Mandi News: रोहांडा पंचायत में महिला सुरक्षा की जोरदार गूंज
एसिड पीड़िता ममता के लिए न्याय की मांग तेज, एसिड बिक्री पर रोक की पुकार
Himachal Today Tv.
सुंदरनगर/मंडी।
महिला सुरक्षा और अधिकारों को लेकर रोहांडा पंचायत में आज जमकर आवाज बुलंद हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग, सुंदरनगर के रोहांडा सर्कल द्वारा आयोजित जागरूकता रैली में महिलाओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय समूहों ने एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ सख्त कानून और कार्रवाई की मांग उठाई।
सुंदरनगर महिला एवं बाल विकास विभाग के रोहांडा सर्कल सुपरवाइज़र और कार्यकताओं के सहयोग से पंचायत रोहांडा में महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
सर्कल सुपरवाइज़र नर्वदा शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा बंद करो विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह, मानसिक शोषण और एसिड हमले जैसी गंभीर समस्याओं पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी तथा महिलाओं को अपने अधिकारों और कानूनी सुरक्षा उपायों के बारे में अवगत कराया।
एसिड अटैक पीड़िता ममता के लिए न्याय की मांग
कार्यक्रम के दौरान एसिड हमले की पीड़ित ममता देवी का मामला भी प्रमुखता से उठाया गया। गंभीर रूप से घायल ममता को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
रैली में उपस्थित महिलाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि ममता को जल्द से जल्द न्याय मिलना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़िता को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग उठाई।
-एसिड की खुली बिक्री पर रोक लगाने की मांग
रैली में महिलाओं ने एकजुट होकर कहा कि बाजारों में एसिड की खुलेआम बिक्री घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। इसे रोकना बेहद जरूरी है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से एसिड की अनियंत्रित बिक्री पर तुरंत कार्रवाई, दुकानों की जांच और नियमों के सख्त पालन की मांग की।
-घरेलू हिंसा के खिलाफ एकजुटता
उन्होंने कहा कि शिविर में उपस्थित महिलाओं ने घरेलू हिंसा के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई और कहा कि समाज को आगे आकर पीड़ित महिलाओं का समर्थन करना चाहिए।
कार्यक्रम में कार्यकर्ता लता देवी, बैहली से भुतेश्वरी, खनड से निशा देवी, थमाडी गीता देवी, बलग अछरी देवी, कमांद की मोहनी देवी, कलाउं की मीरा देवी, बरोट से सरला देवी, घीडी से सुमित्रा देवी सहित महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय महिलाओं ने भी भाग लिया।
Mandi Acid Attack: हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुए तेजाब कांड की पीड़िता ममता अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रही है. जब पति ने उस पर तेजाब से हमला किया, उससे पहले फेसबुक पर कई दिन से ममता वीडियो डाल रही थी. उन वीडियो में उसने पति की हरकतें बयां की थीं, जिनसे वो परेशान थी. मंडी जिले से रविवार को दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी. यहां एक शख्स ने अपनी बीवी पर तेजाब से हमला कर उसे छत से धक्का दे दिया था. महिला को आनन-फानन में जोनल अस्पताल में ले जाया गया. मगर उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. अभी वो जिंदगी की जंग लड़ रही है. वहीं, पति को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जो कि आज खत्म हो रही है.
ये केस ऐसा है, जिसमें कई लोग महिला का समर्थन कर रहे हैं तो कई उसके पति का. दरअसल, महिला फेसबुक पर काफी एक्टिव रहती थी. उसके फेसबुक पर हजारों फॉलोअर्स हैं. शनिवार 6 बजे पति ने उस पर तेजाब से हमला किया था. मगर उससे पहले से ही वो अपने पति को लेकर कई ऐसे वीडियो फेसबुक पर डाल रही थी, जो दर्शाते हैं कि वो काफी परेशान थी.
उसने पति से लड़ाई का भी एक वीडियो डाला था. इसमें कहा था कि उसके पिता का देहांत हो चुका है. पति न तो उसके भाई-भाभी को घर आने देता है और न ही किसी अन्य रिश्तेदारों को. जो भी घर आता है वो उनके वीडियो बनाने लगता है. महिला ने जो वीडियो शेयर किए हैं, उनमें भी पति घर आए मेहमानों से सवाल-जवाब करता दिखा. जैसे- आप इसे कब से जानते हैं. और आप हमारे घर क्यों आते हैं. इस तरह के न जाने कितने सवाल वो पूछ रहा था.
मामला सैण मोहल्ले का है. पीड़ित महिला का नाम ममता है. ममता ने इसके इतर भी कई ऐसे पोस्ट डाले हैं, जिनसे प्रतीत होता है कि वो पति से काफी समय से परेशान थी. ममता ने एक वीडियो में ये भी कहा था कि शादी को 25 साल हो गए हैं. मगर पति नंद लाल की ऐसी हरकतें जारी हैं. मैं तो बस अपने बच्चों के लिए जी रही हूं. खासकर अपनी बेटी के लिए. ममता ने कहा कि हमले वाले दिन पहले भी कुछ पोस्ट शेयर किए था. इनमें लिखा था- कुछ लोग लोमड़ी की तरह चालाक होते हैं. साथ रहते भी हैं और जल भी रहे होते हैं. रिश्ता भी निभा रहे होते हैं और दुश्मनी भी सामने रखते हैं.
ममता के वीडियो में और क्या-क्या?
एक अन्य वीडियो में कहा- जिस तरह एक आदमी को तेज जुबान और जवाब देने वाली औरत पसंद नहीं होती. उसी तरह औरत को गाली देने वाला और बेइज्जती करने वाला आदमी पसंद नहीं होता. ममता के पोस्ट पर कई लोगों ने इस तेजाब कांड के बाद भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने ममता का समर्थन किया है तो कुछ ने ममता के पति का साथ दिया है. लोगों का कहना है कि महिला पति से झगड़ती थी. पति की बात नहीं मानती थी. कुछ लोग जो पति को जानते हैं, उनका भी यही कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुननी चाहिए. एक तरफा बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए. खैर इस मामले में आगे क्या होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
तीन साल पहले खरीदा था तेजाब
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार शाम 6 बजे की है. चाय की दुकान चलाने वाले पति नंद लाल ने अपनी पत्नी ममता पर तेजाब फेंककर उसे छत से धक्का दे दिया. महिला का चेहरा, पीठ और शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. साथ ही ये भी पता चला है कि तीन साल पहले पति नंद लाल ने तेजाब खरीदा था और घर पर ही रखा था. बर्तन साफ करने के लिए तीन साल पहले पति तेजाब लाया था और घटना वाले दिन पानी के जग में तेजाब भरा और फिर मुंह पर फेंका. फिर छत से धक्का दे दिया. ममता ने वीडियो में बताया था कि मारपीट को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है.
Read More:
यह भी पढें : - सुरक्षित हिमाचल की माँग तेज: मंडी में दो दिवसीय बैठक में जन संगठनों की बड़ी आवाज़
यह भी पढें : -Kullu News: भुट्टिको में NCDC का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
यह भी पढें : - मंडी में महिला पर तेजाब से हमला: हालत गंभीर
यह भी पढें : - HRTC: सुंदरनगर में चरमराई एचआरटीसी बस सेवा, लोकल रूटों पर घंटों इंतजार में यात्री
यह भी पढें : -Kullu News: "देव जगती" से नहीं हुआ था स्की विलेज परियोजना का अंत- हिमालय नीति अभियान
यह भी पढें : Kullu News: सहकारिता के मसीहा स्वर्गीय ठाकुर वेद राम को श्रद्धांजलि | ठाकुर सत्य प्रकाश ने दिलाई निष्ठा की शपथ
यह भी पढें : Shimla Masjid: शिमला की पांच मंजिला मस्जिद पर अदालत का फैसला: वक्फ बोर्ड की याचिका खारिज
यह भी पढें : सुंदरनगर में ‘द ग्लैमोर सैलून’ का भव्य उद्घाटन | हिमाचली सितारों की रही खास मौजूदगी
यह भी पढेंः- Para Workers: हिमाचल में जल शक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने मांगा सम्मानजनक वेतन
यह भी पढें :-- KVK Sundernagar: किसानों के लिए कृषि एवं पशुपालन संबंधी सुझाव
यह भी पढें :-- CM Sukhu: सुख सरकार का ‘व्यवस्था परिवर्तन’ निकला सिर्फ सैलरी परिवर्तन
यह भी पढें :-- Mandi News: अवैध कब्जों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सराहनीय: चमन राही

0 Comments