Kullu News: सहकारिता के मसीहा स्वर्गीय ठाकुर वेद राम को श्रद्धांजलि | ठाकुर सत्य प्रकाश ने दिलाई निष्ठा की शपथ
भुट्टी कॉलोनी शमशी में सहकारिता के पुरोधा स्वर्गीय ठाकुर वेद राम की 54वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश सहित सैकड़ों सहकार बंधुओं ने भाग लेकर सहकारिता के मूल्यों को दोहराया।
HimachalTodayTv
बाली चौकी, डोला सिंह महंत | हिमाचल टुडे टीवी.
भुट्टी कॉलोनी शमशी में आज सहकारिता की मिसाल माने जाने वाले स्वर्गीय ठाकुर वेद राम की 54वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा के प्रांगण में एक गरिमामय श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र भर से सैकड़ों सहकार बंधु, बुनकर, महिला स्वयं सहायता समूह और उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
![]() |
| स्व. वेद राम को श्रद्धांजलि अर्पित करते भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व बागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश (हिमाचल टुडे टीवी) |
कार्यक्रम का शुभारंभ भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व बागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने स्वर्गीय ठाकुर वेद राम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ठाकुर वेद राम न केवल कुल्लू घाटी बल्कि पूरे देश के सहकारिता आंदोलन के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। वहीं, देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता के लिए अपना बलिदान तक दिया है और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अंखड भारत की सार्थकता को सिद्ध करके दिखाया है। उन्होंने इन तीनों दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि ये सभी व्यक्तित्व अपने-अपने क्षेत्र के महापुरूष हुए हैं जिनके पद चिन्हों पर चलना आज के समय की जरूरत है।
आज भुट्टिको में मनाई गई- लौह पुरुष देश के गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व बागवान मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के पश्चात जिस प्रकार से देश की छोटी छोटी रियासतों को इकठ्ठा करके उन्हें आजाद भारत के साथ मिलाया, यह कोई सामान्य कार्य नहीं था बल्कि इसमें कई प्रकार की चुनौतियां थी जिनका सामना करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पंडित नेहरू के साथ मिलकर एक सशक्त भारत का निर्माण करने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी जिसे आज पूरा देश याद करता है, आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सभी उनके जन्म दिवस के रूप में याद करते हैं, इस देश को अखंड और अक्षुण रखने का संकल्प लेते हैं।
![]() |
| लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल और स्व. इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते भुट्टिको बुनकर सहकारी सभा के पदाधिकारी (हिमाचल टुडे टीवी) |
आज साथ में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी की कुर्बानी को याद करते हुए श्री मति इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की,
श्रीमति इंदिरा गांधी की कुर्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है इस लिए आज के दिन उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें भावहीनी श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पूर्व बागवान मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ने इंदिरा गांधी आयरन लेडी के त्याग और देश के लिए कुर्बानी का जिक्र करते हुए बताया कि महिलाओं में देश भक्ति की अलख जिस प्रकार श्री मति इंदिरा गांधी ने प्रज्वलित की है वह अपने आप में एक अनूठी मिसाल है। आयरन लेडी श्रीमति इंदिरा गांधी ने अपनी मृत्यु से पूर्व उनके द्वारा देश के लिए संबोधन में व्यक्त किए गए शब्द "में रहूं या न रहूं परंतु इस देश की एकता और अखंडता के लिए मेरे लहू का एक एक कतरा काम आएगा,"आज की पीढ़ी में देश सेवा और इसकी अक्षुणता के लिए सार्थक बने हुए हैं।
Kullu News: ठाकुर वेद राम — एक युगदृष्टा कर्मयोगी
ठाकुर सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि ठाकुर वेद राम ने जिस दौर में सहकारिता की नींव रखी, उस समय न तो आधुनिक साधन थे और न ही संसाधनों की प्रचुरता। लेकिन उनके समर्पण और दूरदर्शिता ने बुनकरों को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई। उन्होंने कुल्लू शाल, ऊनी वस्त्र और हथकरघा उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलवाई।
आज “भुट्टिको” न केवल एक ब्रांड है बल्कि हिमाचल की समृद्ध परंपरा और मेहनतकश लोगों का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि ठाकुर वेद राम ने यह सिद्ध किया कि जब समाज एकजुट होकर कार्य करता है तो किसी भी क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है। उन्होंने सहकारिता को केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम नहीं बल्कि सामाजिक एकता का आधार माना।
Kullu News: श्रद्धांजलि सभा में उठे संकल्प
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ठाकुर सत्य प्रकाश ने उपस्थित सभी सहकार बंधुओं को शपथ दिलाई कि वे ठाकुर वेद राम के पदचिह्नों पर चलकर सहकारिता की भावना को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि भुट्टिको संस्था आज जिस ऊंचाई पर है, वह ठाकुर वेद राम की सोच, कर्म और त्याग का परिणाम है।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली पीढ़ियों को सहकारिता की असली भावना सिखाने के लिए विद्यालयों और कॉलेजों में सहकारिता के मॉडल पाठ्यक्रम शुरू किए जाने की आवश्यकता है।
Kullu News: क्षेत्रीय विकास में सहकारिता की भूमिका
उन्होंने कहा कि ठाकुर वेद राम की सोच आज भी प्रासंगिक है और यदि इसे नई तकनीक और बाजार की जरूरतों के साथ जोड़ा जाए, तो यह क्षेत्र देशभर के लिए आदर्श बन सकता है।
Kullu News: भुट्टिको की उपलब्धियां और विरासत
उन्होंने कहा कि संगठन आने वाले वर्षों में ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्मों पर अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रहा है ताकि स्थानीय बुनकरों को और बेहतर आर्थिक सहायता मिल सके।
Kullu News: सहकारिता से आत्मनिर्भरता की ओर
कार्यक्रम के समापन पर ठाकुर सत्य प्रकाश ने कहा कि हिमाचल की सहकारी संस्थाओं ने राज्य के आर्थिक ढांचे को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि यदि आज भी युवा पीढ़ी सहकारिता के मूल सिद्धांतों को अपनाए तो बेरोज़गारी और पलायन जैसी समस्याओं का समाधान संभव है।
उन्होंने कहा कि ठाकुर वेद राम का जीवन हमें सिखाता है कि "सहयोग ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है"।
Read More:
यह भी पढेंः- Para Workers: हिमाचल में जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने मांगा सम्मानजनक वेतन
यह भी पढें :-- KVK Sundernagar: किसानों के लिए कृषि एवं पशुपालन संबंधी सुझाव
यह भी पढें :-- CM Sukhu: सुख सरकार का ‘व्यवस्था परिवर्तन’ निकला सिर्फ सैलरी परिवर्तन
यह भी पढें :-- Mandi News: अवैध कब्जों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय: चमन राही
यह भी पढें :--Mandi News: दीपावली मांडव हिम ईरा आजीविका मेले में पहाड़न स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र
यह भी पढें :-- CM Sukhu: सुक्खू की कन्यादान योजना से मंडी की 327 बेटियों के हुए हाथ पीले
यह भी पढेंः- Total Mandi News: मंडी-15 अक्तूबर। जिला मंडी से चार खास समाचार
यह भी पढेंः- BJP News: भाजपा जिला किसान मोर्चा जिला सुंदरनगर ने किसे दी कमान
यह भी पढेंः- CM सुक्खू का भाजपा पर हमलाः एडिशनल बॉरोइंग में अड़ंगे लगा विकास में रोड़ा डाल रही है भाजपा
यह भी पढेंः- Himachal Panchayat Elections Postponed , पंचायत सचिवों को सौंपी जाएगी कमान
यह भी पढेंः- लद्दाख हिंसा पर हिमाचल वीर कल्याण समिति ने जताई नाराजगी, सोनम वांगचुक की रिहाई की उठाई मांग
यह भी पढेंः- HPSSC Recruitment 2025: हिमाचल में नवंबर से शुरू होंगे रिटन एग्जाम, हजारों अभ्यर्थियों को राहत
यह भी पढेंः- Action On Sonam Wangchuk: हिरासत में लिए पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक
यह भी पढेंः- Bjp News: कंगना रनौत और विधायक राकेश जमवाल ने शुरू किया बचत उत्सव
यह भी पढेंः- Mandi DC-अपूर्व देवगन : आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
यह भी पढेंः- Mandi: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मंडी जिले में लिया संकल्प
यह भी पढेंः- माता भद्रकाली मंदिर पर विवाद! सिंगार कक्ष पर ताला, लाखों के दान पर भी बवाल
यह भी पढें :-- आउटसोर्स कर्मियों को नियमित करने की नीति बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं


.webp)

0 Comments