Mandi News: हिमाचल डेंटल कॉलेज में व्हाइट कोट सेरेमनी: 29 एमडीएस व 60 बीडीएस ने ली शपथ
29 एमडीएस व 60 बीडीएस को दिलाई शपथ
दंत चिकित्सा पेशे की गरिमा, नैतिकता और सेवाभावना
सुंदरनगर/मंडी। हिमाचल डेंटल कॉलेज में सोमवार को एमडीएस व बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए प्रतिष्ठित व्हाइट कोट सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। सेरेमनी के दौरान कुल 29 एमडीएस व 60 बीडीएस छात्रों को दंत चिकित्सा पेशे की गरिमा, नैतिकता और सेवा-भावना को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
इस गरिमामय अवसर पर डॉ. कार्तिकेयन गोकुलाचंद्रन (आई.पी.एस.) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में कॉलेज के माननीय निदेशक डॉ. अनिल सिंगला, प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह, तथा उप-प्राचार्य डॉ. देवेंद्र शर्मा की उपस्थिति समस्त फैकल्टी के साथ रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कार्तिकेयन ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्रों को समाज में सकारात्मक और प्रभावशाली योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज की सेवा का माध्यम है।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य, डॉक्टर बलजीत सिंह ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा, विभिन्न विषयों, विभागों और दंत चिकित्सा की विशेषताओं से अवगत कराया गया।
छात्रों को उनके पांच वर्षीय बीडीएस पाठ्यक्रम के अनुशासन, अध्ययन पद्धति, और प्रोफेशनल ग्रोथ से जुड़े महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी प्रदान किए गए। पूरे कार्यक्रम ने छात्रों में उत्साह, जिम्मेदारी और दंत चिकित्सा के प्रति समर्पण की नई ऊर्जा का संचार किया। कॉलेज में हर वर्ष आयोजित की जाने वाली यह परंपरागत व्हाइट कोट सेरेमनी नए छात्रों को उनके भविष्य के दायित्वों से परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण मंच है।
कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉक्टर राजीब बिस्वास, डॉक्टर लिज़ा सचदेवा, डॉक्टर तम्मना शर्मा, डॉक्टर लिपिकांक्षा, डॉक्टर पंकज धीमान, डॉ आकाश अग्निहोत्री व बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों योगदान रहा।
Read More:
यह भी पढें : -कन्सा खेल ग्राउंड विवाद: एसडीएम बल्ह की बैठक में 12 दिन की निर्माण रोक, डीएवी पर गंभीर आरोप
यह भी पढें : - BJP News: कांग्रेस पर हमला: बंद हुई जनसुविधाएं, भाजपा दोबारा शुरू करेगी — राकेश जमवाल
यह भी पढें : - औट टनल फिर बनी हादसे का कारण, स्कूली बच्चों की बस बुलडोजर से टकराई — बड़ा हादसा टला
यह भी पढें : -Kullu News: भुट्टिको में NCDC का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न
यह भी पढें : - Mandi News: हिमालय बचाओ जन सम्मेलन: बढ़ती आपदाओं पर गहन चर्चा
.jpg)
0 Comments