कन्सा खेल ग्राउंड विवाद: एसडीएम बल्ह की बैठक में 12 दिन की निर्माण रोक, डीएवी पर गंभीर आरोप
कन्सा खेल ग्राउंड विवाद पर एसडीएम बल्ह की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक, 12 दिन तक सभी निर्माण कार्य पर रोक
Himachal Today Tv.
बल्ह, 30 नवंबर 2025। कन्सा खेल ग्राउंड और कन्सा खड्ड के पास डीएवी डडौर द्वारा की जा रही डंपिंग व निर्माण गतिविधियों पर उठी आपत्तियों के बाद आज उपमंडलाधिकारी बल्ह सुश्री समृतिक्का नेगी की अध्यक्षता में सभी संबंधित पक्षों की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
स्थानीय लोगों की ओर से खड्ड के प्राकृतिक प्रवाह और खेल मैदान को प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही थी, जिसके चलते स्थिति विवादपूर्ण बन गई थी।
बैठक में माननीय विधायक इंद्र सिंह गांधी, डीएवी के रीजनल मैनेजर गुलेरिया, प्रधानाचार्य प्रशांत शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, किसान सभा अध्यक्ष प्रेम चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता जोगिंदर वालिया, परस राम, दिनेश, डीएसपी बल्ह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा लोकेश कपूर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से तय हुए प्रमुख निर्णय
...विवादित भूमि का तत्काल निरीक्षण और समायोजन
राजस्व विभाग की टीम आज ही मौके पर जाकर खड्ड से सटे क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। साथ ही वर्तमान लीज़ क्षेत्र के नज़दीक ही एक उपयुक्त वैकल्पिक भूमि चिन्हित की जाएगी, ताकि खड्ड के प्राकृतिक प्रवाह में बाधा न आए।
...विद्यालय स्थानांतरण के लिए 5 बीघा भूमि का परीक्षण
यदि आवश्यकता हुई तो डीएवी विद्यालय को स्थानांतरित करने हेतु लगभग 5 बीघा उपयुक्त सरकारी भूमि का परीक्षण किया जाएगा, जिससे विवाद का स्थायी समाधान हो सके।
लीज़ दस्तावेज़ों की नीति अनुसार समीक्षा
मौजूदा लीज़ की कानूनी व प्रशासनिक समीक्षा की जाएगी।
जरूरत पड़ने पर नीति के अनुसार ’’लीज़ में संशोधन या पूरी तरह निरस्तीकरण’’ की कार्रवाई की जा सकती है।
अंतरिम निर्णयः 12 दिनों तक निर्माण कार्य पर रोक
जोगिन्दर वालिया ने जारी बयान में कहा कि डीएवी डडौर और प्रशासन के प्रतिनिधियों के बीच सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया किः-
अगले 12 दिनों तक स्थल पर सभी प्रकार के निर्माण, डंपिंग और अन्य गतिविधियों पर पूर्ण रोक रहेगी’’, ताकि निरीक्षण और समाधान प्रक्रिया बिना दबाव के पूरी की जा सके।
क्या है स्थानीय लोगों के आरोप
पूरे प्रकरण से उपजे विवाद पर क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग ने चिंता जताई है और डीएवी शिक्षण संस्थान जैसी संस्था जो, अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर डेडौर में उच्च शिक्षा के नाम पर सीधे साधे पहाडी ग्रामीणों से किए जा रहे छल के विरोध में उतर आए है। ग्रामीणों ने इस प्रकरण में शामिल कर्मचारी वर्ग और अधिकारियों की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से भेंट करने की तैयारी की है।
आरोप है कि शिक्षा के नाम पर सरकारी जमीन को नाममात्र रेंट पर डीएवी ने लीज बना कर हथिया लिया है। जिसमें क्षेत्र के मैदान सहित खडड भी आवंटित कर डाली है। इसमें ले दे के की प्रथा पर डीएवी प्रबंधन द्वारा मामले में संलिप्त जैनात विभागीय लोगों की भूमिका की जांच और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है। देखना है कि किस स्तर पर जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Read More:
यह भी पढें : - BJP News: कांग्रेस पर हमला: बंद हुई जनसुविधाएं, भाजपा दोबारा शुरू करेगी — राकेश जमवाल
यह भी पढें : - औट टनल फिर बनी हादसे का कारण, स्कूली बच्चों की बस बुलडोजर से टकराई — बड़ा हादसा टला
यह भी पढें : -Kullu News: भुट्टिको में NCDC का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
यह भी पढें : - Mandi News: हिमालय बचाओ जन सम्मेलन: बढ़ती आपदाओं पर गहन चर्चा
यह भी पढें : - HRTC: सुंदरनगर में चरमराई एचआरटीसी बस सेवा, लोकल रूटों पर घंटों इंतजार में यात्री
यह भी पढें : -Kullu News: "देव जगती" से नहीं हुआ था स्की विलेज परियोजना का अंत- हिमालय नीति अभियान
यह भी पढें : Kullu News: सहकारिता के मसीहा स्वर्गीय ठाकुर वेद राम को श्रद्धांजलि | ठाकुर सत्य प्रकाश ने दिलाई निष्ठा की शपथ
यह भी पढें : Shimla Masjid: शिमला की पांच मंजिला मस्जिद पर अदालत का फैसला: वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज
यह भी पढें : सुंदरनगर में ‘द ग्लैमोर सैलून’ का भव्य उद्घाटन | हिमाचली सितारों की रही खास मौजूदगी
यह भी पढेंः- Para Workers: हिमाचल में जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने मांगा सम्मानजनक वेतन

0 Comments