Mandi News: प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों के हित में निरंतर कार्य कर रही
बागवानी मंत्री ने खुराहल में एचपी शिवा परियोजना की गतिविधियों का लिया जायजा-किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए बागवानी क्षेत्र में नए अवसर प्रदान कर रही प्रदेश सरकार- जगत सिंह नेगी
Himachal Today Tv.
मंडी/सुंदरनगर।
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज सुंदरनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुराहल में एचपी शिवा परियोजना से जुड़े नए क्लस्टर खुराहल में चल रही गतिविधियों का गहन जायजा लिया। इस मौके पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बागवानी मंत्री ने बागवानी एवं जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को परियोजना को धरातल पर सफल रूप से कार्यान्वित करने बारे सख्त आदेश दिए। खुराहल में जापानी फल के अंतर्गत लगभग 11 हेक्टेयर क्षेत्र समाहित किया जायगा। सुंदरनगर खंड में वर्तमान में लगभग 83 हेक्टेयर में छ: क्लस्टर में अमरूद, लीची, प्लम, स्वीट ऑरेंज की पैदावार की जा रही है तथा खुराहल के जुड़ने के बाद इनकी संख्या सात हो गई है।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और बागवानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। एचपी शिवा परियोजना किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के साथ-साथ बागवानी के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने एचपी शिवा क्लस्टर चयन प्रक्रिया बारे बताया कि यदि किसान सामूहिक रूप से न्यूनतम 125 बीघा क्षेत्रफल में फलदार पौधों का रोपण करते हैं तो उनके क्षेत्र में भी यह परियोजना लागू की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मंडी जिला में इस परियोजना के तहत 104 क्लस्टर सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं, जिनसे सैंकड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
बागवानी मंत्री ने एचपी शिवा परियोजना का क्रियान्वयन कर रही कंपनी के प्रतिनिधियों को समय पर निर्धारित लक्ष्य पूरा करने और जिला मंडी के शरदकालीन पौधा रोपण क्लस्टरों में तीव्र गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एचपी शिवा परियोजना से किसानों-बागवानों को आय के स्थायी साधन प्राप्त हुए हैं। परियोजना के तहत फलदार पौधों की उन्नत किस्म के पौधे और पूरे क्लस्टर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कंपोजिट फेंसिंग, हर पौधे तक ड्रिप सिस्टम के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। पौधारोपण के लिए जो बेड पर गड्ढे बनाए जाते हैं, उसका कार्य भी कंपनी के माध्यम से विभाग द्वारा करवाया जाता है। समय-समय पर राष्ट्रीय बागवानी विशेषज्ञों द्वारा किसानों का तकनीकी मार्गदर्शन भी किया जाता है।
इस अवसर पर क्लस्टर कमेटी खुराहल के प्रधान राजेंद्र ने बागवानी मंत्री व प्रदेश सरकार का एचपी शिवा परियोजना के सफल संचालन के लिए धन्यवाद किया। अन्य लाभार्थियों ने भी परियोजना के तहत सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार का आभार जताया। एसडीएम अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण, विषय विशेषज्ञ उद्यान डॉ. राजेश शर्मा, सहित अन्य विभागीय अधिकारी व एचपी शिवा परियोजना व विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Read More:
यह भी पढें : - BJP News: कांग्रेस पर हमला: बंद हुई जनसुविधाएं, भाजपा दोबारा शुरू करेगी — राकेश जमवाल
यह भी पढें : - औट टनल फिर बनी हादसे का कारण, स्कूली बच्चों की बस बुलडोजर से टकराई — बड़ा हादसा टला
यह भी पढें : -Kullu News: भुट्टिको में NCDC का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
यह भी पढें : - Mandi News: हिमालय बचाओ जन सम्मेलन: बढ़ती आपदाओं पर गहन चर्चा
यह भी पढें : -Kullu News: "देव जगती" से नहीं हुआ था स्की विलेज परियोजना का अंत- हिमालय नीति अभियान
यह भी पढें : Kullu News: सहकारिता के मसीहा स्वर्गीय ठाकुर वेद राम को श्रद्धांजलि | ठाकुर सत्य प्रकाश ने दिलाई निष्ठा की शपथ
यह भी पढें : Shimla Masjid: शिमला की पांच मंजिला मस्जिद पर अदालत का फैसला: वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज
यह भी पढें : सुंदरनगर में ‘द ग्लैमोर सैलून’ का भव्य उद्घाटन | हिमाचली सितारों की रही खास मौजूदगी
यह भी पढेंः- Para Workers: हिमाचल में जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने मांगा सम्मानजनक वेतन

0 Comments