Kullu News: राजनीति संविधान की राह से भटक रही है: इंदु पटियाल का बयान—लोकतंत्र बचाने की अपील
बंजार कुल्लू।
पंचायती राज जिला परिषद की पूर्व उपाध्यक्षा और वरिष्ठ नेत्री इंदु पटियाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देश की मौजूदा राजनीतिक दिशा पर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आज राजनीति मूल मुद्दों से भटककर एक ऐसी दिशा में जा रही है जहाँ संविधानिक मर्यादा और लोकतांत्रिक गरिमा कमजोर होती दिखाई दे रही है।
इंदु पटियाल ने कहा कि भारत एक संविधान के आधार पर चलने वाला राष्ट्र है, लेकिन आज हम केवल संविधान दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, महिला दिवस जैसे खास अवसरों को औपचारिकता के रूप में मना रहे हैं। इन दिवसों के पीछे छुपी भावना—देश को आज़ादी दिलाने वाले अनगिनत बलिदानों को याद रखना—तेजी से कमजोर पड़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि आजादी के संघर्ष में लाखों लोगों ने अपने प्राण न्योछावर किए, ताकि देश में हर वर्ग स्वतंत्र रूप से जी सके। ऐसे में राजनीति का उद्देश्य केवल जनता की समस्याओं का समाधान होना चाहिए, लेकिन आज यह व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप और मंचों पर अनर्गल आलोचना का माध्यम बनती जा रही है।
इंदु पटियाल ने कहा कि—
“संविधान में पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण है, परंतु पिछले दो दशकों में संविधान की मर्यादा को तोड़ने-मरोड़ने की प्रवृत्ति बढ़ी है। संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल निजी हितों के लिए किया जा रहा है। मीडिया, जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, वह भी निष्पक्षता खोता जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि न्यायालयों में लंबित मामलों से आम व्यक्ति थकान और निराशा का शिकार हो रहा है। जबकि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने संविधान को इस उद्देश्य से बनाया था कि हर व्यक्ति को बराबरी, अधिकार और योजनाओं का लाभ मिले।
इंदु पटियाल ने सवाल उठाते हुए कहा—
हुक्मरान संविधान के मौलिक अधिकारों और आदर्श आचार संहिता को पंगु क्यों बना रहे हैं? जनता की आवाज़ को क्यों दबाया जा रहा है? आंदोलनों को क्यों कुचला जा रहा है?
अंत में उन्होंने सभी बुद्धिजीवियों, जागरूक नागरिकों और समाजसेवी वर्ग से अपील की कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर गंभीर चिंतन का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि देश और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है।...बंजार से डोला सिंह की रिपोर्ट।
Read More:
यह भी पढें : -Mandi News: प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों के हित में निरंतर कार्य कर रही
यह भी पढें : - BJP News: कांग्रेस पर हमला: बंद हुई जनसुविधाएं, भाजपा दोबारा शुरू करेगी — राकेश जमवाल
यह भी पढें : - औट टनल फिर बनी हादसे का कारण, स्कूली बच्चों की बस बुलडोजर से टकराई — बड़ा हादसा टला
यह भी पढें : -Kullu News: भुट्टिको में NCDC का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
यह भी पढें : - Mandi News: हिमालय बचाओ जन सम्मेलन: बढ़ती आपदाओं पर गहन चर्चा
यह भी पढें : - HRTC: सुंदरनगर में चरमराई एचआरटीसी बस सेवा, लोकल रूटों पर घंटों इंतजार में यात्री
यह भी पढें : -Kullu News: "देव जगती" से नहीं हुआ था स्की विलेज परियोजना का अंत- हिमालय नीति अभियान
यह भी पढें : Kullu News: सहकारिता के मसीहा स्वर्गीय ठाकुर वेद राम को श्रद्धांजलि | ठाकुर सत्य प्रकाश ने दिलाई निष्ठा की शपथ
यह भी पढें : Shimla Masjid: शिमला की पांच मंजिला मस्जिद पर अदालत का फैसला: वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज
यह भी पढें : सुंदरनगर में ‘द ग्लैमोर सैलून’ का भव्य उद्घाटन | हिमाचली सितारों की रही खास मौजूदगी
यह भी पढेंः- Para Workers: हिमाचल में जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने मांगा सम्मानजनक वेतन

0 Comments