HPSSC Recruitment 2025: हिमाचल में नवंबर से शुरू होंगे रिटन एग्जाम, हजारों अभ्यर्थियों को राहत


HPSSC Recruitment 2025: हिमाचल में नवंबर से शुरू होंगे रिटन एग्जाम, हजारों अभ्यर्थियों को राहत

HimachalTodayTv

हमीरपुर। पिछले काफी समय से भर्तियों के लिए रिटन एग्जाम का इंतजार कर रहे प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल आयोग नवंबर महीने में क्रमबार इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षाएं करवाने जा रहा है। 15 नवंबर के बाद रिटन एग्जाम का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 

बता दें कि राज्य चयन आयोग में होने वाली क्लास थ्री की भर्तियों में शिक्षा विभाग के टीजीटी और जेबीटी के अलावा 14 विभागों में पद भरे जाने हैं। इनके लिए आयोग आवेदन ले चुका है और अब केवल कॉल लेटर जारी कर इनके कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) लिए जाएंगे। उधर, आयोग ने सीबीटी के लिए एजेंसी भी फाइनल कर ली हैै, जिसे एलओआई (लैटर ऑफ इंटेट) जारी कर दिया गया है। बता दें कि आयोग के पास सबसे अधिक टीजीटी के लिए 72986, जबकि जेबीटी के लिए 17181 आवेदन आए हैं।

पेपर सेट और एग्जामिनेशन सेंटर का प्रोसस शुरू

 आयोग ने लिखित परीक्षाओं के लिए पेपर सेट और एग्जामिनेशन सेंटर इत्यादि के लिए प्रोसस शुरू कर दिया है। बता दें कि शिक्षा विभाग में टीजीटी के लिए 937 (टीजीटी आट्र्स 437, टीजीटी नॉन मेडिकल 343 व टीजीटी मेडिकल 169 पद), जबकि जेबीटी के 600 पद भरे जाने हैं। इनके अलावा विभिन्न विभागों प्रिंटिंग स्टेशनरी डिपार्टमेंट, हॉर्टिकल्चर, हैल्थ सर्विसिस और लैंड रिकॉर्ड में 76 पद भरे जाने हैं। बता दें कि प्रदेश के हजारों युवाओं ने इन भर्तियों के लिए आवेदन किए हैं। 

अब दिसंबर में पंचायती राज चुनावों का बिगुल बजना प्रस्तावित है। ऐसे में नौकरी की आस लगाए बैठे अभ्यर्थियों में इस बात की भी शंका बनी हुई है कि यदि अगले माह तक लिखित परीक्षाएं नहीं हुईं, तो आगे आचार संहिता के कारण मामला लटक सकता है। ऐसे में नवंबर से लिखित परीक्षाएं शुरू होना अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।

किस पद के लिए कितने आवेदन

टीजीटी मेडिकल, 12865, टीजीटी नॉन मेडिकल 15982, टीजीटी आट्र्स 44139, जेबीटी 17181, लैब असिस्टेंट 10, प्लेट मेकर (ऑफसेट), लाई ब्वॉय 76, प्रूफ रीडर, 135, स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट 396, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्रिशियन ग्रेड-2 के लिए पांच, ऑटिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर 772, कॉपी होल्डर 19, ऑफसेट ऑप्रेटर 6 और फोटो कॉपी सेटर ऑप्रेटर के लिए 121 आवेदन आए हैं।


Read More: 

यह भी पढेंः-  Action On Sonam Wangchuk: हिरासत में लिए पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक

यह भी पढेंः- हिमालय नीति अभियान : देश पर भारी पड़ सकती है लद्दाख पर लापरवाही- समाधान तालाशे सरकार

यह भी पढेंः- Larji Dam-लारजी बांध से 28 सितम्बर को छोड़ा जाएगा पानी, व्यास नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट

यह भी पढेंः- Kullu News: इंदु पटियाल बोलीं, विकास ने ही रचा विनाश का तांडव

ह भी पढें :- सुंदरनगर में पार्किंग-नो पार्किंग विवाद, अटल पार्किंग और कार आगजनी बनी वजह

ह भी पढें :-NHAI हिमाचल विवाद. किरतपुर नेरचौक फोरलेन जाम. चंडीगढ मनाली फोरसेल टोल टैक्स.

ह भी पढें :- मंडी में मीर बख्श को 92 बीघा जमीन देने पर बवाल, नाचन विधायक ने जताया विरोध

Post a Comment

0 Comments