हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर को राष्ट्रीय स्तर का “कम्युनिटी सर्विस एंड आउटरीच” अवॉर्ड

हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर को राष्ट्रीय स्तर का “कम्युनिटी सर्विस एंड आउटरीच” अवॉर्ड

हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर को राष्ट्रीय स्तर का “कम्युनिटी सर्विस एंड आउटरीच” अवॉर्ड

Himachal Today Tv.

सुंदरनगर/(मंडी)। हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण — हिमाचल डेंटल कॉलेज, सुंदरनगर को राष्ट्रीय स्तर पर “कम्युनिटी सर्विस एंड आउटरीच” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) द्वारा आयोजित डॉ. आर. अहमद नेशनल स्टूडेंट अवॉर्ड्स के अंतर्गत प्रदान किया गया।

यह राष्ट्रीय सम्मान 9 नवम्बर को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “वर्ल्ड डेंटल शो” समारोह के दौरान कॉलेज के डॉ. साहिल ठक्कर ने प्राप्त किया। देशभर के डेंटल कॉलेजों से मिली सैकड़ों प्रविष्टियों में से हिमाचल डेंटल कॉलेज को इसके सामाजिक योगदान और सामुदायिक सेवा के लिए चयनित किया गया।

कॉलेज के निदेशक डॉ. अनिल सिंगला और डॉ. विकास जिंदल की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि यह सम्मान पूरे कॉलेज परिवार — छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ के सामूहिक समर्पण का परिणाम है।

साल 1994 से कॉलेज मंडी ज़िले और आसपास के क्षेत्रों में अपने अभियान “दंत उपचार, आपके द्वार” के तहत हर वर्ष करीब 6,000 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दंत चिकित्सा और परामर्श प्रदान करता आ रहा है। कॉलेज की मोबाइल डेंटल वैन ग्रामीण इलाकों में जाकर ऑन-साइट ट्रीटमेंट भी उपलब्ध करवाती है।

कॉलेज की आउटरीच गतिविधियाँ डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री के नेतृत्व में संचालित होती हैं, जिसकी अगुवाई डॉ. साहिल ठक्कर करते हैं। उनके साथ डॉ. रमेश रानी, डॉ. साहिल नेगी, द्रौपदी और सेवक राम लगातार सहयोग दे रहे हैं।

संस्थान ने हिमालयन हेल्थ एक्सचेंज, रोटरी क्लब ऑफ सुंदरनगर, रेड क्रॉस मंडी, स्पेशल ओलंपिक्स भारत और अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए हैं।

कॉलेज समय-समय पर जेल शिविरों और नगरोटा बगवां (कांगड़ा) में वार्षिक दो दिवसीय आउटस्टेशन कैंप आयोजित कर दंत सेवाएँ प्रदान करता है।

Read  More:  

ह भी पढें Kullu News: सहकारिता के मसीहा स्वर्गीय ठाकुर वेद राम को श्रद्धांजलि | ठाकुर सत्य प्रकाश ने दिलाई निष्ठा की शपथ
ह भी पढें Shimla Masjid: शिमला की पांच मंजिला मस्जिद पर अदालत का फैसला: वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज
ह भी पढें सुंदरनगर में ‘द ग्लैमोर सैलून’ का भव्य उद्घाटन | हिमाचली सितारों की रही खास मौजूदगी
यह भी पढेंःPara Workers: हिमाचल में जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने मांगा सम्मानजनक वेतन
ह भी पढें :-- KVK Sundernagar: किसानों के लिए कृषि एवं पशुपालन संबंधी सुझाव
ह भी पढें :-- CM Sukhu: सुख सरकार का ‘व्यवस्था परिवर्तन’ निकला सिर्फ सैलरी परिवर्तन
ह भी पढें :-- Mandi News: अवैध कब्जों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय: चमन राही
ह भी पढें :--Mandi News: दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले में पहाड़न स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
ह भी पढें :-- CM Sukhu: सुक्खू की कन्यादान योजना से मंडी की 327 बेटियों के हुए हाथ पीले
यह भी पढेंः-  Total Mandi News: मंडी-15 अक्तूबर। जिला मंडी से चार खास समाचार
यह भी पढेंः- BJP News: भाजपा जिला किसान मोर्चा जिला सुंदरनगर ने किसे दी कमान
यह भी पढेंः- CM सुक्खू का भाजपा पर हमलाः एडिशनल बॉरोइंग में अड़ंगे लगा विकास में रोड़ा डाल रही है भाजपा

Post a Comment

0 Comments