Kullu News: हिमाचल में बढ़ता चिट्टा खतरा, समाज व सरकार को चेतावनी

Kullu News: हिमाचल में बढ़ता चिट्टा खतरा, समाज व सरकार को चेतावनी
वीर कल्याण समिति के अध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर-HimachalTodayTv.
Kullu News: हिमाचल में बढ़ता चिट्टा खतरा, समाज व सरकार को चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में चिट्टा और नशे का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। वीर कल्याण समिति के अध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर ने समाज व सरकार से कठोर कदम उठाने की अपील की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Himachal Today Tv.

बंजार कुल्लू-, हिमाचल टुडे टीवी।

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे को देखते हुए समाज और प्रशासन दोनों के सामने गंभीर चुनौती खड़ी हो चुकी है। वीर कल्याण समिति के अध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश में चिट्टा (हेरोइन), नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की बढ़ती सप्लाई को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि आज जिस तेजी से युवा और युवतियां नशे की चपेट में आ रहे हैं, वह केवल परिवारों के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश के भविष्य के लिए भी बेहद खतरनाक संकेत है। आए दिन अखबारों, टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर यह खबरें सामने आ रही हैं कि कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और अन्य जिलों में पुलिस चिट्टा सप्लाई करने वालों तथा इसे सेवन करने वालों को रंगे हाथों पकड़ रही है।

बलदेव सिंह ठाकुर का कहना है कि यह परिस्थिति अब इतनी गंभीर हो चुकी है कि समाज के सभी जागरूक लोगों को मिलकर नशा कारोबारियों के खिलाफ खुला मोर्चा खोलना पड़ेगा। तभी आने वाली युवा पीढ़ी को इस खतरनाक लत से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसी शांतिप्रिय भूमि पर नशे का जाल फैलना बेहद दुखद और चिंताजनक है।

देवभूमि अब दानव भूमि बनती जा रही है

अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश हमेशा से देवभूमि के नाम से जाना जाता रहा है, लेकिन नशे की लगातार बढ़ती घटनाओं के कारण आज यह छवि धूमिल होती जा रही है। नशे के कारण बढ़ते अपराध, झगड़े, हिंसक घटनाएं और आपराधिक गैंगों का सक्रिय होना प्रदेश के लिए खतरे की घंटी बन चुके हैं।

उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कुल्लू जिले के मोहल्ल गांव और कलहेली में चिट्टा सेवन करते एक युवा को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पूछताछ में उस युवक ने न सिर्फ चिट्टा लेने की बात कबूली, बल्कि उन लोगों के नाम भी बताए जिनसे वह नशा खरीदता था।

अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रदेश को अपनी शांति, प्रकृति और संस्कृति पर गर्व था, वहां आज जन्मदिन की पार्टी में खुलेआम गोली चलने तक की नौबत आ गई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन बेहद चिंताजनक और खेदजनक है तथा समाज को इस दिशा में बहुत गंभीर प्रयास करने होंगे।

मुख्यमंत्री के फैसले की सराहना

नशा व्यापार के खिलाफ सरकार द्वारा लिए जा रहे कठोर कदमों की भी बलदेव सिंह ठाकुर ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा नशा कारोबारियों के खिलाफ लिए गए बड़े निर्णय का प्रदेश की जनता ने खुले दिल से स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि चिट्टा बेचने अथवा बड़े नशा कारोबार में शामिल लोगों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना देने वाले नागरिकों को इनाम दिया जाएगा। इस फैसले को लोगों ने अत्यंत सराहनीय बताया है, क्योंकि इससे नशा बेचने वाले गिरोहों की कमर टूटने की उम्मीद है।

बलदेव सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार जिस तत्परता से नशा समस्या को गंभीरता से ले रही है, वह प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि सुक्खू सरकार नशा मुक्ति अभियान को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाना चाहती है।

पुलिस कर रही है अच्छा काम, लेकिन…

वीर कल्याण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के खिलाफ बहुत मेहनत से काम कर रही है। पुलिस नशा बेचने वाले कई गिरोहों को पकड़ने में सफल भी हुई है, लेकिन कई बार अदालत से जमानत मिलने के बाद आरोपी दोबारा उसी नशा कारोबार में सक्रिय हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और इस बार सरकार व न्याय व्यवस्था को मिलकर ऐसे कठोर प्रावधान लाने चाहिए जिससे नशा बेचने वाले लोग बार-बार जमानत पर बाहर न आ सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल पुलिस के भरोसे नशे के खिलाफ लड़ाई नहीं जीती जा सकती। इसमें सामाजिक संगठनों, पंचायतों, युवाओं और अभिभावकों की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

नशे के खिलाफ जन आंदोलन की जरूरत

बलदेव सिंह ठाकुर का कहना है कि नशा रोकने के लिए एक सामूहिक जन आंदोलन खड़ा करना होगा। जब तक समाज का हर वर्ग नशे के खिलाफ जागरूक नहीं होगा, तब तक इस समस्या को खत्म करना असंभव है।

उन्होंने कहा कि चिट्टा और अन्य नशे की लत से न केवल युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि इससे घर टूट रहे हैं, माता-पिता दुखी हो रहे हैं और समाज में असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है।

अध्यक्ष ने सभी सामाजिक संगठनों को पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि समाज आगे नहीं आया तो आने वाले समय में यह समस्या और भयावह रूप ले सकती है।

सरकार से कठोर कानून बनाने की मांग

बलदेव सिंह ठाकुर ने सरकार से आग्रह किया कि नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए नए कानून बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़कर जेल भेज देती है, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के चलते कुछ ही दिनों में जमानत मिल जाती है और वे दोबारा नशे के कारोबार में लग जाते हैं।

उन्होंने इस व्यवस्था में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि नशा कारोबारियों पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह के अपराध की तरफ जाने की हिम्मत न करे। अध्यक्ष की यह प्रेस विज्ञप्ति हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे को लेकर एक गंभीर चेतावनी है। समाज, सरकार और प्रशासन—तीनों को मिलकर इस संकट से निपटना होगा। यदि आज कदम नहीं उठाए गए तो आने वाली पीढ़ियां चिट्टा और नशीले पदार्थों की गिरफ्त में फंसकर अपना भविष्य खो सकती हैं।...डोला सिंह महंत की रिपोर्ट।  

Read More: ह भी पढें -कन्सा खेल ग्राउंड विवाद: एसडीएम बल्ह की बैठक में 12 दिन की निर्माण रोक, डीएवी पर गंभीर आरोप


Post a Comment

0 Comments