Mandi News: जयराम ठाकुर का सरकार पर बड़ा हमला: पेंशनर्स उपेक्षित, माफिया बेखौफ

Mandi News: जयराम ठाकुर का सरकार पर बड़ा हमला: पेंशनर्स उपेक्षित, माफिया बेखौफ

Mandi News: जयराम ठाकुर का सरकार पर बड़ा हमला: पेंशनर्स उपेक्षित, माफिया बेखौफ

जयराम ठाकुर ने पेंशनर्स की उपेक्षा, अवैध खनन व माफिया गतिविधियों पर सरकार को घेरा। वंदे मातरम बहस, बीजेपी जॉइनिंग और बीआरओ परियोजनाओं पर भी बयान।

Himachal Today Tv.

मंडी।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश के पेंशनर्स पिछले तीन साल से केवल झूठे आश्वासन सुन रहे हैं, लेकिन उन्हें वास्तविक राहत अब तक नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार न तो समय पर पेंशन दे पा रही है और न ही इलाज व दवाइयों के लिए एक भी पैसा जारी किया गया है, जिससे बुजुर्गों का जीवन खतरे में पड़ रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पेंशनर्स लगातार धरने–प्रदर्शन कर रहे हैं, धर्मशाला में विशाल रैली भी हुई, लेकिन सरकार ने जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पेंशनर्स की समस्याएं बेहद गंभीर हैं, इसलिए उनका तत्काल समाधान किया जाए।

उन्होंने कहा—“जिन लोगों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय प्रदेश सेवा में लगाया, आज उन्हीं के साथ भेदभाव होना दुखद है।”

अवैध खनन और माफिया पर बड़ा आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में बढ़ रहे अवैध खनन, माफिया संघर्ष और ध्वस्त होती कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अवैध खनन से जुड़े मामलों में शुरुआत से ही राजनीतिक नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार सिर्फ दूर से तमाशा देख रही है।

उन्होंने कहा कि अतीत में भी बड़े नेताओं की बेबसी जगजाहिर हुई थी, जब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग खुले मंच से उठी। इससे साफ है कि माफियाओं को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपराधियों, माफिया गतिविधियों और बढ़ते ‘गन कल्चर’ पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

महादेव के डॉ. संजय भाजपा में शामिल

मंडी के महादेव निवासी डॉ. संजय कुमार भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। डॉ. संजय वर्तमान में पच्चीसी खेल महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश डॉजबॉल संघ के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि उनका परिवार Congress पृष्ठभूमि से रहा है, लेकिन भाजपा की विचारधारा ने उन्हें आकर्षित किया।

लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना

जयराम ठाकुर ने संसद में ‘वंदे मातरम’ पर हुए विमर्श के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता आंदोलन में इसकी भूमिका को बेहद गरिमा से प्रस्तुत किया। उन्होंने सरोजिनी बोस के उस संकल्प का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने वंदे मातरम पर लगे प्रतिबंध के विरोध में चूड़ियाँ न पहनने की प्रतिज्ञा की थी। जयराम ठाकुर ने कहा कि वंदे मातरम का सम्मान किसी दल की राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र की पहचान का विषय है।

बीआरओ परियोजनाओं के लिए केंद्र का आभार

जयराम ठाकुर ने हिमाचल और देशभर में बीआरओ द्वारा निर्मित 121 रणनीतिक परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।

हिमाचल के लिए जिन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ, उनमें 70 मीटर शोगटोंग ब्रिज-जिंगजिंगबर में दो मल्टी-सेल बॉक्स ब्रिज- 60 मीटर यूनम ब्रिज- श्योक टनल शामिल हैं- उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से सीमा क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और सामरिक क्षमता में बड़ी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बीआरओ के इंजीनियरों और अधिकारियों को कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में काम पूरा करने के लिए बधाई दी।

Read More: 

ह भी पढें Mandi News: सुंदरनगर जवाहर पार्क में व्यापार मेला रद्द, सियासी विवाद तेज

ह भी पढें -कन्सा खेल ग्राउंड विवाद: एसडीएम बल्ह की बैठक में 12 दिन की निर्माण रोक, डीएवी पर गंभीर आरोप


Post a Comment

0 Comments