेरचौक फोरलेन जाम. चंडीगढ मनाली फोरसेल टोल टैक्स.
यह भी पढें :- मंडी में मीर बख्श को 92 बीघा जमीन देने पर बवाल, नाचन विधायक ने जताया विरोध
यह भी पढें :- Mandi-बालीचौकी में भूस्खलन से 60 परिवार प्रभावित, 19 घर खाली, भुगर्भीय अध्ययन की मांग
यह भी पढें :- Mandi: टकोली, पनारसा और नगवाईं में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही
यह भी पढें :- नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट होगा अटल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
यह भी पढें :- घटिया फोरलेन निर्माण और NHAI की लापरवाही पर उठे सवाल
यह भी पढें :- हिमाचल में वोटों की चोरी पर गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी उठाए सवाल
यह भी पढें :- Old age Penson: मंडी जिले में 10 हजार बुजुर्गों की पेंशन लटकी, सरकार के वादे हवा हवाई
यह भी पढें :- नशे में डूबता हिमाचल: अब महिलाएं और किशोर भी बने निशाना, कब्रिस्तान-श्मशान तक बना अड्डा!
यह भी पढें :- 2023 की आपदा रिलीफ के 10 हजार करोड के बदले केंद्र ने दिए 1500 करोड : नरेंद्र मोदी आपदा पर भी मौन
0 Comments