Mandi News: सुंदरनगर जवाहर पार्क में व्यापार मेला रद्द, सियासी विवाद तेज

Mandi News: सुंदरनगर जवाहर पार्क में व्यापार मेला रद्द, सियासी विवाद तेज

 Mandi News: सुंदरनगर जवाहर पार्क में व्यापार मेला रद्द, सियासी विवाद तेज

सुंदरनगर जवाहर पार्क में व्यापार मेला रद्द, सियासी टकराव तेज
सुंदरनगर जवाहर पार्क से मेला हटाने पर खेल हो गया 
सुंदरनगर के विधायक और पूर्व विधायक भडके  
नगर परिषद मेला आयोजक के वापिस करेगी पैसे

Himachal Today Tv.

सुंदरनगर/ मंडी। 

सुंदरनगर के जवाहर पार्क में प्रस्तावित व्यापार मेला शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया गया है। इस फैसले ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है। मेला हटाने पर स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल और पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर आमने-सामने आ गए हैं।अब नगर परिषद मेला आयोजक के पैसे वापिस करेगी। सुंदरनगर जवाहर पार्क में आयोजित किया जा रहे व्यापार मेले को हटाने के आदेश हो गए है। 

अचानक बुलाई गई बैठक में हुआ फैसला

नगर परिषद के भाजपा समर्थित पार्षदों की अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में अचानक एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस के पार्षद नदारद रहे, कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार भी मौजूद नहीं थे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और एकमत से जवाहर पार्क में लगने वाले मेले का रद्द कर दिया है। इस संबंध में नगर परिषद को मेला लगाने के लिए पैसे वापस करने होंगे। अब देखना होगा कि मेला आयोजक अपना सामान समेट लेगे या इस के विरोध में काई कानूनी कार्रवाई करेंगे। 

इधर विधायक राकेश जम्वाल ने व्यापारी को उनके हित में कार्य करने का भरोसा दिया और इसे प्रशासन व कांग्रेस का निर्णय जाहिर किया है। 

पूर्व विधायक का पलटवार—“राजनीतिक ड्रामा” बताया

उधर, कांग्रेस के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने भी बयान जारी कर इसके भाजपा का कारनामा करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद के चेयरमैन और पार्षद भाजपा के है, और हाउस में बिना पास किए ही व्यापार मेला लगाने कर निर्णय लिया और स्वयं ही विरोध कर राजनीतिक डामा कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस मेले को लगाने के लिए जिम्मेदार नगर परिषद के अध्यक्ष को व्यापारी वर्ग से माफी मांगनी चाहिएं।  

फिलहाल इस सियासी खेल कर सूत्रधार कौन है साफ नहीं हुआ है। लेकिन मेले के विरोध में विधायक राकेश जम्वाल ने विधानसभा में भी सरकार से सवाल किए थे । जबकि इस दौरान सुंदरनगर में नगर परिषद व्यापारी वर्ग जवाहर पार्क से मेला नहीं लगाने की मांग की खुलकर विरोध कर मेला आयोजक से कमाई के नाम पर लाखों की रकम ले चुके थे। 

व्यापारियों का विरोध—दुकानें दो घंटे बंद

शनिवार को वही सुंदरनगर व्यापार मंडल ने प्रातः दस बजे से 12 बजे तक दुकानें बंद कर जवाहर पार्क में मेला लगाने के विरोध में महाराणा प्रताप चौक से नगर परिषद कार्यालय तक प्रदर्शन किया। जहां विधायक राकेश जमवाल ने व्यापार मंडल को मेला बंद करने का भरोसा दिया। जिसके उपरांत नगर परिषद के अधिकारी ने एसडीएम सुंदरनगर को जानकारी दी। 

झूले और दुकानें तैयार, मेला शुरू होने ही वाला था

सुंदर नगर में हर वर्ष के तरह इस बार भी जवाहर पार्क में व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा था। नगर परिषद द्वारा आय के चक्कर में शहर के व्यापारियों के हित दरकिनार कर मेला लगाने की मंजूरी देती रही है। इस बार भी मेला के आयोजन किया जा रहा था। नगर परिषद  को प्रस्तावित रेंट के रूप में फीस भी जमा कर दी गई थी। यही नहीं मेला स्थल जवाहर पार्क में झूले और दुकानें आदि सज ने लगी थी और मेला लगभग एक दो दिन में शुरू ही होने वाला था। 

एसडीएम के निर्देश पर कार्रवाई

इस संबंध में नगर परिषद के डीएम और नोडल अधिकारी बलबीर सोनी ने कहा कि एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी के दिशा निर्देश पर जवाहर पार्क में लगने वाला यह व्यापार मेला रद्द किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस संबंध में आगामी औपचारिकता शुरू कर दी गई है। 

Read More: 

Read More: ह भी पढें -कन्सा खेल ग्राउंड विवाद: एसडीएम बल्ह की बैठक में 12 दिन की निर्माण रोक, डीएवी पर गंभीर आरोप


Post a Comment

0 Comments