Kullu News: इंदु पटियाल बोलीं, विकास ने ही रचा विनाश का तांडव
HimachalTodayTv.
बाली चौकी, (हिमाचल प्रदेश ):
पंचायती राज जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेत्री इंदु पटियाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हिमाचल प्रदेश की मौजूदा आपदा पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इस बार की बरसात ने जो तबाही मचाई है, उसका जिम्मेदार कहीं न कहीं "जरूरत से ज्यादा विकास" है।
इंदु पटियाल ने आरोप लगाया कि—अवैध डंपिंग ने खत्म कर दी जमीन की पकड़
गाँव-गाँव में सड़क निर्माण और अवैध डंपिंग ने जमीन की पकड़ खत्म कर दी। कीरतपुर-मनाली फोरलेन की कटिंग से हजारों पेड़ पौधे नष्ट हुए, जिससे पर्यावरण और जलवायु पर गहरा असर पड़ा।
पर्यटन व्यवसाय के लालच में नदियों-नालों और हिल स्टेशनों पर कंक्रीट के जंगल उग गए, जो आपदा का बड़ा कारण बने।
हिमाचल को हरित राज्य बनाने को गंभीर और कड़े फैसले लेने की जरूरत
वरिष्ठ नेत्री इंदु पटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल को हरित राज्य बनाने का संकल्प ले चुके हैं, लेकिन इस दिशा में गंभीर और कड़े फैसले लेने की जरूरत है।
इंदु पटियाल ने भाजपा नेताओं पर भी तंज कसा कि वे आज कांग्रेस सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं, जबकि यह आपदा कहीं न कहीं उनके पिछले फैसलों की देन भी है।
प्रदेश को आपदा से लगभग 85,000 करोड़ का नुकसान हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मात्र 1,500 करोड़ की सहायता आई, जिसे उन्होंने ऊंट के मुंह में जीरा बताया।
यह विवादित बयान अब प्रदेश की राजनीति और जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
अंत में उन्होंने कहा—
"हिमाचल फिर से अपनी मेहनत से खड़ा होगा, लेकिन अब समय आ गया है कि दोनों दल मिलकर राजनीति छोड़ प्रदेशहित में कदम उठाएं। मुख्यमंत्री सुक्खू को साहसिक फैसले लेने होंगे, ताकि विकास विनाश न बने।" ...बाली चौकी, (डोला सिंह महंत रिपोर्ट)
Read More:
यह भी पढेंः-
यह भी पढें :- सुंदरनगर में पार्किंग-नो पार्किंग विवाद, अटल पार्किंग और कार आगजनी बनी वजह
यह भी पढें :-NHAI हिमाचल विवाद. किरतपुर नेरचौक फोरलेन जाम. चंडीगढ मनाली फोरसेल टोल टैक्स.
यह भी पढें :- मंडी में मीर बख्श को 92 बीघा जमीन देने पर बवाल, नाचन विधायक ने जताया विरोध
यह भी पढें :- Mandi-बालीचौकी में भूस्खलन से 60 परिवार प्रभावित, 19 घर खाली, भुगर्भीय अध्ययन की मांग
यह भी पढें :- Mandi: टकोली, पनारसा और नगवाईं में फ्लैश फ्लड से भारी तबाही
यह भी पढें :- नेरचौक से सरकाघाट शिफ्ट होगा अटल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
यह भी पढें :- घटिया फोरलेन निर्माण और NHAI की लापरवाही पर उठे सवाल
यह भी पढें :- हिमाचल में वोटों की चोरी पर गरमाई सियासत, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी उठाए सवाल
0 Comments