Govt. Welfare Scheme: हर पात्र बच्चे तक पहुंचेगी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं- एन.आर. ठाकुर
HimachalTodayTv
सुंदरनगर।
जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सुंदरनगर खंड की 130 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजरों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण शिविर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी एन.आर. ठाकुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम चौहान, संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी तथा विधिक एवं प्रोबेशन अधिकारी रमा कुमारी बतौर स्त्रोत व्यक्ति उपस्थित रहे।
असहाय बच्चों के जीवन में नई उम्मीद लेकर आई सरकार द्वारा चलाई योजना
इस अवसर पर एन.आर. ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन वात्सल्य, मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना तथा इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना अनाथ और असहाय बच्चों के जीवन में नई उम्मीद लेकर आई हैं। इन योजनाओं से बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मानजनक भविष्य सुनिश्चित हो रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी पात्र बच्चा इन योजनाओं से वंचित न रहे।
अधिक से अधिक परिवारों को योजनाओं से जोड़ने का आग्रह
बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम चौहान ने प्रतिभागियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देई योजना और अन्य विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक परिवारों को योजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया।
बाल विवाह के दुष्परिणाम-बाल यौन उत्पीड़न, पॉक्सो अधिनियम के बारे में बताया
संरक्षण अधिकारी शैलजा अवस्थी ने प्रतिभागियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों, स्पॉन्सरशिप योजना, आफ्टर केयर योजना और दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। वहीं विधिक एवं प्रोबेशन अधिकारी रमा कुमारी ने बाल यौन उत्पीड़न, पॉक्सो अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम पर जानकारी दी।
प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया गया तथा बच्चों से जुड़ी योजनाओं पर तैयार प्रचार सामग्री वितरित की गई, ताकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इन्हें प्रभावी ढंग से समाज तक पहुँचा सकें।
Read More:
यह भी पढें :- सुंदरनगर में पार्किंग-नो पार्किंग विवाद, अटल पार्किंग और कार आगजनी बनी वजह
यह भी पढें :-NHAI हिमाचल विवाद. किरतपुर नेरचौक फोरलेन जाम. चंडीगढ मनाली फोरसेल टोल टैक्स.
यह भी पढें :- मंडी में मीर बख्श को 92 बीघा जमीन देने पर बवाल, नाचन विधायक ने जताया विरोध
यह भी पढें :- Mandi-बालीचौकी में भूस्खलन से 60 परिवार प्रभावित, 19 घर खाली, भुगर्भीय अध्ययन की मांग
यह भी पढें :- Mandi: टकोली, पनारसा और नगवाईं में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही
यह भी पढें :- नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट होगा अटल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
यह भी पढें :- घटिया फोरलेन निर्माण और NHAI की लापरवाही पर उठे सवाल
यह भी पढें :- हिमाचल में वोटों की चोरी पर गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी उठाए सवाल
0 Comments