Bjp News: कंगना रनौत और विधायक राकेश जमवाल ने शुरू किया बचत उत्सव

 
Bjp News: कंगना रनौत और विधायक राकेश जमवाल ने शुरू किया बचत उत्सव

Bjp News: कंगना रनौत और विधायक राकेश जमवाल ने शुरू किया बचत उत्सव

HimachalToday.Tv

सुंदरनगर, मंडी।

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत और सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई राहत को लेकर बचत उत्सव की शुरुआत भोजपुर बाजार से की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापारियों से मुलाकात कर केंद्र सरकार की ओर से दी गई राहत पर चर्चा की।

सांसद कंगना रनौत ने व्यापारियों को बताया कि मोदी सरकार ने जीएसटी को सरल बनाते हुए अब केवल दो स्लैब लागू किए हैं, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने स्वदेशी पर बल देते हुए कहा कि स्वदेशी यह जो हमारा बीजमंतर है, आज हम इसे लेकर आए है। हम चाहते है इस स्वदेशी के महत्व को समझे और इसको लेकर आगे बढ़ना है, । आज देश फोर्थ इकोनॉमी बन चुका है, थर्ड और सेकेंड इकॉनमी ओर बढ़ना है। खुद आत्मनिर्भरता जाननी चाहिए। उन्होंने इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की शादी पर भी शुभकामनाएं दीं।

विक्रमादित्य के लिए बोली कंगना रनौत

कंगना रनौत ने विक्रमादित्य की शादी पर शुभकामनाएं देते हुए कहा हम कोई दुश्मन नहीं हैं। विक्रमादित्य के पिता मेरे बहुत सम्मान करते थे, मैं भी उनका बहुत सम्मान करती हूं, इस नाते और हिमाचल के राजकुमार होने के नाते उन्हें शादी की बहुत शुभकामनाएं देते है।,

विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय टैक्स व्यवस्था बोझिल थी, लेकिन मोदी सरकार ने जीएसटी की दरों को 30% से घटाकर 5% तक किया है। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारी वर्ग और आम जनता दोनों को राहत मिलेगी।

प्रदेश प्रवक्ता राकेश जमवाल ने बताया कि भाजपा का बचत उत्सव 22 से 29 सितंबर तक पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है, और मंडी संसदीय क्षेत्र में इसकी शुरुआत सुंदरनगर से की गई है।

हिमाचल टुडे टीवी के लिए सुंदरनगर से अंसारी की रिपोर्ट।

Read More: 

ह भी पढें :- सुंदरनगर में पार्किंग-नो पार्किंग विवाद, अटल पार्किंग और कार आगजनी बनी वजह

ह भी पढें :-NHAI हिमाचल विवाद. किरतपुर नेरचौक फोरलेन जाम. चंडीगढ मनाली फोरसेल टोल टैक्स.

ह भी पढें :- मंडी में मीर बख्श को 92 बीघा जमीन देने पर बवाल, नाचन विधायक ने जताया विरोध

ह भी पढें :- Mandi-बालीचौकी में भूस्खलन से 60 परिवार प्रभावित, 19 घर खाली, भुगर्भीय अध्ययन की मांग
ह भी पढें :-  Mandi:  टकोली, पनारसा और नगवाईं में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही
ह भी पढें :- नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट होगा अटल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
ह भी पढें :- घटिया फोरलेन निर्माण और NHAI की लापरवाही पर उठे सवाल
यह भी पढें :- हिमाचल में वोटों की चोरी पर गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी उठाए सवाल


Post a Comment

0 Comments